सरकार ने इस साल गेहूं उत्पादन अधिक होने की संभावना जताई है. कृषि मंत्रालय के अनुमान के अनुसार चालू फसल वर्ष 2023-24 में 114 मिलियन टन गेहूं उत्पादन का नया रिकॉर्ड बन सकता है. इस साल गेहूं की फसल की बेहतर संभावनाओं पर मंत्रालय ने कहा है कि फसल अच्छी स्थिति में है और अब तक किसी नुकसान की रिपोर्ट नहीं है. मध्य प्रदेश, पंजाब और उत्तर प्रदेश में उत्पादन रिकॉर्ड बनने की उम्मीद जताई जा रही है. हालांकि, अनियमित मौसम चिंता का कारण बना हुआ है.
कृषि मंत्री अर्जुन मुंडा ने बीते दिनों कहा था कि हाई कवरेज के बीच इस वर्ष देश का गेहूं उत्पादन अच्छा होने की उम्मीद है. अक्टूबर में शुरू हुई रबी सर्दियों की मुख्य फसल गेहूं की बुआई पूरी हो चुकी है. उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और पंजाब शीर्ष तीन राज्य हैं जहां गेहूं कवरेज के तहत अधिकतम क्षेत्र है.पीटीआई-भाषा से कृषि मंत्री ने कहा कि बुवाई के आंकड़ों के अनुसार गेहूं अधिक क्षेत्र में कवर किया गया है और हमें इस साल अच्छे उत्पादन की उम्मीद है.
मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार फसल वर्ष जुलाई-जून 2023-24 के चालू रबी सीजन के अंतिम सप्ताह तक गेहूं की फसल का कुल रकबा 336.96 लाख हेक्टेयर से अधिक रहा है. जबकि, बीते वर्ष में बुवाई रकबा 335.67 लाख हेक्टेयर था. 1 लाख हेक्टेयर गेहूं का रकबा बढ़ा है, जो मध्य प्रदेश, पंजाब और यूपी में अधिक बुवाई के कारण हुआ है. ऐसे में अनुमान लगाया जा रहा है कि इन तीनों राज्यों में गेहूं की पैदावर नए रिकॉर्ड बना सकती है.
भारतीय खाद्य निगम ने जनवरी अनुमान जताया था कि चालू फसल वर्ष 2023-24 में 114 मिलियन टन गेहूं उत्पादन का नया रिकॉर्ड बन सकता है. हालांकि, मौसम की स्थिति सामान्य रहना जरूरी है. आकंड़ों के अनुसार इससे पहले फसल वर्ष 2022-23 में गेहूं का उत्पादन रिकॉर्ड 110.55 मिलियन टन रहा, जबकि पिछले वर्ष 107.7 मिलियन टन गेहूं का उत्पादन हुआ था.
कृषि मंत्रालय ने इस साल गेहूं की फसल की बेहतर संभावनाओं पर कहा है कि फसल अच्छी स्थिति में है और अब तक फसल को किसी नुकसान की कोई रिपोर्ट नहीं है. मौजूदा ठंडे मौसम की स्थिति गेहूं और अन्य रबी फसलों की वृद्धि के लिए अच्छी है. इस साल पंजाब और हरियाणा दोनों में कुल गेहूं क्षेत्र के 70 प्रतिशत से अधिक में बुवाई हुई है. आंकड़ों से पता चलता है कि दोनों राज्यों ने इस साल कुल मिलाकर लगभग 59 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में गेहूं बोया है.
ये भी पढ़ें -
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today