अनियमित मौसम से फसलों को होने वाले नुकसान से बचाने के लिए इंसेक्टिसाइड इंडिया लिमिटेड (Insecticides India Limited) किसानों को ऑर्गनिक प्रोडक्ट रिलीव (Relieve) उपलब्ध करा रही है. कंपनी का दावा है कि क्लाइमेट बदलावों से मिट्टी के खारेपन और सूखा-बारिश की स्थिति में इसके इस्तेमाल से फसल को नुकसान से बचाया जा सकेगा. पैदावार बढ़ाने और पौधों की सेहत दुरुस्त रखने के लिए ऑर्गनिक प्रोडक्ट रिलीव को देशभर के किसानों तक पहुंचाया जाएगा.
क्रॉप प्रोटेक्शन और न्यूट्रीशन सेक्टर की अग्रणी कंपनी इन्सेक्टिसाइड्स इंडिया (Insecticides India Limited (IIL)) ने पुणे बेस्ड बायोप्राइम एग्रो सॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड के साथ रिसर्च बेस्ड प्रोडक्ट रिलीव की बिक्री के लिए एमओयू साइन किया है. आधिकारिक बयान में कहा गया है कि यह पार्टनरशिप बायोप्राइम के जैविक प्रोडक्ट रिलीव को भारतीय बाजार में बिक्री के लिए किया गा है. यह प्रोडक्ट भारतीय कृषि के टिकाऊ समाधान को बढ़ावा देता है.
कंपनी के अनुसार बायोप्राइम (BioPrime AgriSolutions Pvt Ltd) का यह इनोवेटिव प्रोडक्ट रिलीव शैवाल और वनस्पति के इस्तेमाल से बना है. एडवांस बायोलॉजिकल फॉर्मूलेशन के चलते रिलीव प्रोडक्ट के लिए बायप्रोइम को पेटेंट भी हासिल हुआ है. इसकी खूबी यह है कि इसके इस्तेमाल से फसल के स्वास्थ को बेहतर करने के साथ ही उपज बढ़ाने में मदद मिलती है.रिलीव प्रोडक्ट फसलों को सूखा, गर्मी और मिट्टी के खारेपन जैसी स्थितियों में होने वाले नुकसान से बचाता है. इंसेक्टिसाइड इंडिया ने इस प्रोडक्ट को भारतीय किसानों तक पहुंचाकर अपने आधुनिक और पर्यावरण के अनुकूल कृषि समाधान उपलब्ध कराने के कमिटमेंट को पूरा करने की दिशा में कदम बढ़ाया है.
इंसेक्टिसाइड इंडिया लिमिटेड (IIL) के प्रबंध निदेशक राजेश अग्रवाल ने कहा कि बायोप्राइम के साथ हमारा सहयोग किसानों को व्यावहारिक और नेचुरल बेस्ड सॉल्यूशन देने के के हमारे मिशन में अहम कदम है. रिलीव प्रोडक्ट इसलिए अलग है क्योंकि यह किसानों को पर्यावरण संतुलन से समझौता किए बिना फसल के प्रदर्शन को बढ़ाने में मदद करता है. यह पूरी तरह से सुरक्षित जैविक प्रोडक्ट है. यह किसानों को अपनी उपज को बढ़ाने में मदद करता है.
IIL के मुख्य मार्केटिंग अधिकारी दुष्यंत सूद ने कहा कि रिलीव नेक्स्ट जेनरेशन के एग्रीकल्चर सॉल्यूशन को दर्शाता है. हम पूरे भारत में इस इनोवेटिव प्रोडक्ट को पेश करेंगे. हम किसानों को विपरीत मौसम के तनाव को कम करने, पौधों के स्वास्थ्य में सुधार करने और उपज बढ़ाने के लिए इसे पेश कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि हमारे राष्ट्रीय स्तर के ट्रायल ने हमें यह विश्वास दिलाया है कि रिलीव प्रोडक्ट किसानों का पसंदीदा बनने जा रहा है, क्योंकि यह फूलों से फलों को बदलने में तेजी से मदद करता है. उधर, बायोप्राइम की मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. रेणुका दीवान ने कहा कि हमें विश्वास है कि यह रणनीतिक साझेदारी इनोवेशन को गति देगी और किसानों की उपज को लेकर जोखिम को कम करने में मदद करेगी.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today