UP News: किसानों के लिए खुशखबरी, गन्ना बुआई के लिए 46 लाख बड तैयार करेगा गन्ना विकास विभाग

UP News: किसानों के लिए खुशखबरी, गन्ना बुआई के लिए 46 लाख बड तैयार करेगा गन्ना विकास विभाग

यूपी में वितरित अभिजनक बीज गन्ना से त्रिस्तरीय बीज उत्पादन कार्यक्रम के अंतर्गत किसानों के खेत पर आधार पौधशालाएं स्थापित होंगी और आगामी गन्ना बुवाई के लिए स्वस्थ और रोग रहित बीज गन्ना की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित हो सकेगी.

Advertisement
UP News: किसानों के लिए खुशखबरी, गन्ना बुआई के लिए 46 लाख बड तैयार करेगा गन्ना विकास विभागयूपी में बढ़ेगी शरदकालीन गन्ने की खेती

उत्तर प्रदेश के गन्ना विकास विभाग ने शरदकालीन गन्ना बुआई के लिए 3.20 लाख हेक्टेयर का लक्ष्य रखा है और इस बुवाई के लिए 46.1 लाख बड पौध तैयार करेगा. यह किसानों को शरदकाल में गन्ने की बुआई के लिए पर्याप्त पौध उपलब्ध कराने की तैयारी है, क्योंकि गन्ने की अधिक पैदावार के लिए शरदकालीन बुवाई (अक्टूबर-नवंबर) को सबसे उत्तम माना जाता है. 

प्रदेश के गन्ना आयुक्त ने बताया कि शरदकालीन बुवाई वर्ष 2025-26 के लिए 64,856 क्विंटल अभिजनक बीज गन्ना (ब्रीडर सीड) का प्रजातिवार गन्ना उत्पादक जिलों को आवंटन कर दिया गया है. साथ ही, विभाग के परिक्षेत्रीय और जिला स्तरीय अधिकारियों को वितरण के संबंध में जरूरी दिशा-निर्देश भी जारी कर दिए गए हैं. प्रदेश में शरदकाल में कुल 3.20 लाख हेक्टेयर गन्ना बुआई का लक्ष्य आवंटित किया गया है.

गन्ना आयुक्त ने दी जानकारी

इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए गन्ना आयुक्त ने बताया कि उत्तर प्रदेश गन्ना शोध परिषद, शाहजहांपुर के अधीन शोध परिक्षेत्रों, निजी या सहकारी चीनी मिल फार्मों पर उत्पादित अभिजनक गन्ना बीज शरदकालीन बुवाई वर्ष 2025-26 के लिए आवंटित कर आधार गन्ना बीज का अधिष्ठापन सुनिश्चित कराए जाने के लिए निर्देश जारी किए गए हैं.

उन्होंने बताया कि शरदकालीन बुवाई के लिए सहारनपुर परिक्षेत्र को 5147 क्विंटल, मेरठ परिक्षेत्र को 5751 क्विंटल, मुरादाबाद परिक्षेत्र को 8319 क्विंटल, बरेली परिक्षेत्र को 11579 क्विंटल. लखनऊ परिक्षेत्र को 16652 क्विंटल, अयोध्या परिक्षेत्र को 1892 क्विंटल, देवीपाटन परिक्षेत्र को 5925 क्विंटल, गोरखपुर परिक्षेत्र को 5053 क्विंटल और देवरिया परिक्षेत्र को 4538 क्विंटल अभिजनक बीज गन्ना का आवंटन किया गया है. प्रदेश के सभी गन्ना किसान अपने जिले के जिला गन्ना अधिकारी और गन्ना विकास निरीक्षक से संपर्क कर जरूरत के अनुसार बीज प्राप्त कर सकते हैं.

इन गन्ना किस्मों का आवंटन

इसी प्रकार नवीन गन्ना किस्मों के सिंगल बड विधि से बुवाई कर आगामी वर्षों के बीज गन्ना की अधिक और त्वरित उपलब्धता सुनिश्चित कराने के लिए सहारनपुर परिक्षेत्र को गन्ना किस्म को. लख. 16202 की 1.50 लाख, को.शा. 18231 की 2.70 लाख, मेरठ परिक्षेत्र को को लख. 16202 की 2 लाख, को.शा. 18231 की 3.10 लाख, मुरादाबाद परिक्षेत्र को को. लख. 16202 की 2.90 लाख, को.शा. 18231 की 3.20 लाख, बरेली परिक्षेत्र को को. लख. 16202 की 2.68 लाख, को.शा. 18231 की 3.47 लाख, लखनऊ परिक्षेत्र को को. लख. 16202 की 4.44 लाख, को.शा. 18231 की 5.24 लाख, अयोध्या परिक्षेत्र को को लख. 16202 की 1.25 लाख, को.शा. 18231 की 2 लाख, देवीपाटन परिक्षेत्र को को. लख. 16202 की 1.50 लाख, को.शा. 18231 की 2 लाख, गोरखपुर परिक्षेत्र को को. लख 16202 की 2.27 लाख, को.लख. 18231 की 2.25 लाख और देवरिया परिक्षेत्र को को. लख. 16202 की 1.80 लाख, को.लख. 18231 की 1.80 लाख सिंगल बड का आवंटन किया गया है. 

इस प्रकार को. लख. 16202 की 20.34 लाख और को.शा. 18231 की 25.76 लाख बड का आवंटन किया गया है. विभाग की ओर से बताया गया कि वितरित अभिजनक बीज गन्ना से त्रिस्तरीय बीज उत्पादन कार्यक्रम के अंतर्गत किसानों के खेत पर आधार पौधशालाएं स्थापित होंगी और आगामी गन्ना बुवाई के लिए स्वस्थ और रोग रहित बीज गन्ना की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित हो सकेगी, जिससे प्रदेश का गन्ना उत्पादकता और चीनी उत्पादन बढ़ेगा.

POST A COMMENT