scorecardresearch
Lok Sabha Election 2024: मेरठ में गरजे CM योगी, बोले- पाकिस्तान में भुखमरी, भारत 80 करोड़ लोगों को दे रहा राशन

Lok Sabha Election 2024: मेरठ में गरजे CM योगी, बोले- पाकिस्तान में भुखमरी, भारत 80 करोड़ लोगों को दे रहा राशन

सीएम योगी ने सवाल भी पूछा कि श्रीरामलला के मंदिर के शिलान्यास से लेकर उनकी प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा और भव्य रामनवमी का आयोजन क्या कांग्रेस, सपा, बसपा के लोग कर पाते?

advertisement
सीएम योगी ने मेरठ में विशाल जनसभा को किया संबोधित (Photo-UP CM Media cell) सीएम योगी ने मेरठ में विशाल जनसभा को किया संबोधित (Photo-UP CM Media cell)

CM Yogi in Meerut: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि भारत और पाकिस्तान एक साथ ब्रिटिश हुकूमत से आजाद हुए मगर आज पाकिस्तान भूखों मर रहा है और भारत में 80 करोड़ लोगों को फ्री राशन दिया जा रहा है. पाकिस्तान की आबादी 22 करोड़ है, बंटवारे के समय उनके हिस्से उर्वरा भूमि गई, बावजूद इसके आज पाकिस्तान की जनता भूखों मर रही है. वहीं पाकिस्तान की आबादी से भी अधिक लोग भारत में पिछले 10 साल में गरीबी रेखा से ऊपर आ चुके हैं. सीएम योगी मेरठ के किठौर में जनसभा को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने मेरठ-हापुड़ लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार अरुण गोविल के पक्ष में मतदान की अपील की. 

क्या कांग्रेस, सपा, बसपा वाले श्रीराम का मंदिर बनवा पाते?

मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि रामनवमी के अगले दिन ही मेरा यहां आना हुआ है. जब अरुण गोविल रामायण सीरियल में भगवान राम का रोल अदा कर रहे थे और उसके माध्यम से कलियुग में भगवान राम के जीवन को चित्रित कर रहे थे, उस समय उन्हें भी नहीं पता कि एक दिन भगवान श्रीराम अपनी जन्मभूमि पर अपना जन्मदिन मनाएंगे. जिस साल मेरठ से अरुण गोविल प्रत्याशी बने, उसी साल 500 वर्षों के इंतजार के बाद श्रीराम अपना जन्मोत्सव मना रहे हैं. आपने देखा होगा कि सूर्यवंशी राम का तिलक सूर्य की किरणों से हुआ. ये देख पूरी दुनिया अभिभूत हुई है. सीएम योगी ने सवाल भी पूछा कि श्रीरामलला के मंदिर के शिलान्यास से लेकर उनकी प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा और भव्य रामनवमी का आयोजन क्या कांग्रेस, सपा, बसपा के लोग कर पाते? उन्होंने बताया कि रामनवमी के दिन 15 लाख लोग अयोध्या पहुंचे थे. उन्होंने कहा कि हम सब मेरठ आए हैं और अरुण गोविल को लेकर आए हैं. 

मेरठ में इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट के हुए कई काम

चुनावी रैली को संबोधित करते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि 1857 में धन सिंह कोतवाल ने अपनी नौकरी को ठुकराकर व देश के अमर बलिदानियों की श्रेणी में खड़ा होकर स्वतंत्रता का उद्घोष किया था. उनका सपना एक ही था कि ''तेरा वैभव अमर रहे मां हम दिन चार रहें न रहें''. वे अपने और अपने परिवार के लिए न होकर देश की स्वाधीनता और आने वाली पीढ़ि के उज्ज्वल भविष्य के लिए लड़े. ये हमारा सौभाग्य है कि हम सब उस सपने को साकार होता देख रहे हैं. आज मेरठ से दिल्ली 12 लेन हाईवे, रैपिड रेल की सुविधा, स्पोर्ट्स युनिवर्सिटी के साथ ही इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट के तमाम कार्य हुए हैं. 2014 से पहले ये सब कल्पना की बात थी. आने वाले समय में हम मेरठ को मेट्रो रेल की भी सुविधा देने जा रहे हैं. मुख्यमंत्री ने गरीब कल्याण की तमाम योजनाओं की उपलब्धियां भी गिनाईं. 

क्या कांग्रेस के लोग कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटा पाते

मुख्यमंत्री ने कहा कि देश के सम्मान और सुरक्षा में वृद्धि के कार्य पीएम मोदी के नेतृत्व में हुए हैं. क्या कांग्रेस के लोग कभी कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटा पाते, आतंकवाद समाप्त करा पाते, तीन तलाक की कुप्रथा को समाप्त कर पाते. उन्होंने कहा कि नारी सशक्तिकरण की दिशा में सबसे ज्यादा काम भाजपा और मोदी ने किया है. आज प्रदेश कर्फ्यू मुक्त हुआ है, अब धूमधाम से कांवड़ यात्राएं निकाली जा रही हैं. बेटियां और व्यापारी सुरक्षित हुए हैं. आस्था का सम्मान और युवाओं के आजीविका के साधान बढ़े हैं, इसलिए क्योंकि भाजपा की सरकार और नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री हैं.

पारुल चौधरी को बनाया डिप्टी एसपी

सीएम योगी ने कहा कि यहां की खिलाड़ी बेटी पारुल चौधरी ने जब चाइना में वहां की खिलाड़ी को हराया तो हमने उसे डिप्टी एसपी के पद पर नौकरी दी. यहां स्पोर्ट्स युनिवर्सिटी बन रही है. यहां के खेलकूद के सामान पूरी दुनिया में छा रहे हैं. अरुण गोविल को आप अपना सांसद चुनेंगे तो यहां के खेलकूद के सामानों का फ्री विज्ञापन करके आपके व्यापार को और गति देंगे. उन्होंने कहा कि जिनके लिए परिवार महत्वपूर्ण है वो इस चुनाव में सपा, बसपा और कांग्रेस की बात करेंगे, मगर जिनके लिए राष्ट्र प्रथम है वो भाजपा के प्रत्याशी का समर्थन करते हुए मजबूती से काम कर रहे हैं. इससे पहले उन्होंने बाबा औघड़नाथ की पावनधरा, 1857 के प्रथम स्वतंत्रता समर की क्रांतिधरा मेरठ की धरती को नमन किया.

ये भी पढे़ं-

UP News: यूपी में FREE राशन वितरण के लिए तारीख तय, कार्डधारकों को ऐसे मिलेगी बड़ी राहत