गेहूं की नई फसल आने वाली है इसके बावजूद महाराष्ट्र में इसकी महंगाई आसमान पर पहुंच गई है. ज्यादातर किसान पहले ही गेहूं बेच चुके थे इसलिए अब इस महंगाई का फायदा ट्रेडर उठा रहे हैं. बिना छिलके वाले और भूसी वाले दोनों गेहूं का दाम काफी बढ़ चुका है. बारामती मंडी में 12 फरवरी को बिना छिलके वाले गेहूं का दाम 3150 रुपये प्रति क्विंटल तक पहुंच गया था. हालांकि पिछले हफ्ते इसी मंडी में गेहूं का दाम 4300 रुपये प्रति क्विंटल की रिकॉर्ड ऊंचाई पर था. दूसरी तरफ लासलगांव विंचुर मंडी में 13 फरवरी को भूसी वाले गेहूं का दाम 2800 रुपये प्रति क्विंटल तक था. अगले एक महीने तक गेहूं के दाम में इसी तरह के तेजी बरकरार रहने का अनुमान लगाया, क्योंकि उसके बाद नई उपज आ जाएगी जिसकी वजह से दाम थोड़े कम हो जाएंगे.
जालना जिले में आने वाली मंडी अम्बड में गेहूं का दाम 3200 रुपये प्रति क्विंटल रहा. राज्य की ज्यादातर मंदिरों में गेहूं एमएसपी के ऊपर भाव पर ही बिक रहा है. ज्यादातर में दाम 2500 रुपये प्रति क्विंटल से ज्यादा ही चल रहा है. जबकि सरकार ने गेहूं का न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) 2022-23 सीजन के 2125 रुपये प्रति क्विंटल तय कर रखा है.
ये भी पढ़ें: Farmers Protest: दिल्ली हरियाणा के आंदोलनकारियों को महाराष्ट्र के किसानों का समर्थन, प्याज की एमएसपी मांगी
अब सवाल यह है कि आगे गेहूं का दम इतना ज्यादा क्यों है. कृषि विशेषज्ञों का मानना है कि इस साल सभी राज्यों में गेहूं का दाम एमएसपी से ऊपर ही चल रहा है. उत्तर भारत के राज्यों के मुकाबले महाराष्ट्र में गेहूं का दाम आमतौर पर ज्यादा ही रहता है. इसका कारण यह है कि यहां पर गेहूं की खेती कम होती है. देश के कुल गेहूं रकबे में महाराष्ट्र की भागीदारी मात्र 2 प्रतिशत ही बताई गई है.
वर्ष 2022 से दुनिया के कई देशों के लोग गेहूं की महंगाई का सामना कर रहे हैं. इसमें भारत भी शामिल है. वर्ष 2022 में रूस-यूक्रेन युद्ध शुरू होने के बाद भारत ने कई देशों में गेहूं का रिकॉर्ड एक्सपोर्ट किया. इसी समय यह भी पता चला कि हीटवेव की वजह से भारत में गेहूं की फसल को काफी नुकसान हुआ है और उत्पादन कम हो गया है. बताया जाता है कि इन दोनों कारणों से गेहूं का दाम एक बार जो ऊपर गया वो अभी तक कम नहीं हुआ. सरकार ने 2022 से ही गेहूं की निर्यात बंदी की हुई है, ताकि घरेलू स्तर पर दाम नियंत्रण में रहे. लेकिन महाराष्ट्र जैसे कई राज्यों में गेहूं का भाव आसमान पर पहुंच गया है.
ये भी पढ़ें: Onion Price: किसान ने 443 किलो प्याज बेचा, 565 रुपये घर से लगाने पड़े, निर्यात बंदी ने किया बेहाल
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today