कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बुधवार को केरल की वायनाड सीट से लोकसभा चुनाव 2024 के लिए नामांकन दाखिल कर दिया. नामांकन के दौरान राहुल गांधी ने जो चुनावी हलफनामा दिया है, उसके मुताबिक उनके पास फिलहाल कैश के तौर पर 55000 रुपये ही हैं. जबकि वित्त-वर्ष 2022-23 के दौरान राहुल गांधी की कुल आय 1,02,78,680 रुपये रही थी. राहुल गांधी ने साल 2019 में अमेठी और वायनाड से चुनाव लड़ा था. वह अमेठी का चुनाव हार गए थे तो वायनाड में मिली जीत ने उनका मनोबल बढ़ाने का काम किया था.
राहुल गांधी ने अपने हलफनामे में बताया है कि उनके नाम पर बैंक में 26.25 लाख रुपये डिपॉजिट है. उनका शेयर बाजार में कुल निवेश 4.33 करोड़ रुपये का है. राहुल गांधी का म्यूचुअल फंड में भी 3.81 करोड़ रुपये का निवेश है. जबकि सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड में निवेश 15.2 लाख रुपये का है. कांग्रेस नेता के पास 4.2 लाख रुपये की ज्वेलरी भी है. इसके अलावा राहुल गांधी के नाम से NSS, Postal Saving और इंश्योरेंस पॉलिसी में करीब 61.52 लाख रुपये डिपॉजिट है.
यह भी पढ़ें-वायनाड से राहुल गांधी ने दाखिल किया पर्चा, जानिए कांग्रेस नेता के सामने क्या हैं चुनौतियां
राहुल गांधी के पास कुल चल संपत्ति 9,24,59,264 रुपये की है. वहीं उनके पास कुल अचल संपत्ति करीब 11,14,02,598 रुपये की है. इस तरह से उनके पास कुल संपत्ति 20,38,61,862 रुपये की है. हालांकि राहुल गांधी पर करीब 49,79,184 रुपये की देनदारी भी है. राहुल गांधी ने पहला चुनाव 2004 में लड़ा था, तब उनकी कुल संपत्ति 55 लाख रुपये थी.
वहीं साल 2019 में लोकसभा चुनाव के दौरान अपने हलफनामे में राहुल गांधी ने बताया था कि उनकी कुल संपत्ति करीब 15 करोड़ रुपये है, उस समय उनके ऊपर 72 लाख रुपये का लोन भी था. पिछले पांच साल में राहुल गांधी की संपत्ति में करीब पांच करोड़ रुपये का इजाफा हुआ है. वायनाड सीट से वो दूसरी बार चुनाव लड़ रहे हैं. 2019 में उन्हें यहां बड़े अंतर से जीत मिली थी.
नामांकन से पहले वायनाड में उन्होंने रोड शो किया. इस दौरान उनकी बहन प्रियंका गांधी भी साथ नजर आईं. राहुल गांधी ने क्षेत्र की जनता से कहा कि आपका सांसद होना हमारे लिए सौभाग्य की बात है. वायनाड सीट में राहुल के खिलाफ सीपीआई की एनी राजा चुनाव लड़ रही हैं. सीपीआई भी इंडिया ब्लॉक का हिस्सा है.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today