बिहार में धान खरीद से किसानों को फायदाएक महीना बीत चुका है बिहार में धान की खरीदारी शुरू हुए, लेकिन इसमें बड़ी तेजी का इंतजार है. बीते 30 दिन के अंदर पैक्स और व्यापार मंडल की ओर से करीब 98,508 मीट्रिक टन धान की खरीदारी हुई है. इस धान खरीदारी में अभी तक करीब 13,774 किसानों ने अपना उपज बेचा है. वहीं, धान की खरीदी में रफ्तार लाने के लिए राज्य में बनी नई एनडीए सरकार के सहकारिता मंत्री डॉ. प्रमोद कुमार लगातार अधिकारियों को खरीदी तेज करने की बात कह रहे हैं. हालांकि, पिछले साल की तुलना में इस बार धान खरीदी का लक्ष्य कम रखा गया है.
सहकारिता विभाग की जिम्मेदारी संभालने के बाद से मंत्री डॉ. प्रमोद कुमार लगातार बिहार के विभिन्न जिलों का दौरा करने के साथ अधिकारियों के साथ बैठक कर रहे हैं. वही इस बैठक में वे धान की खरीदारी को तेज करने की बात लगातार अधिकारियों को बोल रहे हैं. वहीं, सरकारी बैंकों में किसानों के खाते अधिक से अधिक खोलने के लिए वे गांव में कैंप लगाने का निर्देश संबंधित अधिकारियों को दे रहे हैं.
2024–25 के दौरान राज्य में धान की खरीदारी 45 लाख मीट्रिक टन के लक्ष्य की तुलना में 39 लाख 22 हजार 590 मीट्रिक टन के आसपास करीब 4 लाख 62 हजार 963 किसानों से की गई थी. वहीं, इस साल धान खरीदारी का लक्ष्य बढ़ाने की जगह कम हुआ है. खरीफ विपणन मौसम 2025–26 में कुल 36.85 लाख मीट्रिक टन धान की खरीदारी का लक्ष्य है. वहीं, विभागीय मंत्री ने धान खरीदारी कार्यक्रम का व्यापक प्रचार-प्रसार सुनिश्चित कराने का निर्देश जिला स्तरीय पदाधिकारियों को दिया है.
बिहार में धान खरीदारी की बात की जाए तो 20 नवंबर तक जहां करीब 3,165 किसानों से कुल 22,284 मीट्रिक टन धान खरीदा गया था, वहीं 2 दिसंबर तक 98,508 मीट्रिक टन की खरीदारी हो चुकी है, जो करीब 76,224 मीट्रिक टन अधिक है. राज्य के 38 जिलों में से अभी तक सुपौल जिले में सबसे अधिक 13,706 मीट्रिक टन धान की खरीदारी हुई है. दूसरे नंबर पर किशनगंज है जहां 8,000 मीट्रिक टन और तीसरे नंबर पर पूर्णिया जिला है जहां अब तक करीब 7,964 मीट्रिक टन धान की खरीदारी की गई है.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today