
लोकसभा चुनाव 2024 के आज 4 जून को परिणाम जारी कर दिए गए हैं. कई सीटों पर अभी अंतिम फैसला आना बाकी है. भाजपा के नेतृत्व में एनडीए ने बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया है. दूसरी ओर कांग्रेस के नेतृत्व में इंडिया गठबंधन ने कड़ी टक्कर दी है और कई सीटों पर बीजेपी और घटक दलों के प्रत्याशियों को हराकर बड़ा उलटफेर किया है. पीएम मोदी ने बीजेपी मुख्यालय पर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा लगातार तीसरी बार एनडीए की सरकार बनना तय है. वहीं, दूसरी तरफ इंडिया ब्लॉक के नेता पीएम मोदी को रोकने के लिए कमर कस रहा है. पीएम को शपथ लेने के से रोकने के लिए 5 जून बुधवार को सुबह इंडिया गठबंधन के सभी घटक दलों की बैठक बुलाई गई है और अखिलेश यादव को आंध्र में बड़ी जीत दर्ज करने वाले टीडीपी प्रमुख चंद्रबाबू नायडू के साथ ही बिहार के सीएम नीतीश कुमार को साधने की जिम्मेदारी दी गई है. यदि इन दोनों नेताओं को साथ मिलाने में इंडिया ब्लॉक कामयाब रहा तो बीजेपी के लिए संकट खड़ा कर सकते हैं.
भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व में एनडीए ने लोकसभा चुनाव के रुझानों में रात 11.05 बजे तक 278 सीटें जीत ली हैं और बहुमत आंकड़ा पार कर लिया है. जबकि, कुल 291 सीटों पर आगे चल रही है. इंडिया गठबंधन ने 202 सीटें जीत ली हैं और कुल 234 सीटों पर आगे है. अन्य दलों ने 15 सीटें जीत ली हैं और कुल 18 सीटों पर बढ़त कायम है. एनडीए को मिलने वाली सीटों की बात करें तो बीजेपी 239 सीटें लेकर सबसे आगे चल रही है. टीडीपी 16 सीट, जेडीयू 12, रालोद 2, जेडीएस 2 सीट समेत अन्य घटक दलों की सीटें शामिल हैं. वहीं, इंडिया गठबंधन में कांग्रेस 100 सीट, समाजवादी पार्टी 37 सीट, तृणमूल कांग्रेस 29 सीट पर आगे चल रही हैं.
चुनाव आयोग के आंकड़ों के अनुसार लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी 36.61 फीसदी से अधिक वोट प्रतिशत हासिल कर सबसे बड़ी पार्टी बनी है. दूसरे नंबर पर 21.25 फीसदी से अधिक वोट प्रतिशत हासिल कर कांग्रेस है और तीसरी सबसे बड़ी पार्टी बनकर अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी उभरी है और उसको 4.59 प्रतिशत से अधिक वोट मिले हैं. जबकि ममता बनर्जी की तृणमूल कांग्रेस ने 4.38 फीसदी से ज्यादा वोट हासिल किए हैं.
कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने कहा कि जो राजनैतिक निर्णय हैं वह गठबंधन को लेने हैं, कल INDIA गठबंधन के नेताओं की बैठक होगी. हमारे क्या विकल्प रहेंगे उस पर कल चर्चा होगी. जनता ने यह स्पष्ट संदेश दिया है कि जिस प्रकार की राजनीति की गई, जिस प्रकार का शासन चलाया गया, लोग उसे पसंद नहीं कर रहे हैं. उधर, इंडिया गठबंधन का हिस्सा शिवसेना (UBT) प्रमुख उद्धव ठाकरे ने कहा कि जिस दिन हमारा INDIA गठबंधन बना था, उसी दिन हमने तय किया था कि हम देश में तानाशाही खत्म करना चाहते हैं और संविधान बचाना चाहते हैं. हम कल प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार पर फैसला करेंगे. सारे देशभक्त और वे सभी लोग जो उनसे (भाजपा से) परेशान हैं, हमारे साथ आएंगे. चंद्रबाबू को भी भाजपा सरकार ने परेशान किया है.
यह भी पढ़ें- BJP के इन उम्मीदवारों ने बनाया जीत का रिकॉर्ड, एक तो 11 लाख से ज्यादा वोटों से विजयी
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today