लाही, मटर और आलू की फसल पर कोहरे का असर, किसानों को सता रहा नुकसान का खतरा

लाही, मटर और आलू की फसल पर कोहरे का असर, किसानों को सता रहा नुकसान का खतरा

कड़ाके की ठंड से किसानों की फसल बर्बादी के कगार पर आ गए हैं, जिससे किसानों की तैयार लाही, मटर और आलू की फसल को भारी नुकसान होने की आशंका है. वहीं, पड़ रही कड़ाके की ठंड से आम जन जीवन अस्त-व्यस्त है.

Advertisement
लाही, मटर और आलू की फसल पर कोहरे का असर, किसानों को सता रहा नुकसान का खतराफसलों पर कोहरे का असर

देश के लगभग सभी राज्यों में लगातार एक सप्ताह से पड़ रही ठंड किसानों के लिए मुसीबत बन रही है. कड़ाके की ठंड से किसानों की फसल बर्बादी के कगार पर आ गए हैं, जिससे किसानों की तैयार लाही, मटर और आलू की फसल को भारी नुकसान होने की आशंका है. वहीं, पड़ रही कड़ाके की ठंड से आम जन जीवन अस्त-व्यस्त है. दरअसल, उत्तराखंड के उधम सिंह नगर जिला कोहरे के आगोश में आ गया है. कोहरा इतना जबरदस्त है कि ऐसा लग रहा है कि मानो आसमान धरती पर सैर सपाटा करने आ गया हो. इस जबरदस्त कोहरे से जिले के किसान काफी परेशान हैं.

फसलों की नुकसान को लेकर किसान चिंतित

आपको बता दें कि पहाड़ी क्षेत्रों में बर्फबारी ने तांडव मचाया हुआ है, जिससे उत्तराखंड के कई क्षेत्रों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है, तो वहीं मैदानी क्षेत्रों में लगातार एक सप्ताह से कोहरा छाया हुआ है, जिससे ठंड ने अपना प्रचंड रूप अख्तियार कर लिया है. एक तरफ इस पड़ रही भयंकर ठंड से जहां जन जीवन अस्त-व्यस्त है, तो वहीं कुदरत की इस मार ने किसानों की रीढ़ की हड्डी तोड़ कर रख दी है, क्योंकि फसलों को होने वाले नुकसान को लेकर किसान काफी चिंतित हैं. 

नष्ट होने के कगार पर सैकड़ों एकड़ फसल

एक ओर किसान कर्ज के तले दबा हुआ है तो वहीं इस पड़ रही ठंड की दोहरी मार ने किसानों को बर्बादी के कगार पर ला कर खड़ा कर दिया है. किसानों की इस कुदरत की मार से सैकड़ों एकड़ फसल नष्ट होने के कगार पर है. कोहरे की वजह से किसानों की मटर, लाही और आलू की फसल को भारी नुकसान हो रहा है.

कोहरे की जद में आया उधम सिंह नगर 

इस वक्त उधम सिंह नगर कोहरे की जद में आ गया है. लगातार पड़ रहे कोहरे ने लोगों का जीना मुश्किल भरा कर दिया है. जनपद में इन दिनों हाड़ कपाने वाली ठंड पड़ रही है. कोहरा इतना घना है कि पास का कुछ भी दिखाई देना मुश्किल हो रहा है और वाहनों को दिन में लाइट जला कर चलाना पड़ रहा है.. दिन में ही रात जैसा मंजर नजर आ रहा है. लोग ठंड को दूर भगाने के लिए अलाव जलाकर ठंड को दूर भगा रहे हैं. लोगों का सड़कों पर चलना एक दम मुश्किल भरा हो रहा है. स्कूल के बच्चे ऐसी ठंड में स्कूल जाने पर मजबूर हैं जिनकी सुध लेने वाला कोई नहीं है.

POST A COMMENT