जायद सीजन की बुवाई कर चुके किसान और खरीफ सीजन की बुवाई की तैयारियों में जुटे किसानों को कीटों से होने वाले नुकसान ने अभी चिंता में डाल दिया है. कीटनाशक दवाओं के कम इस्तेमाल से हर साल दुनियाभर में 31 लाख करोड़ रुपये से अधिक कीमत की फसलें बर्बाद होती हैं. भारत में फसलों को कीटों से बचाने के लिए इफको सस्ती कीमत पर दवाओं की बिक्री कर रहा है. थ्रिप्स-सुंडी समेत दर्जनभर कीटों के लिए रामबाण की तरह काम करने वाली इरुका और तायो प्लस दवा किसान इफको से खरीद कर फसल उत्पादन बढ़ा सकते हैं.
केमिकल सॉल्यूशन फर्म बीएएसफ की रिपोर्ट बताती है कि कीटों प्रकोप से दुनियाभर में हर साल 30 फीसदी फसल चौपट हो जाती है. इसके चलते किसानों को सालाना 31 लाख करोड़ कीमत से अधिक की फसल का नुकसान उठाना पड़ रहा है. किसान कीटों और फसलों के रोगों से बचने के लिए आज भी पारंपरिक तरीकों को अपना रहे हैं, जिससे लागत के हिसाब से फसल उत्पादन हासिल करना मुश्किल हो रहा है.
किसानों की फसलों को कीटों से बचाने के लिए भारतीय किसान उर्वरक सहकारी (IFFCO) सस्ती कीमत में कीटों का नाश करने वाली और फसल को मजबूती देने वाली दवाएं उपलब्ध करा रही है. जायद और खरीफ सीजन के लिए फसलों की सुरक्षा के लिए इफको यह दवाएं ऑफलाइन के साथ ही ऑनलाइन भी उपलब्ध करा रहा है. किसी भी शहर के किसान घर बैठे ऑनलाइन इन दवाओं को मंगा सकते हैं. जबकि, नजदीकी इफको बाजार केंद्र से भी इन्हें खरीदा जा सकता है.
इफको के अनुसार मक्का, कपास, चुकंदर, मिर्च, भिंडी, तेल बीज, कनोला, गेहूं, जौ, सोयाबीन, ज्वार समेत अन्य फसलों को कीटों और रोगों से बचाने के लिए तायो प्लस (थायामेथोक्साम 30% एफएस) कीटनाशक उपलब्ध करा रहा है. यह बीच उपचार के लिए दवा है. फसल में तायो प्लस के इस्तेमाल करने से रस चूसने और मिट्टी में रहने वाले कीटों से रोकथाम करता है. इसके अलावा माहु, सफेद मक्खी, तेला, थ्रिप्स, दीमक और पत्ती सुरंगक कीटों का नियंत्रण भी करता है.
इफको यह दवा 300 रुपये कीमत में 250 मिलीलीटर की बॉटल में बेच रही है. ऑनलाइन खरीदने के लिए https://www.iffcobazar.in/en/pesticides लिंक पर ऑर्डर किया जा सकता है.
इफको किसानों की टमाटर, मिर्च, मक्का जैसी फसलों को कीटों-रोगों से बचाने के लिए इरूका (थायामेथॉक्सम 12.6% + लैम्ब्डा साइहालोथ्रिन 9.5% जेडसी) लाई है, जो दो शक्तिशाली कीटनाशकों का कॉम्बीनेशन है. यह दवा फसलों में रस चूसक कीटों और सुंडियों का प्रभावशाली नियंत्रण करता है. इसके इस्तेमाल से किसान अपनी फसलों को सफेद मक्खी, थ्रिप, एफिड, फल भेदक, तना भेदक, पत्ते खाने वाली इल्लियां से बचा सकते हैं.
इफको यह इरूका दवा 380 रुपये कीमत में 250 मिलीलीटर की बॉटल बेच रही है. इसे ऑनलाइन https://www.iffcobazar.in/en/pesticides लिंक के जरिए ऑर्डर किया जा सकता है.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today