Onion Price Hike: दिवाली से पहले प्याज के दामों में आया भारी उछाल, जानें लखनऊ के मंडी में आज का ताजा रेट

Onion Price Hike: दिवाली से पहले प्याज के दामों में आया भारी उछाल, जानें लखनऊ के मंडी में आज का ताजा रेट

प्याज खरीदने आई महिला ग्राहक ने बताया कि प्याज के दाम काफी बढ़ चुके हैं. हर सब्जी हर चीज में प्याज का इस्तेमाल होता है, ऐसे में प्याज 60 से 65 रुपये प्रति किलो बिक रहा है. जिस घर का बजट काफी बिगड़ गया है.

Advertisement
Onion Price Hike: दिवाली से पहले प्याज के दामों में आया भारी उछाल, जानें लखनऊ के मंडी में आज का ताजा रेटअगर प्यार सस्ता नहीं होगा, तो हम लोग प्याज का इस्तेमाल कम कर देंगे. (Pic-Kisan Tak)

Onion Price Hike in UP: दिवाली से पहले प्याज की बढ़ती कीमतों ने एक बार फिर जनता को परेशान कर दिया है. राजधानी लखनऊ में प्याज की कीमतें आसमान छू रही हैं. लखनऊ के टेढ़ी पुलिया सब्जी मंडी में प्याज 55 रुपए प्रति किलो बिक रहा है. वहीं फुटकर में प्याज की कीमत 60 से 65 रुपये प्रति किलो है. लखनऊ में प्याज की कीमतें लगातार बढ़ रही हैं. पिछले 15 दिनों में में प्याज की कीमतों में 50 फीसद तक का इजाफा देखने को मिला है. इससे पहले प्याज का रेट 20-30 रुपये प्रति किलो फुटकर का था. थोक विक्रेताओं के मुताबिक, दिवाली तक प्याज की कीमत में और भी इजाफा देखने को मिल सकता है.

इसी कड़ी में किसान तक ने लखनऊ की टेढ़ी पुलिया सब्जी मंडी में ग्राहकों और थोक दुकानदारों से बातचीत कर जमीनी हकीकत को जाना. प्याज के थोक कारोबारी फारुख ने बताया कि 28 अक्टूबर यानी शनिवार को 60 रुपये प्रति किलो के दर से प्याज की बिक्री की जा रही है, वहीं एक पसेरी (5 किलो) 280-300 का रेट चल रहा है. इससे पहले प्याज का रेट 20-30 रुपये प्रति किलो का था. उन्होंने बताया कि चूंकि प्याज महाराष्ट्र के नासिक से आता है, ऐसे में ये बताना मुश्किल होगा कि आखिर प्याज के दामों में अचानक उछाल क्यों आया.

उत्तर प्रदेश में प्याज की खपत ज्यादा

फारुख ने बताया कि बीते 15 दिनों से प्याज के दाम बहुत तेजी से बढ़ गए है.उधर,  प्याज कारोबारी सलमान ने बताया कि प्याज के रेट बढ़ने से हम लोगों को काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि प्याज का खपत उत्तर प्रदेश में ज्यादा है, लेकिन माल कम आ रहा है, क्योंकि नई प्याज यूपी की सब्जी मंडियों में अभी पूरी तरह से नहीं पहुंच पाई है. इसी क्रम में प्याज खरीदने आए राजू नाम के ग्राहक ने बताया कि प्याज के दाम बहुत बढ़ गए है, ऐसे में हम लोग प्याज कम खाएंगे. वहीं रमेश ने बताया कि दो दिन पहले हम प्याज 250 रुपये पसेरी के रेट से प्याज लेकर गए थे, आज 300 रुपये पसेरी बिक रहा है. अब प्याज की बढ़ी हुई कीमत लोगों को काफी तंग कर रही है.

ये भी पढ़ें- Onion Price: क्या सैकड़े में जाएगा प्याज का भाव, नवरात्रि बीतते ही दाम ने मारी भारी छलांग

उन्होंने कहा कि ये एक चिंता का विषय है, ऐसे में आज जनता से लेकर किसानों तक बहुत बड़ा असर पड़ेगा. आज 6 हजार रुपये प्रति क्विंटल का रेट है. एक महिला ग्राहक ने बताया कि प्याज के रेट बढ़ने से हम लोगों के महीने के खर्चे में कटौती करना पड़ रहा है. आज हर खाने में प्याज की जरुरत पड़ती है, ऐसे में हम लोगों को घर में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं प्याज खरीदने आई महिला ग्राहक ने बताया कि प्याज के दाम काफी बढ़ चुके हैं. हर सब्जी हर चीज में प्याज का इस्तेमाल होता है, ऐसे में प्याज 60 से 65 रुपये प्रति किलो बिक रहा है. जिस घर का बजट काफी बिगड़ गया है. इसका असर घर के बजट पड़ता है. अगर प्यार सस्ता नहीं होगा, तो हम लोग प्याज का इस्तेमाल कम कर देंगे.

प्याज के दाम बढ़ने के पीछे का कारण?

दूसरी बड़ी वजह मौसम की मार से प्याज की आवक में कमी है. देश की बड़ी मंडियों का हाल देखें तो वहां प्याज की आवक कम है. इसके दो कारण बताए जा रहे हैं. पहला, इस बार बेमौसम बारिश से प्याज की फसल बड़ी मात्रा में बर्बाद हुई. बारिश का पानी प्याज की उपज में घुस गया जिससे किसान उसे अधिक दिनों तक स्टोर नहीं रख सके. पानी से प्रभावित प्याज मार्केट में आया भी तो या तो जल्द बिक गया, या फिर खराब हो गया. इससे दो-तीन महीने पहले प्याज की बड़ी खेप मार्केट से निकल गई. अब जो बचा-खुचा प्याज है, वह महंगे रेट पर निकल रहा है. भाव में बढ़ोतरी की एक वजह इस बार प्याज की कम बुवाई भी है. पिछले सीजन में किसानों को प्याज का अच्छा भाव नहीं मिला, इसलिए मायूसी में किसानों ने इस बार इसकी खेती कम की. किसानों को क्या पता कि इस बार रेट ऐसे बढ़ेंगे. कम बुवाई की आशंका से भी रेट में वृद्धि देखी जा रही है.

 

POST A COMMENT