कृषि क्षेत्र में काम करने वाले स्टार्टअप पोषण (Poshn) ने एक नया ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म लॉन्च किया है जहां खरीदार और विक्रेता खेती-किसानी से जुड़े प्रोडक्ट को खरीद और बेच सकेंगे. यह ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म पूरी तरह से खेती से जुड़े प्रोडक्ट के बिजनेस के लिए है. मान लें कोई किसान अपनी सब्जी या कोई और प्रोडक्ट ऑनलाइन बेचना चाहता है, तो वह इस प्लेटफॉर्म की मदद से यह काम आसानी से कर सकता है. इसी प्लेटफॉर्म पर उस किसान को आसानी से खरीदार भी मिल जाएंगे. हालांकि इस नए ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म पर होलसेल प्रोडक्ट की ही बिक्री हो सकेगी. स्टार्टअप पोषण अपने ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म पर तीन लाख होलसेल विक्रेताओं को जोड़ने की तैयारी में है. कंपनी के मुताबिक, अगले 12 महीने में तीन लाख विक्रेताओं को इस प्लेटफॉर्म से जोड़ दिया जाएगा. इस ऑनलाइन प्लेटफॉर्म को पोषण न्यूक्लियस नाम दिया गया है.
अभी इस ऑनलाइन ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म का पायलट स्टेज चल रहा है जिसमें 300 विक्रेता जुड़ गए हैं. इस प्लेटफॉर्म पर सप्लायर के तौर पर फूड प्रोसेसिंग और खेती-किसानी के प्रोडक्ट की प्रोसेसिंग करने वाले किसान हैं जबकि खरीदार होलसेल का बिजनेस करने वाले व्यापारी हैं. ये होलसेल व्यापारी किसानों से सीधा अपनी पसंद का प्रोडक्ट खरीद सकेंगे.
ये भी पढ़ें: Top 3 Mahindra Tractors: महिंद्रा का पावर ट्रैक्टर कम खर्च में देगा ज्यादा बचत, जानिए क्या है इसकी खासियत
पोषण स्टार्टअप के को-फाउंडर शशांक सिंह 'बिजनेसलाइन' से कहते हैं, नया ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म ऐसी टेक्नोलॉजी है जिसमें बहुत भारी-भरकम इनवेंटरी यानी कि किसी तरह के गोदाम की जरूरत नहीं होगी. इनवेंटरी की जरूरत नहीं होने से पोषण कंपनी अपना दायरा और काम और अधिक बढ़ाएगी. इसमें अधिक से अधिक क्षेत्र और खाद्य सामानों को शामिल किया जाएगा.
ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म पोषण न्यूक्लियस में सबसे एडवांस टेक्नोलॉजी शामिल की गई है जो मशीन लर्निंग मॉडल पर आधारित है. यह ऐसा मॉडल है जो विक्रेता और खरीदार की मांग को बेहद कम समय में पूरा करता है. यह ऐसा मॉडल है जहां कोई विक्रेता अपनी उपजों को कम से कम समय में किसी खरीदार को ऑनलाइन बेच सकता है. इसकी खास बात ये है कि जैसे ही होलसेल खरीदार अपनी डिमांड रखता है, उसे कम से कम समय में सप्लायर के जरिये डिलीवरी दे दी जाती है.
ये भी पढ़ें: Potato App: आलू के किसानों के लिए काम की खबर, ये कंपनी लॉन्च करेगी क्रॉप इंटेलिजेंस ऐप, ऐसे मिलेगा फायदा
नए जमाने में खेती-किसानी से जुड़े प्रोडक्ट के बिजनेस में ऑनलाइन ट्रेडिंग का चलन तेजी से बढ़ रहा है. इससे किसान और खरीदार दोनों को फायदा हो रहा है. किसान जहां अपने प्रोसेस्ड खाद्य सामानों को बेचने के लिए ऑनलाइन खरीदार आसानी से पा लेते हैं, वहीं खरीदारों को आसानी से विक्रेता भी मिल जाते हैं. ऑनलाइन ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म इन दोनों को जोड़ने वाली कड़ी का काम करता है. ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म की मदद से कम से कम समय में खरीदार को डिलीवरी भेज दी जाती है.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today