यूपी में AI से हुआ कृषि क्षेत्र में क्रांतिकारी परिवर्तन, जानें योगी राज में कैसे बदल रही किसानों की तकदीर

यूपी में AI से हुआ कृषि क्षेत्र में क्रांतिकारी परिवर्तन, जानें योगी राज में कैसे बदल रही किसानों की तकदीर

UP News: उत्तर प्रदेश ही वह राज्य है जहां भारत का पहला एआई-अग्मेंटेड बहुविषयक विश्वविद्यालय उन्नाव में स्थापित किया जा रहा है. यह संस्थान छात्रों को एआई, रोबोटिक्स, डेटा साइंस तथा साइबर सुरक्षा जैसी अत्याधुनिक तकनीकों का प्रशिक्षण देगा.

Advertisement
यूपी में AI से हुआ कृषि क्षेत्र में क्रांतिकारी परिवर्तन, जानें योगी राज में कैसे बदल रही किसानों की तकदीरउत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Image- Social Media)

योगी आदित्यनाथ सरकार ने आधुनिक तकनीक के जरिए ग्रामीण समाज को सशक्त बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया है. जहां नवाचार और सहयोग की भावना को प्रोत्साहन देते हुए पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर उत्तर प्रदेश भारत के पहले एआई आधारित शासन प्रणाली को आत्मसात करने का केंद्र बन रहा है, जिसे विश्व बैंक–गूगल साझेदारी के तहत शुरू किया गया. इस ऐतिहासिक पहल से किसानों में क्रांतिकारी परिवर्तन आ रहा है. 

इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर

चाहें वह नगरीय प्रबंधन हो, शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि या सांस्कृतिक आयोजन, प्रदेश के प्रमुख नगरों में स्थापित इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर (ICCC) स्मार्ट गवर्नेंस की रीढ़ बन चुके हैं. ये केंद्र एआई-संचालित विश्लेषण के माध्यम से यातायात प्रबंधन, सुरक्षा निगरानी और आपातकालीन स्थितियों में त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित कर रहे हैं. इस तकनीकी एकीकरण से नगरीय जीवन अधिक सुव्यवस्थित, सुरक्षित और नागरिक-अनुकूल बन गया है.

उन्नाव बनेगा अत्याधुनिक तकनीकों के प्रशिक्षण का केंद्र

बता दें कि उत्तर प्रदेश ही वह राज्य है जहां भारत का पहला एआई-अग्मेंटेड बहुविषयक विश्वविद्यालय उन्नाव में स्थापित किया जा रहा है. यह संस्थान छात्रों को एआई, रोबोटिक्स, डेटा साइंस तथा साइबर सुरक्षा जैसी अत्याधुनिक तकनीकों का प्रशिक्षण देगा. साथ ही, यह प्रदेश में चिकित्सा, कृषि और प्रबंधन जैसे विविध विषयों से भी जोड़कर एक भविष्य-उन्मुख कार्यबल तैयार करने का माध्यम बनेगा.

शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों के लिए काफी फायदेमंद

उल्लेखनीय है कि स्वास्थ्य क्षेत्र में भी एआई ने उपचार की दिशा ही बदल दी है. राज्य के प्रमुख अस्पतालों में रोबोटिक सर्जरी के माध्यम से शल्य-चिकित्सा अब अधिक सटीक और सुरक्षित हो गई है. एआई-आधारित डायग्नोस्टिक उपकरणों से रोगों की प्रारंभिक पहचान संभव हो रही है, जिससे प्रदेश के शहरी व ग्रामीण अंचल में नागरिकों को समय पर और प्रभावी स्वास्थ्य सेवाएं प्राप्त हो रही हैं.

एआई साबित हो रहा किसानों का सच्चा सहायक 

कृषि क्षेत्र में एआई आज किसानों का सच्चा सहायक सिद्ध हो रहा है. एआई-संचालित ड्रोन फसलों के स्वास्थ्य की निगरानी करते हैं, सिंचाई की आवश्यकता का आकलन करते हैं और कीटनाशकों के उपयोग को न्यूनतम रखते हैं। इन स्मार्ट कृषि तकनीकों से न केवल उत्पादन में वृद्धि हुई है, बल्कि कृषि को टिकाऊ और पर्यावरण-अनुकूल स्वरूप भी प्राप्त हुआ है.

छोटे किसानों का बढ़ा आत्मविश्वास

इससे छोटे किसानों को वैज्ञानिक खेती अपनाने का नया आत्मविश्वास मिला है. वहीं नगरों से लेकर ग्रामों तक, कक्षाओं से लेकर अस्पतालों तक, उत्तर प्रदेश एआई-आधारित शासन की एक नई परिभाषा रच रहा है. शासन के प्रत्येक क्षेत्र में कृत्रिम बुद्धिमत्ता को समाहित कर राज्य न केवल भविष्य का स्वागत कर रहा है, बल्कि नवाचार, दक्षता और नागरिक-केंद्रित शासन के वैश्विक मानक स्थापित कर रहा है.

ये भी पढे़ं-

Kheti Ki Tips: गेहूं-मक्का की बुवाई का चल रहा है बेस्‍ट समय, किसान न करें देरी, जानेें कैसे मिलेगी ज्‍यादा पैदावार

PM-Kisan Scheme: 21वीं किस्त का इंतजार कब तक? इन किसानों के खाते में आएंगे एकमुश्त 4000 रुपये

POST A COMMENT