कृषि क्षेत्र की दिशा बदलेंगे AgriSURE Fund और एग्री निवेश पोर्टल, किसान और कारोबारी को ऐसे मिलेगी मदद

कृषि क्षेत्र की दिशा बदलेंगे AgriSURE Fund और एग्री निवेश पोर्टल, किसान और कारोबारी को ऐसे मिलेगी मदद

AgriSURE स्टार्टअप्स और ग्रामीण उद्यमों के लिए उन्नत तकनीक के लिए फंड मुहैया कराएगा और खेती में सुधार करने में मदद करेगा. जबकि, कृषि निवेश पोर्टल के जरिए किसानों और निवेशकों को एक आसान और सुलभ मंच पर लाया जाएगा. कारोबारी ग्रामीण, कृषि कार्यों में निवेश कर सकेंगे.

Advertisement
कृषि क्षेत्र की दिशा बदलेंगे AgriSURE Fund और एग्री निवेश पोर्टल, किसान और कारोबारी को ऐसे मिलेगी मदद कृषि मंत्रालय और नाबार्ड AgriSURE और एग्री निवेश पोर्टल लेकर आ रहे हैं.

देश के कृषि इंफ्रास्ट्रक्चर को विकसित करने और खेती-किसानों को विस्तार देने के लिए केंद्र सरकार प्रयासरत है. इसी दिशा में कृषि मंत्रालय और नाबार्ड AgriSURE और एग्री निवेश पोर्टल लेकर आ रहे हैं. AgriSURE स्टार्टअप्स और ग्रामीण उद्यमों के लिए उन्नत तकनीक के लिए फंड मुहैया कराएगा और खेती में सुधार करने में मदद करेगा. जबकि, कृषि निवेश पोर्टल के जरिए किसानों और निवेशकों को एक आसान और सुलभ मंच पर लाया जाएगा. कारोबारी ग्रामीण, कृषि कार्यों में निवेश कर सकेंगे. इन दोनों पहलों से किसान और कृषि कार्यों से जुड़े लोगों को लाभ पहुंचेगा. 

केंद्र सरकार कृषि कार्यों में तेजी लाने और इसे बढ़ाने के लिए नई पहल और टेक्नोलॉजी पर जोर दे रही है. इसीलिए केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान मंगलवार 3 सितंबर को  AgriSURE फंड और कृषि निवेश पोर्टल को लॉन्च करेंगे. इससे पहले पीएम मोदी के मन की बात कार्यक्रम की तरह ही किसान की बात कार्यक्रम शुरू करने की घोषणा कर चुके हैं. जबकि, किसानों की दलहन फसलों की 100 फीसदी खरीद एमएसपी पर करने के लिए ई-समृद्धि पोर्टल को लाया गया है. 

क्या है कृषि निवेश पोर्टल 

कृषि निवेश पोर्टल भारत के कृषि क्षेत्र में निवेश को प्रोत्साहित करने के लिए एक नई पहल है. इस पोर्टल का उद्देश्य किसानों और निवेशकों को एक आसान एवं सुलभ मंच पर लाया जाए, जिससे वे एक दूसरे से जुड़ सकें और कृषि क्षेत्र में सामूहिक प्रयास से विकास कर सकें. यह पोर्टल उन सभी निवेशकों के लिए वन-स्टॉप समाधान है जो भारत में कृषि, सहकारिता एवं किसान कल्याण विभाग में निवेश करना चाहते हैं. 

  1. कृषि निवेशकों के लिए विभिन्न सरकारी योजनाओं से लाभ उठाने के लिए वन-स्टॉप पोर्टल है.
  2. भारत के कृषि क्षेत्र में निवेश को बढ़ावा देना और कृषि के सभी उपक्षेत्रों की क्षमता का इस्तेमाल करना है.
  3. निवेशकों को विभिन्न कृषि योजनाओं, सब्सिडी और निवेश के अवसरों की सटीक जानकारी एक ही स्थान पर मिलती है.
  4. राज्य और केंद्र सरकार द्वारा दी गई योजनाओं, नीतियों और प्रोत्साहनों के साथ निवेशकों और कंपनियों को सपोर्ट देना है. 
  5. कृषि क्षेत्र में निवेश को बढ़ावा देने के लिए निवेशकों को प्रोत्साहित किया जाता है, जिससे कृषि विकास में तेजी आती है.
  6. भारत में उपलब्ध प्रमुख बुनियादी ढांचे के बारे में निवेशकों को मार्गदर्शन और सहायता करना है.

AgriSURE फंड क्या है

केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय के अनुसार AgriSURE फंड कृषि क्षेत्र की समृद्धि और सशक्तिकरण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा. AgriSURE फंड ने कृषि क्षेत्र में एक नई दिशा प्रदान की है, खासकर स्टार्टअप्स और ग्रामीण उद्यमों के लिए जो इनोवेशन और मॉडर्न तकनीक के माध्यम से खेती में सुधार करना चाहते हैं. यह फंड मॉडर्न उपकरणों, ट्रेनिंग और बाजार तक पहुंच जैसी सुविधाओं के साथ किसानों और उद्यमियों की मदद करता है.

  1. वित्तीय सहायता - AgriSURE फंड किसानों को लोन और अन्य वित्तीय सहायता उपलब्ध कराता है.
  2. प्रौद्योगिकी समर्थन- मॉडर्न कृषि तकनीक और उपकरणों की जानकारी उपलब्ध कराता है.
  3. मार्केटिंग और नेटवर्किंग - किसानों को मार्केटिंग रणनीतियों, बाजार की मांग और नेटवर्किंग के अवसर देता है.
  4. कृषि परामर्श - फसल प्रबंधन, मिट्टी की जांच और पोषक तत्वों के इस्तेमाल पर सलाह देता है. 
  5. शिक्षा और प्रशिक्षण - किसानों को नए कृषि कौशल और तकनीकों पर प्रशिक्षण देता है.

ये भी पढ़ें - 

TAGS:
POST A COMMENT