Onion Price: लहसुन और अदरक के द‍िन बदल गए लेक‍िन प्याज का नहीं बढ़ा भाव, आगे क्या करेंगे क‍िसान? 

Onion Price: लहसुन और अदरक के द‍िन बदल गए लेक‍िन प्याज का नहीं बढ़ा भाव, आगे क्या करेंगे क‍िसान? 

क‍िसी भी फसल का दाम बहुत ज्यादा न बढ़े इसके ल‍िए जरूरी है क‍ि क‍िसानों को अच्छा दाम म‍िलता रहे. वरना वो दूसरी फसलों पर श‍िफ्ट हो जाएंगे, ज‍िससे अचानक दाम बहुत ज्यादा बढ़ जाएगा. लहसुन और अदरक के मामले में ऐसा ही हुआ है. प्याज की बुवाई कम होगी तो इसका दाम भी आसमान पर जा सकता है.  

Advertisement
Onion Price: लहसुन और अदरक के द‍िन बदल गए लेक‍िन प्याज का नहीं बढ़ा भाव, आगे क्या करेंगे क‍िसान? किसानों को कब मिलेगा प्याज़ का उचित दाम ? (photo kisan tak)

हरी सब्ज‍ियों और मसाला फसलों के दाम भले ही आसमान पर हैं और महंगाई को लेकर हाहाकार मची हुई है, लेक‍िन आलू और प्याज के दाम काबू में हैं. इससे थोड़ी राहत है. लेक‍िन प्याज के दाम इतने कम हैं क‍ि क‍िसान परेशान हैं. उनकी लागत भी नहीं न‍िकल पा रही है. प‍िछले साल 5 रुपये ब‍िकने वाला लहसुन 200 रुपये प्रत‍ि क‍िलो तक पहुंच गया है, 5 से 10 रुपये प्रत‍ि क‍िलो ब‍िकने वाला अदरक 300 रुपये तक पहुंच गया है लेक‍िन प‍िछले साल एक-दो रुपये क‍िलो ब‍िकने वाला प्याज आज भी एक-दो से 5-10 रुपये क‍िलो के ही भाव पर म‍िल रहा है. औरंगाबाद और सोलापुर मंडी में बुधवार को प्याज का न्यूनतम दाम स‍िर्फ 1 रुपये क‍िलो रहा. अध‍िकतम दाम 10 से 20 रुपये क‍िलो तक रहा. लेक‍िन, अध‍िकतम दाम तो बहुत कम क‍िसानों को ही नसीब होता है.

किसान दूसरी फसलों पर देंगे जोर 

महाराष्ट्र प्याज उत्पादक संगठन के संस्थापक अध्यक्ष भारत द‍िघोले का कहना है क‍ि ऐसे ही हालात रहे तो क‍िसान प्याज की खेती बंद कर देंगे. ज‍िससे कहीं न कहीं उपभोक्ताओं को बड़ा नुकसान होगा. जब खेती कम हो जाएगी तो दाम बहुत बढ़ जाएगा, क्योंक‍ि हमारी न‍िर्भरता खाद्य तेलों की तरह ही प्याज के मामले में भी दूसरे देशों पर हो जाएगी. लहसुन और अदरक इसील‍िए बहुत महंगा म‍िल रहा है क्योंक‍ि प‍िछले साल उन्हें दाम ठीक नहीं म‍िला और खेती का दायरा उन्होंने बहुत कम द‍िया. फ‍िर इस साल दोनों का संकट हो गया और मार्केट में र‍िकॉर्ड भाव हो गया. इसल‍िए भाव बहुत ज्यादा न बढ़े इसके ल‍िए जरूरी है क‍ि क‍िसानों को सही दाम म‍िलता रहे. वरना वो दूसरी फसलों पर श‍िफ्ट हो जाएंगे.

ये भी पढ़ें- क्या होगा जब प्याज नहीं उगाएंगे किसान? इस खरीफ सीजन कैसे रहेंगे हालात, पढ़ें पूरी रिपोर्ट 

कितना मिल रहा है प्याज़ का दाम  

  • नाशिक की मंडी में 26 जुलाई को 54500 क्विंटल प्याज की आवक हुई. जिसका न्यूनतम दाम 367 रुपये प्रति क्विंटल रहा. अधिकतम दाम 1568 रुपये प्रति क्विंटल रहा. औसत दाम 1223 रुपये प्रति क्विंटल रहा.
  • अहमदनगर में 174 क्विंटल प्याज़ की आवक हुई. जहां न्यूनतम दाम 200 रुपये प्रति क्विंटल रहा. अधिकतम दाम 1500 रुपये प्रति क्विंटल रहा. औसत भाव 900 रुपये प्रति क्विंटल रहा.
  • बुलढाना में 65  प्याज के क्विंटल की आवक हुई. जिसका न्यूनतम दाम 200 रुपये प्रति क्विंटल रहा. अधिकतम दाम 500 रुपये प्रति क्विंटल जबकि औसत दाम 500 रुपये प्रति क्विंटल मिला.
  • धुले में प्याज मंडी में 2596 क्विंटल की आवक हुई. उसका न्यूनतम दाम 150 रुपये प्रति क्विंटल रहा. अधिकतम दाम 1300 रुपये प्रति क्विंटल रहा. जबकि औसत रेट 850 रुपये प्रति क्विंटल रहा.
  • जलगांव में प्याज मंडी में 387 क्विंटल की आवक हुई. उसका न्यूनतम दाम 387 रुपये प्रति क्विंटल रहा. अधिकतम दाम 1187 रुपये प्रति क्विंटल रहा. जबकि औसत रेट 840 रुपये प्रति क्विंटल रहा.
  • सांगली में प्याज मंडी में 1092 क्विंटल की आवक हुई. उसका न्यूनतम दाम 300 रुपये प्रति क्विंटल रहा. अधिकतम दाम 1700 रुपये प्रति क्विंटल रहा. जबकि औसत रेट 1000 रुपये प्रति क्विंटल रहा.

Source:  Maharashtra State Agriculture Marketing Board.

 

 

POST A COMMENT