Paddy Procurement: यूपी में 51 हजार से ज्‍यादा किसानों से हुई धान खरीदी, 48 घंटे के अंदर पेमेंट 

Paddy Procurement: यूपी में 51 हजार से ज्‍यादा किसानों से हुई धान खरीदी, 48 घंटे के अंदर पेमेंट 

1 अक्टूबर से पश्चिम और 1 नवंबर से पूर्वी उत्तर प्रदेश में धान खरीद शुरू हुई थी. योगी सरकार की प्राथमिकताओं में शामिल अन्नदाता किसान निरंतर इससे जुड़ रहे हैं. 14 नवंबर तक 51,361 किसानों से 3.01 लाख मीट्रिक टन से अधिक की धान खरीद हो चुकी है. धान (कॉमन)-2369 व (ग्रेड-ए) की खरीद 2389 रुपये प्रति क्विंटल न्यूनतम समर्थन मूल्य पर हो रही है.

Advertisement
Paddy Procurement: यूपी में 51 हजार से ज्‍यादा किसानों से हुई धान खरीदी, 48 घंटे के अंदर पेमेंट यूपी में जोर-शोर से जारी खरीद (सांकेतिक तस्‍वीर)

उत्तर प्रदेश में धान की खरीद जोर-शोर से जारी है और अब तक हजारों किसानों को इससे फायदा हुआ है. सरकार की तरफ से दी गई है जानकारी के अनुसार अब तक 50 हजार से ज्‍यादा किसानों से धान की खरीद हो चुकी है जबकि हजारों किसानों ने इसके लिए रजिस्‍ट्रेशन करवाया है. सरकार ने बताया है कि उसकी तरफ से कितने खरीद केंद्र बनाए गए हैं जहां पर किसान आकर लगातार धान खरीद के लिए रजिस्‍ट्रेशन करा रहे हैं. साथ ही उन्‍हें न्‍यूनतम समर्थन मूल्‍य यानी एमएसपी का फायदा भी मिल रहा है. 

लगातार जुड़ रहे हैं किसान 

1 अक्टूबर से पश्चिम और 1 नवंबर से पूर्वी उत्तर प्रदेश में धान खरीद शुरू हुई थी. योगी सरकार की प्राथमिकताओं में शामिल अन्नदाता किसान निरंतर इससे जुड़ रहे हैं. 14 नवंबर तक 51,361 किसानों से 3.01 लाख मीट्रिक टन से अधिक की धान खरीद हो चुकी है. धान (कॉमन)-2369 व (ग्रेड-ए) की खरीद 2389 रुपये प्रति क्विंटल न्यूनतम समर्थन मूल्य पर हो रही है. खाद्य व रसद विभाग के मुताबिक धान खरीद सत्र के लिए शुक्रवार तक 3,82,997 किसानों का रजिस्‍ट्रेशन किया गया है. वहीं 51,361 किसानों से 3.01 लाख मीट्रिक टन धान की खरीद हुई. अब तक प्रदेश में 4139 खरीद केंद्रों की स्थापना की जा चुकी है. 

48 घंटे में किसानों को भुगतान 

सीएम योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर 48 घंटे के भीतर किसानों को भुगतान किया जा रहा है. किसानों के आधार लिंक्ड बैंक खाते में सीधे भुगतान किया जाएगा. वहीं बिचौलियों को रोकने व पारदर्शिता बरतते हुए क्रय केंद्रों पर मोटे अनाज की खरीद ई-पॉप (इलेक्ट्रॉनिक प्वॉइंट ऑफ परचेज) डिवाइस के माध्यम से पहले की भांति किसानों का बायोमीट्रिक वैरीफिकेशन के जरिए ही होगी. किसान अपनी समस्याएं टोल फ्री नंबर 18001800150 पर जानकारी ले सकते हैं या अपनी समस्या भी बता सकते हैं. 

किन-किन जिलों में जारी खरीद 

पश्चिम उत्तर प्रदेश के मेरठ, सहारनपुर, बरेली, मुरादाबाद, आगरा, अलीगढ़, झांसी व लखनऊ संभाग के जनपद (लखीमपुर खीरी, हरदोई व सीतापुर) में पहली अक्टूबर से धान खरीद हो रही है.  वहीं पूर्वी उत्तर प्रदेश के अयोध्या, आजमगढ़, कानपुर, चित्रकूट, देवीपाटन, प्रयागराज, गोरखपुर, मीरजापुर, बस्ती, वाराणसी व लखनऊ संभाग के उन्नाव, रायबरेली व लखनऊ में पहली नवंबर से धान खरीद हो रही है. 

यह भी पढ़ें- 

POST A COMMENT