scorecardresearch
Lok Sabha Election 2024: बिहार के इन जिलों में शाम 6 बजे तक होगी वोटिंग, गर्मी को देखते हुए लिया फैसला

Lok Sabha Election 2024: बिहार के इन जिलों में शाम 6 बजे तक होगी वोटिंग, गर्मी को देखते हुए लिया फैसला

26 अप्रैल को लोकसभा चुनावों के मतदान का दूसरा चरण है. तापमान में लगातार इजाफा और गर्मी के मौसम में मतदाताओं की सुविधा के लिए बिहार के कई जिलों में मतदान का समय बढ़ा दिया गया है. ताजा जानकारी के अनुसार बिहार के बांका, मधेपुरा, खगड़िया और मुंगेर संसदीय क्षेत्रों के कई मतदान केंद्रों पर मतदान का समय शाम 6 बजे तक बढ़ा दिया गया है. बिहार के कई हिस्‍सों में तापमान 40 डिग्री के करीब पहुंच गया है.

advertisement
26 अप्रैल को है दूसरे राउंड की वोटिंग 26 अप्रैल को है दूसरे राउंड की वोटिंग

26 अप्रैल को लोकसभा चुनावों के मतदान का दूसरा चरण है. तापमान में लगातार इजाफा और गर्मी के मौसम में मतदाताओं की सुविधा के लिए बिहार के कई जिलों में मतदान का समय बढ़ा दिया गया है. ताजा जानकारी के अनुसार बिहार के बांका, मधेपुरा, खगड़िया और मुंगेर संसदीय क्षेत्रों के कई मतदान केंद्रों पर मतदान का समय शाम 6 बजे तक बढ़ा दिया गया है. बिहार के कई हिस्‍सों में तापमान 40 डिग्री के करीब पहुंच गया है. 

दूसरे चरण के मतदान की खास बातें 

  • 16 लाख से अधिक मतदान अधिकारी 1.67 लाख मतदान केंद्रों पर 15.88 करोड़ से अधिक मतदाताओं का स्वागत करेंगे. 
  • मतदाताओं में 8.08 करोड़ पुरुष, 7.8 करोड़ महिला और 5929 थर्ड जेंडर वोटर हैं. 
  • पहली बार वोट देने वाले मतदाताओं की संख्‍या 34.8 लाख है. 
  • इसके अलावा 3.28 करोड़ मतदाताओं की उम्र 20-29 वर्ष है. 
  • कुल 1202 उम्मीदवार मैदान में हैं. इनमें से 1098 पुरुष, 102 महिलाएं और 2 उम्‍मीदवार थर्ड जेंडर के हैं. 
  • दूसरे चरण के लिए 85 साल और इससे ज्‍यादा की आयु के 14.78 लाख से ज्‍यादा मतदाता हैं. जबकि 100 साल से ऊपर के 42,226 मतदाता और 14.7 लाख PwD मतदाता पंजीकृत हैं, जिन्हें घर से वोट देने का विकल्‍प प्रदान किया गया है. गौरतलब है कि वैकल्पिक होम वोटिंग सुविधा को पहले से ही जबरदस्त सराहना और प्रतिक्रिया मिल रही है. 
  • मतदान और सुरक्षा कर्मियों को लाने-ले जाने के लिए 3 हेलीकॉप्टर, 4 विशेष ट्रेनें और लगभग 80,000 व्‍हीकल्‍स तैनात किए गए हैं. 
  • सभी मतदान केंद्रों पर माइक्रो-ऑब्जर्वर की तैनाती की गई है. 
  • 50 फीसदी से ज्‍यादा मतदान केंद्रों पर वेबकास्टिंग की जाएगी.
  • 1 लाख से अधिक मतदान केंद्रों पर वेबकास्टिंग की जा रही है.
  • 251 पर्यवेक्षक (89 सामान्य पर्यवेक्षक, 53 पुलिस पर्यवेक्षक, 109 व्यय पर्यवेक्षक) पहले ही अपने संसदीय क्षेत्रों में पहुंच चुके हैं. 

यह भी पढ़ें- कर्नाटक के 13 गांवों के किसान अब नहीं करेंगे वोटिंग का बहिष्कार, सुलह के बाद फैसला लिया वापस  

  • कुल 4553 उड़न दस्ते, 5731 स्‍टैटिक सर्विलांस टीम, 1462 वीडियो सर्विलांस टीमें और 844 वीडियो व्‍यूईंग टीमें मतदान पर नजर रखेंगी. ताकि किसी भी तरह के प्रलोभन से सख्ती से और तेजी से निपटा जा सके. 
  • कुल 1237 अंतरराज्यीय और 263 अंतरराष्‍ट्रीय चेक पोस्‍ट्स बनाए गए हैं. इनके तहत शराब, नशीली दवाओं, नकदी और फ्री के सामान के सामान के लेनदेन पर नजर रखी जाएगी और कार्रवाई की जाएगी. साथ ही साथ समुद्री और हवाई मार्गों पर नजर रखी जा रही है. 
  • मतदाता जागरूकता और सुविधा उपायों को और अधिक तैयार किया गया है ताकि ज्‍यादा से ज्‍यादा मतदान हो सके. 
  • सुनिश्चित न्यूनतम सुविधाएं जैसे पानी, शेड, शौचालय, रैंप, वॉलेंटियर्स की व्‍यवस्‍था भी की गई है. व्हीलचेयर और बिजली की व्यवस्था की गई है ताकि बुजुर्ग और विकलांग व्यक्ति आसानी से अपना वोट डाल सकें. विशेष तौर पर गर्मी से निपटने के उपायों पर ध्यान दिया गया है. 
  • 88 संसदीय क्षेत्रों में करीब 4195 मॉडल मतदान केंद्र स्थापित किए जा रहे हैं. 
  • 4100 से ज्‍यादा मतदान केंद्रों को महिला सुरक्षा कर्मचारियों के साथ संभाला जाएगा. 
  • 640 से ज्‍यादा मतदान केंद्रों को पीडब्ल्यूडीज (Persons
  • with Disabilities) के साथ संभाला जाएगा.