दिल्ली सीएम रेखा गुप्ता. (File Photo)दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने मंगलवार को उन किसानों के लिए मुआवजे की घोषणा की जिनकी फसलें हाल ही में आई बाढ़ के कारण नष्ट हो गई थीं. मुख्यमंत्री ने सभी 11 राजस्व जिलों के जिलाधिकारियों के साथ बैठक की और बाढ़ की स्थिति से निपटने के उनके प्रयासों की सराहना की. सीएम रेखा ने कहा कि मैंने जिलाधिकारियों के साथ बैठक की है और अधिकारी स्थिति से निपटने के लिए सतर्कता और चौबीसों घंटे काम कर रहे हैं.
बैठक के बाद सीएम गुप्ता ने संवाददाताओं से कहा कि सरकार बाढ़ से प्रभावित लोगों को सहायता प्रदान करेगी. हम उन किसानों को भी मुआवजा देंगे जिनकी फसलें बाढ़ के कारण प्रभावित हुई हैं. दिल्ली को फिर से पटरी पर लाने के लिए सरकार लोगों की मदद करेगी. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार को उन किसानों की सूची तैयार करनी चाहिए जिनकी फसलें प्रभावित हुई हैं ताकि उन्हें समय पर सहायता प्रदान की जा सके. अधिकारियों ने बताया कि मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) ने प्रभावित लोगों को मुआवजा देने की प्रक्रिया शुरू कर दी है.
एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि सीएमओ ने 11 राजस्व जिलों के जिलाधिकारियों से किसानों को हुए नुकसान पर रिपोर्ट मांगी है. 6 जिले - उत्तर, मध्य, पूर्व, उत्तर-पूर्व, दक्षिण-पूर्व और शाहदरा - बुरी तरह प्रभावित हुए हैं, लेकिन संभावना है कि अन्य जिलों में भी फसलें प्रभावित हुई हों. पिछले गुरुवार को दिल्ली के मुख्य बाढ़ पूर्वानुमान केंद्र पर यमुना नदी का जलस्तर 207.48 मीटर पर पहुंच गया, जो इस मौसम का सबसे ऊंचा स्तर है. पिछले कुछ दिनों में, नदी के किनारे के कई इलाके जलमग्न हो गए हैं. नदी के पास के निचले इलाकों से निकाले गए लोगों के अस्थायी आवास के लिए दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे, मोरी गेट के पास और मयूर विहार में टेंट लगाए गए हैं.
मोनेस्ट्री मार्केट, मदनपुर खादर और यमुना बाजार जैसे इलाकों में पानी भर गया है, जिससे लोगों को राहत शिविरों में जाना पड़ा है. अधिकारी ने बताया कि सभी जिलाधिकारियों को एक रिपोर्ट तैयार कर संभागीय आयुक्त कार्यालय को सौंपने को कहा गया है. इसके बाद यह रिपोर्ट मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) को भेजी जाएगी.
उन्होंने आगे कहा कि कई इलाकों में समस्याएं स्थानीय हो सकती हैं. मुंगेशपुर नाले के टूटने से दक्षिण-पश्चिम दिल्ली के झारोदा कलां में बाढ़ आ गई थी. बाढ़ग्रस्त इलाकों से लगभग 2,000 लोगों को निकाला गया. इन मामलों पर भी विचार किया जाएगा. बहादुरगढ़ (हरियाणा के झज्जर जिले में) में मुंगेशपुर नाले का एक हिस्सा मंगलवार को टूट गया, जिससे पानी दिल्ली-हरियाणा सीमा के पास स्थित गांवों और अनधिकृत कॉलोनियों में घुस गया. इससे पहले, विपक्षी आम आदमी पार्टी (आप) ने दिल्ली सरकार से दिल्ली में बाढ़ से प्रभावित लोगों को मुआवज़ा देने की मांग की. (PTI).
ये भी पढ़ें-
भारत नेपाल को 5700 करोड़ के कृषि-खाद्य उत्पाद करता है निर्यात, प्रदर्शन से व्यापार पर असर की आशंका!
सिल्ट का संकट: पंजाब में बाढ़ से खरीफ का नुकसान तो ट्रेलर है, रबी के लिए खेतों में जमा सबसे बड़ा खतरा
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today