यहां हरी खाद के बीज पर मिल रही 60 परसेंट सब्सिडी, किसान तुरंत करें अप्लाई 

यहां हरी खाद के बीज पर मिल रही 60 परसेंट सब्सिडी, किसान तुरंत करें अप्लाई 

तेलंगाना में बीजों के लिए मारामारी जारी है और किसान परेशान हैं. यहां के कई जिलों से ऐसी खबरें आ रही हैं कि किसानों को बीज आसानी से नहीं मिल पा रहे हैं. इन सबके बीच राज्‍य के निजामाबाद जिले के कलेक्‍टर ने एक बड़ा ऐलान किया है. यहां के कलेक्‍टर ने कहा है कि जिला प्रशासन मानसून की फसल की खेती के लिए किसानों को 60 प्रतिशत सब्सिडी पर जीलुगा बीज यानी हरी खाद के बीज उपलब्ध करा रहा है.

Advertisement
यहां हरी खाद के बीज पर मिल रही 60 परसेंट सब्सिडी, किसान तुरंत करें अप्लाई तेलंगाना में किसानों को बड़ी राहत

तेलंगाना में बीजों के लिए मारामारी जारी है और किसान परेशान हैं. यहां के कई जिलों से ऐसी खबरें आ रही हैं कि किसानों को बीज आसानी से नहीं मिल पा रहे हैं. इन सबके बीच राज्‍य के निजामाबाद जिले के कलेक्‍टर ने एक बड़ा ऐलान किया है. यहां के कलेक्‍टर ने कहा है कि जिला प्रशासन मानसून की फसल की खेती के लिए किसानों को 60 प्रतिशत सब्सिडी पर जीलुगा बीज यानी हरी खाद के बीज उपलब्ध करा रहा है. यह खबर ऐसे समय में सामने आई है जब ठीक एक दिन पहले किसानों को पता लगा था कि उन्‍हें बीज खरीदने के लिए कृषि अधिकारी की मंजूरी लेना आवश्‍यक होगा. 

नकली बीजों को लेकर चिंता 

निजामाबाद कलेक्टर राजीव गांधी हनुमंथु ने एक बयान में कहा है कि गुरुवार तक जिले के 66 खरीद केंद्रों को 6155.2 क्विंटल जीलुगा बीज आवंटित किए गए हैं. 60 प्रतिशत सब्सिडी के साथ किसानों को पहले ही 5564.1 क्विंटल बीज वितरित किए जा चुके हैं. साथ ही जिले के किसानों को पर्याप्त बीज उपलब्ध कराने के लिए सभी जरूरी कदम उठाए गए हैं. उन्होंने कहा कि अधिकारियों को किसानों की मांग के अनुसार संबंधित मंडलों को बीज आवंटित करने का निर्देश दिया गया है. कलेक्‍टर ने नकली बीजों की बिक्री पर चिंता भी जताई है. उन्‍होंने कहा कि जिले में नकली बीजों की बिक्री को रोकने के लिए कड़े कदम उठाए जा रहे हैं. 

यह भी पढ़ें-बीज खरीदने के लिए कृषि अधिकारी की मंजूरी जरूरी, नए नियम से लाखों किसान परेशान 

किसानों को दी सलाह 

उनका कहना था कि हम नकली बीजों की बिक्री पर नजर रख रहे हैं और जिम्मेदार लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि कृषि विभाग के अधिकारी और बाकी अधिकारी हर ग्राम पंचायत में किसानों को जागरूक कर रहे हैं और नकली बीजों के खिलाफ बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में जागरूकता कार्यक्रम चला रहे हैं.  कलेक्टर ने किसानों को सलाह दी कि वे अधिकृत बीज डीलरों से ही बीज खरीदें और खरीद के समय किस्म का नाम और लॉट नंबर सहित सभी विवरण के साथ बिल लेना न भूलें. 

यह भी पढ़ें-यहां बेकार गया मुख्यमंत्री का आदेश! किसानों को अभी तक नहीं मिला सूखा राहत का पैसा

नकली बीजों की जब्‍ती जारी 

कलेक्‍टर हनुमंथु ने कहा कि खाद और बीज बिक्री केंद्रों के निरीक्षण के लिए कृषि, राजस्व और पुलिस विभाग के अधिकारियों की मंडल स्तरीय निरीक्षण टीमें बनाई गई हैं. बुधवार को अरमूर मंडल की विजिलेंस टीम ने सुरबिरयाल गांव में अनाधिकृत स्थान पर रखे 5540 किलोग्राम धान, 360 किलोग्राम मक्का और 810 किलोग्राम सोयाबीन के बीज जब्त कर मामला दर्ज किया. इसी तरह 28 मई को पुलिस ने अरमूर में बालाजी सीड्स एंड पेस्टीसाइड्स से 14,825 रुपये मूल्य की एक्सपायर हो चुकी सब्जियां और प्याज के बीज जब्त किए और डीलर के खिलाफ धारा 420 आईपीसी के तहत मामला दर्ज किया गया. 

 

POST A COMMENT