Arunachal Pradesh and Sikkim Election Assembly Result Updates: अरुणाचल प्रदेश में 50 और सिक्किम की 32 विधानसभा सीटों पर हुई वोटिंग की सुबह छह बजे से जारी मतगणना संपन्न हो गई है. अरुणाचल में सत्तारूढ़ बीजेपी ने 60 सीटों में से 46 सीटें जीत ली हैं. उधर, सिक्किम में मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग के नेतृत्व में एसकेएम ने 32 विधानसभा सीटों में से 31 सीटें जीत ली हैं. दोनों राज्यों में सत्ताधारी बीजेपी और एसकेएम ने जीत दोहराई है और सत्ता को बरकरार रखा है.
अरुणाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव में भाजपा की प्रचंड जीत पर सीएम योगी ने हर्ष जताया. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भाजपा की शानदार जीत पर अपने एक्स हैंडल पर प्रतिक्रिया दी. सीएम योगी बोले- अरुणाचल प्रदेश विधानसभा में प्रचंड बहुमत से 'फिर एक बार मोदी सरकार' का संकल्प पूरा. पूर्व से आ रही इस अरुणिमा से 4 जून को पूरा देश आलोकित होगा.
अरुणाचल विधानसभा चुनावों में भाजपा की बंपर जीत हुई है. 60 सदस्यीय विधानसभा में भाजपा ने 46 सीटें जीती हैं. कांग्रेस ने 1 सीट जीती तो वहीं 8 सीटें अन्य ने जीतीं. इस जीत के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा, 'मैं चुनाव अभियान के माध्यम से भाजपा अरुणाचल प्रदेश के असाधारण कार्यकर्ताओं की कड़ी मेहनत की सराहना करना चाहूंगा. यह सराहनीय है कि वे पूरे राज्य में कैसे गए और लोगों से जुड़े.'
I would like to appreciate the hardwork of the exceptional @BJP4Arunachal Karyakartas through the election campaign. It is commendable how they went across the state and connected with the people.
— Narendra Modi (@narendramodi) June 2, 2024
सिक्किम विधानसभा चुनावों के नतीजे साफ हो गए हैं. इन नतीजों के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया, 'मैं उन सभी को धन्यवाद देता हूं जिन्होंने विधानसभा चुनावों में भाजपा को वोट दिया. मैं हमारे कार्यकर्ताओं द्वारा किए गए प्रयासों की भी सराहना करता हूं. हमारी पार्टी सिक्किम के विकास और लोगों की आकांक्षाओं को पूरा करने की दिशा में काम करने में हमेशा सबसे आगे रहेगी.'
I thank all those who voted for @BJP4Sikkim in the Assembly Elections. I also appreciate the efforts put in by our Karyakartas. Our Party will always be at the forefront of working towards Sikkim’s development and fulfilling people’s aspirations.
— Narendra Modi (@narendramodi) June 2, 2024
अरुणाचल प्रदेश की सभी 60 सीटों के परिणाम घोषित कर दिए गए हैं. बीजेपी ने 46, एनपीपी ने 5, कांग्रेस ने एक तथा अन्य ने 8 सीटें हासिल की हैं.
सिक्किम विधानसभा चुनाव के लिए मतगणना समाप्त हो गई. मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग के नेतृत्व में सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा (एसकेएम) ने 32 विधानसभा सीटों में से 31 सीटें जीतीं. सिक्किम डेमोक्रेटिक फ्रंट को 1 सीट मिली.
अरुणाचल प्रदेश की 60 सीटों में से बीजेपी ने 45 पर जीत हासिल कर ली है जबकि एक सीट पर वह आगे है. यह बीजेपी का राज्य में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है. 2019 में पार्टी ने यहां 41 सीटें जीती थीं. बीजेपी के अलावा एनपीपी ने पांच सीटें जीती हैं और अन्य के खाते में 8 तथा कांग्रेस के खाते में 1 सीट जाती दिख रही है.
अरुणाचल प्रदेश में बीजेपी ने 39 सीटों पर जीत हासिल कर ली है और 6 सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं. इसके अलावा एनपीपी 4 सीट जीत चुकी है और 2 पर आगे है. कांग्रेस 1 तथा अन्य 8 सीटों पर आगे हैं.
सिक्किम विधानसभा चुनाव में सीएम प्रेम सिंह तमांग के नेतृत्व में सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा (एसकेएम) ने 32 विधानसभा सीटों में से 31 सीटों पर जीत हासिल कर सत्ता बरकरार रखी है. बची हुई एक सीट पर एसडीएफ ने जीत हासिल की है.
अरुणाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव में भाजपा ने 60 में से 31 सीटों पर जीत दर्ज की है, जबकि 14 सीटों पर उसे बढ़त हासिल है. मतगणना अभी भी जारी है.
सीएम प्रेम सिंह तमांग के नेतृत्व में सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा (एसकेएम) ने सिक्किम विधानसभा चुनाव में 32 विधानसभा सीटों में से 17 सीटों पर बहुमत का आंकड़ा पार कर सत्ता बरकरार रखी है. एसकेएम ने 18 सीटें जीती हैं और 13 सीटों पर आगे चल रही है. मतगणना जारी है.
अरुणाचल प्रदेश में एनपीपी ने दो सीटों तवांग और लिरोमोबा पर जीत हासिल की है जहां से क्रमश: नामगे त्सेरिंग और पेसी जिलेन विजयी हुई है. वहीं पासीघाट से तापी दारंग, मरियांग से ओनी पनयांग और लोंगडिंग पुमाओ से थांगवांग वांगम आगे चल रहे हैं.
सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा (एसकेएम) राज्य में सरकार बनाने के लिए तैयार है, क्योंकि इसने सात सीटें जीत ली हैं और 24 अन्य सीटों पर आगे चल रही है. चुनाव आयोग के ताजा आंकड़ों के अनुसार सिक्किम डेमोक्रेटिक फ्रंट (एसडीएफ) एक सीट पर आगे चल रही है.
VIDEO | Sikkim Assembly Election Results 2024: People burst crackers as they celebrate SKM's victory.
— Press Trust of India (@PTI_News) June 2, 2024
The Sikkim Krantikari Morcha (SKM) is set form government in the state as it has won seven seats and leading on 24 others. The Sikkim Democratic Front (SDF) is leading on one… pic.twitter.com/MckGlMe61e
अरुणाचल प्रदेश में भाजपा के सत्ता में लौटने के बाद इटानगर में स्थित पार्टी कार्यालय के बाहर भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा पटाखे फोड़कर जश्न मनाया जा रहा है. अभी तक 60 में से 59 सीटों के रूझान आए हैं जिनमें से सत्तारूढ़ भाजपा 47 सीटों पर आगे चल रही है जिसमें से 17 सीटें वह जीत चुकी हैं और 30 पर आगे है. वहीं नेशनल पीपुल्स पार्टी (NPP) 6 सीटों पर आगे चल रही है. राज्य विधानसभा में बहुमत का आंकड़ा 31 का है.
#WATCH | Firecrackers being burst by BJP workers outside the party office in Itanagar as the party is set to return to power in Arunachal Pradesh
— ANI (@ANI) June 2, 2024
The ruling BJP crossed the halfway mark; won 15 seats leading on 31. National People's Party is leading on 6 seats. The majority… pic.twitter.com/jOZZctluax
अरुणाचल प्रदेश में 60 में से 58 सीटों के रुझान आ गए हैं. बीजेपी यहां 45 सीटों पर आगे है जिनमें से 13 जीत (10 पर निर्विरोध) चुकी है. इसके अलावा एनपीपी 6 सीटों पर आगे हैं, वहीं अन्य 7 सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं.
सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा (SKM) के पिंटसो नामग्याल लेप्चा ने ज़ोंगू विधानसभा क्षेत्र से जीत हासिल की. उन्होंने कहा कि मैं उन सभी मतदाताओं का धन्यवाद करता हूं जिन्होंने मेरा समर्थन किया और मुझे भारी अंतर से जिताया. मैं अपने पार्टी अध्यक्ष का भी धन्यवाद करता हूं जिन्होंने मुझे टिकट दिया."
#WATCH | Sikkim: Pintso Namgyal Lepcha from the Sikkim Krantikari Morcha (SKM) wins from the Djongu Assembly constituency
— ANI (@ANI) June 2, 2024
He says, "I thank all the voters who supported me and made me win with a huge margin. I also thank my party president who gave me the ticket..." pic.twitter.com/BHVMQJvwB2
बारफुंग सीट से सिक्किम डेमोक्रेटिक फ्रंट (SDF) के उम्मीदवार और भारतीय फुटबॉल टीम के स्टार खिलाड़ी रहे बाइचुंग भूटिया सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा के रिक्शल दोरजी भूटिया से 2500 से अधिक वोटों से पीछे चल रहे हैं.
अरुणाचल प्रदेश में 60 में से 55 सीटों के रुझान आ गए हैं. जिसमें से 38 सीटों पर बीजेपी आगे चल रही है. एनपीपी 9 सीटों पर आगे चल रही है जबकि कांग्रेस 1 और अन्य दल 7 सीटों पर आगे चल रहे हैं.
सिक्किम के 32 सीटों में से 30 के रुझान आ गए हैं और सत्ताधारी सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा (SKM) 29 सीटों पर आगे है और एक सीट पर एसडीएफ आगे है.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today