योगी सरकार किसानों के साथउत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को राज्य के सभी बारिश से प्रभावित जिलों में त्वरित राहत कार्य शुरू करने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने सभी जिलाधिकारियों (DMs) को आदेश दिया है कि वे प्रभावित क्षेत्रों का सर्वे करें और राहत कार्यों की निगरानी करें. मुख्यमंत्री ने कहा कि जिन लोगों को बारिश से नुकसान हुआ है, उन्हें तुरंत राहत राशि दी जाए ताकि वे फिर से अपने जीवन को सामान्य बना सकें.
मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि फसलों के नुकसान का सर्वेक्षण जल्द से जल्द किया जाए और उसकी पूरी रिपोर्ट सरकार को भेजी जाए, ताकि आगे की कार्रवाई की जा सके. उन्होंने कहा कि किसानों को किसी भी स्थिति में असहाय नहीं छोड़ा जाएगा और सरकार उनके साथ खड़ी है.
बारिश से प्रभावित किसानों की मदद के साथ-साथ, योगी सरकार ने गन्ना किसानों के लिए भी एक बड़ा फैसला लिया है. 2025-26 पेराई सत्र के लिए गन्ने की कीमतों में 30 रुपये प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी की गई है.
योगी सरकार का यह निर्णय दिखाता है कि राज्य सरकार किसानों को उनकी उपज का उचित मूल्य (Remunerative Price) दिलाने के लिए प्रतिबद्ध है. 2017 से अब तक योगी सरकार ने गन्ने के समर्थन मूल्य में चार बार वृद्धि की है, जो पिछले एक दशक में किसी भी सरकार ने नहीं की.
कभी अव्यवस्था का शिकार रहा उत्तर प्रदेश का शुगर उद्योग अब सरकार की पारदर्शी और निवेशक-हितैषी नीतियों के कारण फिर से मजबूत हुआ है. राज्य में अब तक 12,000 करोड़ रुपये का नया निवेश आया है. इसके तहत:
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के हालिया निर्देश और फैसले इस बात का प्रमाण हैं कि उत्तर प्रदेश सरकार किसानों के हित, सुरक्षा और समृद्धि के लिए लगातार काम कर रही है. बारिश से प्रभावित किसानों के लिए राहत कार्य हो या गन्ना किसानों के लिए बढ़ी हुई कीमतें- योगी सरकार का लक्ष्य स्पष्ट है: “खुशहाल किसान, खुशहाल राज्य.
ये भी पढ़ें:
PM Kisan 21वीं किस्त में देरी की असली वजह आई सामने! सरकार चला रही बड़ा वेरिफिकेशन अभियान
Cow-Buffalo Calf: गाय-भैंस बच्चे को जन्म दे तो कम से कम 6 घंटे तक रखें सामने, ये होता है फायदा
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today