
महाराष्ट्र में सुखा,बेमौसम बारिश,ओले,फसल पर लगने वाले रोग,और मार्केट में मिलने वाला कम दाम इन समस्याओं के कारण कई किसान अब पारंपरिक खेती को छोड़कर आधुनिक खेती की ओर रुख कर रहे हैं. जिसमे उन्हें कम लागत और कम समय में ज्यादा मुनाफा मिल सके ऐसा ही कुछ कर दिखाया है लातूर जिले के आशिव गांव में रहने वाले किसान रमेश विठ्ठलराव वलके ने उन्होंने अपने 5 एकड़ जमीन में पिछले चार सालों से पारंपरिक खेती छोड़ नया तरीका आजमाते हुए धनिया की खेती कर अब तक लगभग एक करोड़ रूपये की कमाई कर ली है.
लातूर जिला सूखे का क्षेत्र है जिस कारण पारंपरिक खेती करने के लिए पानी की समस्या के साथ-साथ फसलों पर आने वाली कई प्राकृतिक आपदाओं का सामना किसानों को करना पड़ता है इसके बावजूद भी पारंपरिक खेती से उन्हें मनचाही कमाई नहीं मिल पाती है. कई बार तो लगाई हुई लागत भी निकालना मुश्किल हो जाता है इसके चलते किसान रमेश विठ्ठलराव वलके ने पांच साल पहले ही पारंपरिक खेती छोड़ दी थी. अब हरे धनिये से उन्हें अच्छा मुनाफा हो रहा है.वर्तमान में टमाटर,धनिया,अदरक,मिर्च का दाम किसानों को अच्छा मिल रहा हैं. किसान वलके ने बताया कि धनिये से अब तक लगभग एक करोड़ रूपये की कमाई कर ली है. मुनाफे के पैसे से किसान वलके ने घर और एसयूवी (SUV)कार घरीदा है.
किसान रमेश विठ्ठलराव वलके ने बताया कि वो अपने 5 एकड़ खेत में पारंपरिक खेती छोड़ धनिया की खेती करने का फैसला लिया ,वलके अपने खेत में पूरे साल धनिया की फसल लेते हैं उनका कहना है कि साल 2019 से उन्होंने धनिया की खेती शुरु की थी. इस साल उन्हें 25 लाख रुपये का अच्छा मुनाफा हुआ है. जिसके लिए सिर्फ एक लाख रूपये की लागत उन्हें लगी थी. आगे इतनी ही लागत में उन्होंने धनिया की खेती से साल 2020 में 16 लाख कमाए थे. तो वहीं 2021 में 14 लाख रुपये का मुनाफा हुआ था. 2022 में 13 लाख, तो इस साल 2023 में अब तक उन्होंने 16 लाख 30 हजार रूपये की कमाई कर ली है तो वहीं आगे यह साल खत्म तक और भी कमाई होने की आशा उन्होंने जताई है.
इस खेती के बारे में जानकारी देते हुए रमेश वलके किसान ने बताया कि साल 2015 में मैंने अपने 3 एकड़ खेत में अंगूर का बगीचा लगाया था लेकिन इस बगीचे से मुझे कुछ भी मुनाफा नहीं मिला साल 2016 में इसी बगीचे से निकले हुए 50 टन अंगूर को सिर्फ 10 रूपये प्रति किलो का भाव मिलने के कारण इससे मुझे 5 लाख रूपये मिले, लेकीन इसके लिए 6.5 लाख रुपयों की लागत मुझे लगी थी हो रहे इस नुकसान के कारण मैंने अंगूर बगीचों को तोड़ कर 5 एकड़ जमीन में साल 2019 में धनिया की खेती शुरू की इन पिछले 4 सालो में मुझे इस धनिया की खेती से लगभग 1 करोड का मुनाफा मिला है इन मिले हुए पैसो से मैंने एक SUV कार और घर भी खरीद लिया है उन्होंने आगे अन्य किसानों को सलाह भी दिया की पारंपरिक खेती के बजाय ऐसे नए खेती के तरीकों को आजमाना चाहिए जिससे उन्हें अच्छा मुनाफा मिले.
ये भी पढ़ें- Ginger Price: ऐसा क्या हुआ कि 400 से सीधे 20,000 रुपये क्विंटल हो गया अदरक का दाम?
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today