खेती-किसानी में नई-नई तकनीकें आ चुकी हैं. इन तकनीकों का किसान खूब फायदा भी उठा रहे हैं. धान बुवाई से लेकर कटाई जैसे कामों में किसानों को अब ज्यादा मशक्कत नहीं करनी पड़ रही है. सैंकड़ों एकड़ का काम ये मशीनें झटपट कर देती हैं. हालांकि, ये मशीनें काफी महंगी हैं. ऐसे में सभी किसान इन मशीनों को नहीं खरीद सकते हैं. इनमें से कुछ किसान जुगाड़ से फसलों की कटाई से लेकर मिसाई (अनाज निकालने की प्रकिया) का काम करते हैं. छत्तीसगढ़ के पेंड्रा के रहने वाले लखनलाल चौधरी ने ऐसा ही कुछ कर दिखाया है.
धान मिसाई करने के लिए ज्यादातर किसान लोग ट्रैक्टर और थ्रेसर का उपयोग करते हैं. इस प्रकिया में ज्यादा पैसा लगता है. वहीं, बैल से धान मिसाई में काफी वक्त लग जाता है. इन सबके बीच गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले के कोदवाही गांव के लखनलाल चौधरी ने धान की मिसाई करने के लिए एक गजब तरीका निकाला है. वह फसल कटाई के बाद धान को खलिहान में लाकर उसकी मिसाई मोटरसाइकिल से करते हैं. उनका यह अनोखा जुगाड़ देखकर लोग भी हैरान हैं.
ये भी पढ़ें: Sugarcane Price: किसानों के आक्रोश से गन्ना बिक्री मामले में बैकफुट पर सरकार, वापस हुआ फैसला
किसान लखनलाल चौधरी कहते हैं कि आज के जमाने में महंगाई काफी ज्यादा बढ़ गई है. ऐसे में मशीनों के माध्यम से फसल की मिसाई करने से उनकी लागत बढ़ जाती. पैसे की बचत को लेकर वह मोटरसाइकिल से ही धान मिसाई का काम पिछले कई वर्षों से करते आ रहे हैं. इससे उन्हें किसी भी प्रकार की कोई परेशानी नहीं होती है. यह अनोखा तरीका और किसानों को भी पसंद आ रहा है. ज्यादातर किसानों के घर मोटरसाइकिल है इसलिए ऐसा जुगाड़ करने में कोई दिक्कत नहीं है.
खेती किसानी को आसान बनाने के लिए बहुत सी आधुनिक मशीने बाज़ार में आ गई हैं. लेकिन, अब भी किसानों को अपनी सहूलियत के लिए मशीनों की जरूरत बनी रहती है, जिसे जुगाड़ के जरिए पूरा किया जाता है. किसान इनकी मदद से कम समय में अधिक काम कर सकते हैं, तो वहीं कुछ किसानों ने जुगाड़ से घर पर ही ऐसी मशीने तैयार कर ली हैं जिन्होंने खेती को और आसान बना दिया है. राज्य में ऐसे कई किसान हैं जिन्होंने जुगाड़ से मशीनें बनाकर काम आसान किया है.( रिपोर्ट /राजेश मिश्रा)
ये भी पढ़ें: Onion Price: आने वाले दिनों में और महंगा होगा प्याज, कम पैदावार होगी वजह
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today