धौलपुर में बेमौसम बारिश से चिंता में कई गांव के किसान, पहले भी ओलावृष्टि से हो चुका नुकसान

धौलपुर में बेमौसम बारिश से चिंता में कई गांव के किसान, पहले भी ओलावृष्टि से हो चुका नुकसान

देशभर में कई हिस्‍सों में बेमौसम बारिश हो रही है. वहीं, राजस्‍थान के कई हिस्‍से भी इसकी जद में है. ऐसे ही यहां के धौलपुर जिले में भी बारिश हो रही है. लेकिन किसान फसलों को लेकर चिंता में पड़ गए है, क्‍योंकि यहां पहले ही ओले गिरने से उनकी फसलों को काफी नुकसान पहुंच चुका है और अब फिर बारिश खेल बिगाड़ सकती है.

Advertisement
धौलपुर में बेमौसम बारिश से चिंता में कई गांव के किसान, पहले भी ओलावृष्टि से हो चुका नुकसानबेमौसम बारिश से फसलों को नुकसान का खतरा

राजस्थान के धौलपुर जिले में पड़ रही कड़ाके की ठंड और घने कोहरे बीच बीती रात से बारिश का दौर शुरू हो गया. मकर संक्रांति पर निकली धूप के बाद बुधवार को भीषण सर्दी ने दस्तक दे दी है. आठों पहर कड़ाके की ठंड का असर पशु पक्षियों के साथ वन्यजीवों पर भी देखा जा रहा है. रुक-रुककर हो रही बमौसम बारिश की वजह से रबी की फसलों को नुकसान होने की बात कही जा रही है. ग्रामीण बेमौसम बारिश के कारण सरसों और आलू समेत अन्य नकदी फसलों को नुकसान होने की आशंका जता रहे हैं.

किसानों का कहना है कि गेहूं और चना की फसल में उन्‍हें अब वैसे भी ज्यादा फायदा नहीं होने वाला है, क्योंकि 11 जनवरी को बेमौसम बारिश के साथ हुई ओलावृष्टि से आधा दर्जन गांव में फसलों को काफी नुकसान हुआ है. लगातार बदल रहे मौसम से किसान बेहद परेशान हैं. 

गेहूं-सरसों से फायदे की उम्‍मीद नहीं

भीषण सर्दी के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त होने से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. आमजन के साथ पशु पक्षी और मवेशी के लिए भी ठंड ने मुसीबत खड़ी कर दी है. किसान, अजमेर सिंह, शिव सिंह, जोगेंद्र ने बताया कि लगातार पड़ने वाली भीषण ठंड, कोहरे के बाद और बेमौसम बारिश से उनकी सरसों, आलू और अन्‍य सब्जी की फसलों को काफी नुकसान हुआ है. इन फसलों में बारिश से तना गलन, फफूंदजन‍ित रोग और झुलसा रोग का खतरा बढ़ गया है. वहीं, गेहूं और चना की फसल से भी ज्यादा फ़ायदे की उम्‍मीद नहीं है. 

मिर्च और प्‍याज की फसल झुकी

किसान रवि ने ने बताया कि बारिश के कारण सरसों, मिर्च और प्याज की फसल झुक गई है. 11 जनवरी को तेज बारिश के साथ ओलावृष्टि से भी जिससे की फसल को काफी नुकसान हुआ था और अब बीती देर रात से बारिश का दौर जारी हैं, जिससे अब फसलों को रोग लग जाएगा. किसानों ने बताया कि जिले में ज्‍यादातर क्षेत्र में सरसों, आलू और गेंहू की फसल की खेती की जाती है. ऐसे में किसान सरसों की फसल को लेकर चिंतित हैं. किसानों का कहना है कि अगर मौसम का हाल आगे भी ऐसा ही रहा तो फसलों को काफी नुकसान होगा. 

कक्षा 5वीं तक स्‍कूली बच्‍चों की छुट्टी

वहीं जिले में ठंड को देखते हुए जिला कलेक्टर श्रीनिधि बीटी ने आदेश जारी कर जिले के सभी सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों में कक्षा एक से पांचवीं तक के विद्यार्थियों के लिए 18 जनवरी तक छुट्टी घोषित की है. वहीं कक्षा 6 से 8वीं तक के बच्चों के स्कूल समय सुबह दस बजे से दोपहर तीन बजे तक कर दिया है. मौसम विभाग के मुताबिक, आगामी दिनों में जिले में सर्दी का असर और तेज होने वाला है. अभी यहां न्यूनतम तापमान 9 डिग्री और अधिकतम 15 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया जा रहा है. (उमेश मिश्रा की रिपोर्ट)

POST A COMMENT