राजस्थान के किसानों के लिए राहत की खबर, 04 केंद्रों पर एक नवंबर से MSP पर मूंग की होगी खरीदारी

राजस्थान के किसानों के लिए राहत की खबर, 04 केंद्रों पर एक नवंबर से MSP पर मूंग की होगी खरीदारी

राजस्थान के नागौर जिले में 01 नवंबर से न्यूनतम समर्थन मूल्य यानी कि MSP पर मूंग की खरीद होगी. आपको बता दें कि न्यूनतम समर्थन मूल्य पर मूंग बेचने के लिए किसानों को पहले अपना रजिस्ट्रेशन करवाना अनिवार्य होगा.

Advertisement
राजस्थान के किसानों के लिए राहत की खबर, 04 केंद्रों पर एक नवंबर से MSP पर मूंग की होगी खरीदारीराजस्थान के नागौर जिले में मूंग की होगी MSP पर खरीद

राजस्थान के नागौर जिले के किसानों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है. अब 01 नवंबर से न्यूनतम समर्थन मूल्य यानी कि MSP पर मूंग की खरीद होगी. जिले भर के 04 केंद्रों पर खरीदारी होगी. वहीं 27 अक्टूबर से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रकिया शुरू हो गई है. दरअसल सरकार ने समर्थन मूल्य पर मूंग और मूंगफली की खरीद को लेकर गाइडलाइन जारी कर दी है. गाइडलाइन मिलते ही खरीद की तैयारी शुरू कर दी गई है. मूंग की MSP पर खरीद को लेकर 27 अक्टूबर से रिजेस्ट्रशन शुरू कर दिए गए हैं. वहीं 01 नवंबर से मूंग की MSP पर खरीद शुरू हो जाएगी.

मूंग की खरीद की अवधि 90 दिन की रहेगी. इस तरह यहां रीको इंडस्ट्रीज एरिया स्थित तिलम सिंगम संघ के केंद्र पर भी मूंग खरीदा जाएगा. वही इंडस्ट्रीज एरिया स्थित तिलम संघ के व्यवस्थापक जोगीराम रोज ने बताया कि खरीद को लेकर उन्होंने तैयारी शुरू कर दी है. 

09 बजे से शाम 07 बजे तक होगा रजिस्ट्रेशन

आपको बता दें कि न्यूनतम समर्थन मूल्य पर मूंग बेचने के लिए किसानों को पहले अपना रजिस्ट्रेशन करवाना अनिवार्य होगा. इसके लिए किसानों को अपने आसपास के किसी भी ई-मित्र सेंटर पर जाकर रजिस्ट्रेशन करवाना होगा. रजिस्ट्रेशन को लेकर सुबह 09 बजे से शाम 07 बजे तक साइट खुली रहेगी. वैसे तो किसानों को 05 दिन का समय मिलेगा, लेकिन रजिस्ट्रेशन इससे पहले ही पूरा हो जाएगा. 

ये भी पढ़ें:- Agri Quiz: विलुप्त होने की कगार पर हैं 'किसान मित्र', क्या खेती पर पड़ेगा इसका असर  

जिले के चार केंद्रों पर होगी एमएसपी पर खरीद

सहकारी समिति के अंतर्गत चार केंद्रों पर खरीद होगी. पहला केंद्र मेड़ता के मेला मैदान स्थित फल सब्जी मंडी होगा. दूसरा केंद्र पादू खुर्द और तीसरा केंद्र जारोड़ा रखा गया है. चौथा मेड़ता के तिलम संघ को केंद्र बनाया गया है. वहीं इसके लिए सरकार ने मूंग का समर्थन मूल्य 8550 रुपये प्रति क्विंटल भाव तय कर दिया है.

मूंग की खरीद के लिए जारी गाइडलाइन 

सहकारी समिति के मुख्य व्यस्थापक ने बताया कि उन्हें सरकार ने समर्थन मूल्य पर मूंग और मूंगफली की खरीद करने को लेकर गाइडलाइन जारी की गई है. गाइडलाइन मिलने के बाद से ही उन्होंने एमएसपी पर खरीद करने की तैयारी शुरू कर दी है. 01 नवंबर से मेड़ता के चार केंद्रों पर एमएसपी पर खरीद शुरू हो जाएगी. वहीं 27 अक्टूबर से सुबह 09 बजे से शाम 07 बजे तक किसानों को अपना रजिस्ट्रेशन करवाना होगा. सरकार ने समर्थन मूल्य 8550 रुपये प्रति क्विंटल भाव सरकार ने तय किया है.

POST A COMMENT