ये 9 फूल बनाएंगे आपका बगीचा रंगीन, जानें आसान देसी देखभाल के तरीके

ये 9 फूल बनाएंगे आपका बगीचा रंगीन, जानें आसान देसी देखभाल के तरीके

आपका बगीचा सर्दियों में भी खिल सकता है, बस उसे सही देखभाल की ज़रूरत है. इस आर्टिकल में, सर्दियों के नौ खूबसूरत फूलों के नाम जानें, साथ ही उनकी देखभाल, पाले से बचाव, सही सिंचाई और धूप की ज़रूरतों के बारे में आसान जानकारी भी जानें. अपने बगीचे को सर्दियों में शो-स्टॉपर बनाएं.

Advertisement
ये 9 फूल बनाएंगे आपका बगीचा रंगीन, जानें आसान देसी देखभाल के तरीकेसर्दियों में लगाएं ये फूल

सर्दी का मौसम शुरू होते ही पौधों की देखभाल का जिम्मा बढ़ जाता है. इस मौसम की ठंडी हवा और पाला पौधों को नुकसान पहुंचा सकते हैं. लेकिन अगर सही तरीके से देखभाल की जाए तो सर्दियों में भी आपका बगीचा खूबसूरत, रंग-बिरंगे फूलों से भर सकता है. यहां जानिए सर्दियों में खिलने वाले 9 खास फूलों के बारे में और उनके लिए आसान देसी देखभाल के तरीके.

सर्दियों में पौधों को पाले से कैसे बचाएं

हार्टीकल्चर एक्सपर्ट बताते हैं कि सर्दियों में पौधों के लिए सबसे बड़ा खतरा पाला होता है. पाले के कारण पौधों की पत्तियां सूख जाती हैं और वृद्धि रुक जाती है. इसे रोकने के लिए कुछ घरेलू उपाय बड़े असरदार साबित होते हैं. आप चूल्हे या लकड़ी की राख इकट्ठा करें और जब पाला ज्यादा पड़े तो इसे पौधों पर हल्के से छिड़क दें. इससे पौधों पर पाले का असर कम हो जाता है. इसके अलावा आप अपने गार्डन को रात में पॉलिथीन से ढक सकते हैं. इससे गर्माहट बनी रहती है और पाला सीधे पौधों तक नहीं पहुंचता.

सिंचाई का सही तरीका

सर्दियों में पौधों को पानी बहुत कम मात्रा में चाहिए होता है. ठंड में मिट्टी देर तक गीली रहती है, इसलिए ज्यादा पानी देने से पौधों की जड़ें सड़ भी सकती हैं. कोशिश करें कि सुबह और शाम हल्की मात्रा में सिंचाई करें.
ध्यान रखें कि पौधों की मिट्टी में पानी जमा न हो. साथ ही यह भी सुनिश्चित करें कि पौधों को रोजाना 6 से 8 घंटे धूप जरूर मिले, क्योंकि धूप से पौधे बेहतर तरीके से बढ़ते हैं और फूल स्वस्थ निकलते हैं.

सर्दियों में सबसे ज्यादा खिलने वाले 9 फूल

फूल विशेषज्ञ दिनेश सिंह बताते हैं कि ठंडी में कुछ फूल बेहद अच्छे से बढ़ते हैं और आपका बगीचा पूरी तरह बदल देते हैं. गेंदा, पिटूनिया, गुलाब, पैंसी और कैलेंडुला ऐसे फूल हैं जो ठंड में खूब खिलते हैं और कम देखभाल में भी शानदार दिखते हैं.

इसके अलावा डेजी, कार्नेशन, डहलिया और वायोला जैसे फूल सर्दी में उगने के लिए बेहतरीन माने जाते हैं. ये फूल आपके गार्डन में अलग-अलग रंग और खुशबू जोड़ते हैं.

डहलिया अपने बड़े फूलों के लिए जाना जाता है, जबकि गुलाब पूरे मौसम महक बनाए रखते हैं. पिटूनिया और पैंसी छोटे लेकिन बेहद सुंदर फूल होते हैं, जो गमलों और बेड दोनों में अच्छे लगते हैं. कैलेंडुला और गेंदा की चमकीली पंखुड़ियां सर्दी में आपके घर के वातावरण को और भी जीवंत बना देती हैं.

अपने बगीचे को बनाएं सर्दियों का शो-स्टॉपर

अगर आप चाहते हैं कि ठंडी के मौसम में भी आपके घर या बगीचे में रंग और ताजगी बनी रहे, तो इन 9 फूलों को जरूर लगाएं. सही सिंचाई, पर्याप्त धूप और पाले से बचाव जैसे छोटे कदम आपके फूलों को लंबे समय तक ताजा और चमकदार बनाए रखेंगे. थोड़ी सी मेहनत और देसी नुस्खों के साथ आप भी इस सर्दी अपने बगीचे को खूबसूरत, रंगीन और खुशबूदार बना सकते हैं.

ये भी पढ़ें: 

बिहार में धान खरीद 98,508 मीट्रिक टन पहुंची, लक्ष्य घटा, रफ्तार बढ़ाने के निर्देश तेज
Fish Care in Winter: ठंड में मछलियों के तालाब में कम होने लगती है आक्सीजन, ऐसे बढ़ाएं लेवल 

POST A COMMENT