राजस्थान के धौलपुर जिले में पड़ रही कड़ाके की ठंड और घने कोहरे बीच बीती रात से बारिश का दौर शुरू हो गया. मकर संक्रांति पर निकली धूप के बाद बुधवार को भीषण सर्दी ने दस्तक दे दी है. आठों पहर कड़ाके की ठंड का असर पशु पक्षियों के साथ वन्यजीवों पर भी देखा जा रहा है. रुक-रुककर हो रही बमौसम बारिश की वजह से रबी की फसलों को नुकसान होने की बात कही जा रही है. ग्रामीण बेमौसम बारिश के कारण सरसों और आलू समेत अन्य नकदी फसलों को नुकसान होने की आशंका जता रहे हैं.
किसानों का कहना है कि गेहूं और चना की फसल में उन्हें अब वैसे भी ज्यादा फायदा नहीं होने वाला है, क्योंकि 11 जनवरी को बेमौसम बारिश के साथ हुई ओलावृष्टि से आधा दर्जन गांव में फसलों को काफी नुकसान हुआ है. लगातार बदल रहे मौसम से किसान बेहद परेशान हैं.
भीषण सर्दी के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त होने से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. आमजन के साथ पशु पक्षी और मवेशी के लिए भी ठंड ने मुसीबत खड़ी कर दी है. किसान, अजमेर सिंह, शिव सिंह, जोगेंद्र ने बताया कि लगातार पड़ने वाली भीषण ठंड, कोहरे के बाद और बेमौसम बारिश से उनकी सरसों, आलू और अन्य सब्जी की फसलों को काफी नुकसान हुआ है. इन फसलों में बारिश से तना गलन, फफूंदजनित रोग और झुलसा रोग का खतरा बढ़ गया है. वहीं, गेहूं और चना की फसल से भी ज्यादा फ़ायदे की उम्मीद नहीं है.
किसान रवि ने ने बताया कि बारिश के कारण सरसों, मिर्च और प्याज की फसल झुक गई है. 11 जनवरी को तेज बारिश के साथ ओलावृष्टि से भी जिससे की फसल को काफी नुकसान हुआ था और अब बीती देर रात से बारिश का दौर जारी हैं, जिससे अब फसलों को रोग लग जाएगा. किसानों ने बताया कि जिले में ज्यादातर क्षेत्र में सरसों, आलू और गेंहू की फसल की खेती की जाती है. ऐसे में किसान सरसों की फसल को लेकर चिंतित हैं. किसानों का कहना है कि अगर मौसम का हाल आगे भी ऐसा ही रहा तो फसलों को काफी नुकसान होगा.
वहीं जिले में ठंड को देखते हुए जिला कलेक्टर श्रीनिधि बीटी ने आदेश जारी कर जिले के सभी सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों में कक्षा एक से पांचवीं तक के विद्यार्थियों के लिए 18 जनवरी तक छुट्टी घोषित की है. वहीं कक्षा 6 से 8वीं तक के बच्चों के स्कूल समय सुबह दस बजे से दोपहर तीन बजे तक कर दिया है. मौसम विभाग के मुताबिक, आगामी दिनों में जिले में सर्दी का असर और तेज होने वाला है. अभी यहां न्यूनतम तापमान 9 डिग्री और अधिकतम 15 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया जा रहा है. (उमेश मिश्रा की रिपोर्ट)
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today