मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बागपत के श्री विद्या मंदिर इंटर कॉलेज, छपरौली में किसान मसीहा चौधरी अजित सिंह की जयंती के अवसर पर उनकी प्रतिमा का अनावरण किया. इस दौरान सीएम योगी ने कहा कि सरकार बागपत के औद्योगिक विकास के लिए दिल्ली-बागपत-देहरादून एक्सप्रेसवे में बागपत के पास एक इंडस्ट्रियल कॉरिडोर के निर्माण का निर्णय लिया है. उन्होंने कहा कि चौधरी अजित सिंह किसानों के लिए संघर्षशील नेता थे और उनकी नीतियां किसानों के हित में थीं. प्रदेश सरकार किसानों की बेहतरी के लिए चौधरी अजित सिंह के विचारों को आगे बढ़ाने का कार्य कर रही है.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार किसानों के हित में कई ऐतिहासिक निर्णय ले रही है. उन्होंने बताया कि पिछले आठ वर्षों में गन्ना किसानों को 2.72 लाख करोड़ रुपये से अधिक का भुगतान किया गया है, जो कि अपने आप में एक रिकॉर्ड है. विपक्ष ने 1995 से लेकर 2017 तक जितना गन्ना मूल्य का भुगतान किया है, उससे ज्यादा बीजेपी ने मात्र 8 वर्षों में भुगतान किया. इसके अलावा, गन्ना किसानों की सहूलियत के लिए रमाला चीनी मिल को पुनर्जीवित किया जा रहा है और इसे एक आधुनिक ऊर्जा उत्पादन केंद्र के रूप में विकसित किया जा रहा है.
इस परियोजना से स्थानीय किसानों को उनकी फसल का उचित मूल्य मिलेगा और उनकी आय में वृद्धि होगी. सीएम योगी ने कहा कि आज उत्तर प्रदेश में किसानों के उत्थान के लिए ईमानदारी से कार्य किया जा रहा है. सरकार की प्राथमिकता किसानों की आमदनी को दोगुना करना है और इसी दिशा में लगातार प्रयास किए जा रहे हैं.
इससे पहले किसानों का जिक्र करते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पहले 10-10 साल गन्ना किसानों को भुगतान नहीं होता था, ऐसे में वे साहूकारों से सूद पर पैसा लेने के लिए मजबूर थे, लेकिन आज प्रदेश में 120 चीनी मिलों में से 105 चीनी मिलें एक सप्ताह के अंदर गन्ना मूल्य का भुगतान कर रही हैं. उन्होंने कहा, ‘‘ शेष 15 चीनी मिलों को जल्द से जल्द भुगतान करने के निर्देश दिये जा रहे हैं. अगर वे समय पर गन्ने का भुगतान नहीं करेंगी तो उन्हें नीलाम करके हम अन्नदाता किसानों को चीनी मिल का मालिक बनाएंगे.’’
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बागपत में दिल्ली-बागपत-देहरादून एक्सप्रेसवे के साथ औद्योगिक कॉरिडोर विकसित करने की घोषणा की. उन्होंने कहा कि यह कॉरिडोर उत्तर प्रदेश में औद्योगिक विकास को नई ऊंचाइयों तक ले जाएगा. इससे क्षेत्र में औद्योगिक निवेश को बढ़ावा मिलेगा और हजारों युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर सृजित होंगे. मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार की यह पहल बागपत को औद्योगिक और व्यापारिक हब के रूप में विकसित करेगी, जिससे स्थानीय अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी.
सीएम योगी ने भारत सरकार के सीटू फसल अवशेषों के प्रबंधन योजना के अंतर्गत कृषि में मशीनीकरण को बढ़ावा देने के लिए दो महिलाओं को ट्रैक्टर देकर सम्मानित किया.
बता दें कि उत्तर प्रदेश विधानसभा का बजट सत्र 18 फरवरी से शुरू होगा और 5 मार्च तक चलेगा. इस दौरान किसानों को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कुछ बड़े एलान भी कर सकते हैं. किसानों की सहूलियत और हितों को भी बजट में शामिल किया जा सकता है. इस दौरान किसानों को लेकर सीएम कुछ बड़े एलान भी कर सकते हैं. किसानों की सहूलियत और हितों को भी बजट में शामिल किया जा सकता है.
ये भी पढ़ें-
Pulses Stock: आधा रह गया दालों का सरकारी स्टॉक, पिछले 2 साल में किसानों से नहीं हुई कोई भी खरीद
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today