UP News: उत्तर प्रदेश में जल्द बनेगा अंतर्देशीय जलमार्ग प्राधिकरण, CM योगी ने दिए निर्देश, जानें फायदे

UP News: उत्तर प्रदेश में जल्द बनेगा अंतर्देशीय जलमार्ग प्राधिकरण, CM योगी ने दिए निर्देश, जानें फायदे

मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि प्राधिकरण द्वारा जल परिवहन के अन्य परिवहन साधनों के साथ समन्वयन तथा पब्लिक-प्राइवेट पार्टनरशिप एवं निजी भागीदारी प्रोत्साहित करने का भी कार्य किया जाएगा.

Advertisement
UP News: उत्तर प्रदेश में जल्द बनेगा अंतर्देशीय जलमार्ग प्राधिकरण, CM योगी ने दिए निर्देश, जानें फायदेपर्यटक सर्किट मार्ग तैयार करने में प्राधिकरण की महत्वपूर्ण भूमिका होगी. (Photo credit- cm yogi facebook)

Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने रविवार शाम को एक उच्चस्तरीय बैठक में उत्तर प्रदेश अंतर्देशीय जलमार्ग प्राधिकरण के गठन के संबंध में समीक्षा बैठक की और यथाशीघ्र इसके गठन की प्रक्रिया पूर्ण करने के निर्देश दिए. प्राधिकरण के स्वरूप पर चर्चा करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि प्राधिकरण के अध्यक्ष व उपाध्यक्ष के पद पर ख्यातिलब्ध विशेषज्ञ को जिम्मेदारी दी जानी चाहिए. उन्होंने कहा कि जल्द प्रदेश के परिवहन आयुक्त को इसका सीईओ नामित किया जाए. 

सीएम योगी ने कहा कि यह प्राधिकरण नोडल अथॉरिटी के रूप में भारतीय अंतर्देशीय जलमार्ग प्राधिकरण के साथ समन्वय का कार्य करेगा. प्राधिकरण द्वारा अंतर्देशीय जल परिवहन एवं पर्यटन संबंधित समस्त गतिविधियों का रेगुलेशन किया जाएगा, साथ ही, जल परिवहन से संबंधित पर्यावरण एवं सुरक्षा कानूनों का अनुपालन, जलमार्गों के विकास एवं बेहतर उपयोग हेतु हाइड्रोग्राफिक सर्वेक्षण एवं जांच की जिम्मेदारी का निर्वहन भी करेगा.

यह भी पढ़ें- UP की सड़कों पर अब नजर नहीं आएंगे छुट्टा पशु, सीएम योगी ने सभी DM को दिए ये सख्त निर्देश

मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि प्राधिकरण द्वारा अंतर्देशीय जल यातायात डेटा का अध्ययन एवं विश्लेषण किया जाना चाहिए. अंतर्देशीय जल परिवहन, पर्यटन एवं शिपिंग तथा नेविगेशन संबंधित गतिविधियों के संबंध में वैज्ञानिक अनुसंधान किया जाए. अंतर्देशीय जल परिवहन से संबंधित स्टेकहोल्डर्स एवं अधिकारियों,कर्मचारियों का तकनीकी प्रशिक्षण भी कराया जाए. 

बता दें कि उत्तर प्रदेश के नदियों के जलमार्गों के सदुपयोग एवं विनियमन के परिप्रेक्ष्य में जलग्रहण क्षेत्र का निर्धारण, नदियों को चैनलाइज़ करने तथा पूरे वर्ष नेविगेबल बनाए रखने, अविरल प्रवाह हेतु ड्रेजिंग गतिविधि कराने तथा अंतर्देशीय जल परिवहन हेतु ढांचागत सुविधाओं आदि की स्थापना के अलावा, पर्यटक सर्किट मार्ग तैयार करने में प्राधिकरण की महत्वपूर्ण भूमिका होगी.

 यह भी पढ़ें- UP Weather News: यूपी में कम हुआ मानसून का असर, बढ़ सकती है उमस, जानिए मौसम पर ताजा अपडेट

मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि प्राधिकरण द्वारा जल परिवहन के अन्य परिवहन साधनों के साथ समन्वयन तथा पब्लिक-प्राइवेट पार्टनरशिप एवं निजी भागीदारी प्रोत्साहित करने का भी कार्य किया जाएगा. उन्होंने कहा कि हर नदी की प्रकृति भिन्न होती है. ऐसे में अंतर्देशीय जलमार्गों के वर्गीकरण के लिए प्राधिकरण द्वारा मानक तय किया जाना चाहिए.

काशी से शुरू हुई दुनिया की सबसे लंबी रिवर क्रूज यात्रा

इससे पहले काशी से दुनिया की सबसे लंबी रिवर क्रूज यात्रा 10 जनवरी 2023 से वाराणसी से शुरू हुई थी.वाराणसी से डिब्रूगढ़ तक का सफर करीब 52 दिनों में तय किया था. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गंगा विलास क्रूज के टाइम टेबल का विमोचन वाराणसी के रविदास घाट से किया था. 52 दिनों की यह यात्रा भारत व बांग्लादेश के 27 रिवर सिस्टम से होकर गुजरी तथा 50 से अधिक अहम जगहों पर रुकी, जिनमें विश्व विरासत स्थल भी शामिल हैं. भारतीय अंतर्देशीय जलमार्ग प्राधिकरण के मुख्य अभियंता रविकांत ने बताया कि गंगा विलास भारत में निर्मित पहला जलयान है. यह आधुनिक सुविधाओं से युक्त और पूरी तरह सुरक्षित है. क्रूज 80 पर्यटकों को लेकर 3200 KM की यात्रा 52 दिनों में पूरा किया था.

गंगा के घाट हो रहे विकसित

साथ ही जलमार्ग विकास प्रोजेक्ट-2 (जिसे अर्थ गंगा) भी कहा जाता है. जलयान प्राधिकरण गंगा नदी पर 62 लघु सामुदायिक घाटों का विकास व अपग्रेड कर रहा है. इनमें से 15 यूपी में, 21 बिहार में, 3 झारखंड में और 23 पश्चिम बंगाल में हैं. यूपी के वाराणसी और बलिया के बीच 250 किलोमीटर में घाट विकसित हो रहा हैं.

 

POST A COMMENT