Chana Dal Price: प्याज के बाद चना दाल की कीमत ने बढ़ाई मुश्किल, बाजार भाव से 30 रुपये सस्ती यहां से खरीदें

Chana Dal Price: प्याज के बाद चना दाल की कीमत ने बढ़ाई मुश्किल, बाजार भाव से 30 रुपये सस्ती यहां से खरीदें

त्योहारी सीजन में दाल की कीमतों ने उपभोक्ताओं को परेशान करना शुरू कर दिया है. देश भर में चना दाल की कीमत में वृद्धि देखी गई है और खुदरा बाजार में इसकी कीमत 85-90 रुपये प्रति किलोग्राम तक पहुंच गई है. महंगी कीमतों से राहत देने के लिए सरकार बाजार भाव से 30 रुपये सस्ती चना दाल उपलब्ध करा रही है.

Advertisement
Chana Dal Price: प्याज के बाद चना दाल की कीमत ने बढ़ाई मुश्किल, बाजार भाव से 30 रुपये सस्ती यहां से खरीदेंइस साल उन्हें चने की बुआई के रकबे में 20-25 फीसदी की कमी आने की आशंका है.

रबी सीजन में बुआई में गिरावट की आशंका को देखते हुए इस त्योहारी सीजन में दाल की कीमतों ने उपभोक्ताओं को परेशान करना शुरू कर दिया है. देश भर में चना दाल की कीमत में वृद्धि देखी गई है और खुदरा बाजार में इसकी कीमत 85-90 रुपये प्रति किलोग्राम तक पहुंच गई है. अधिकांश बाजारों में पत्तेदार हरी सब्जियों की की कीमत भी बढ़ी है, जबकि प्याज के दाम पहले से ही उपभोक्ताओं को रुला रहे हैं. हालांकि, प्याज की तर्ज पर केंद्र सरकार ने बाजार भाव से 30 रुपये तक सस्ती चना दाल की बिक्री शुरू कर दी है. 

तूर दाल के दाम सबसे ज्यादा 

पिछले सप्ताह तक चना दाल की खुदरा कीमतें 78-80 रुपये प्रति किलोग्राम दर्ज की गई थीं, दिल्ली में अब चना दाल की कीमत बढ़कर 90 रुपये किलो तक पहुंच गई है. कुछ राज्यों में खुदरा कीमतों में करीब 2 प्रतिशत की वृद्धि देखी गई है, क्योंकि त्योहारी सीजन की शुरुआत के बाद से चना दाल की मांग बढ़ गई है. वहीं, अन्य दालों में मूंग, मसूर, उड़द या अरहर की कीमत 100 रुपये प्रति किलोग्राम से ऊपर है. तूर दाल सबसे महंगी है और इसकी कीमतें 150-160 रुपये प्रति किलोग्राम के बीच हैं. खुदरा बाजारों में ऊंची कीमतों का मुख्य कारण सामान्य से कम उपलब्धता है.

दिल्ली एनसीआर में 60 रुपये में चना दाल बेच रही सरकार 

त्योहारी सीजन के कारण चना दाल की मांग बढ़ने से कीमतों में भी मामूली बढ़ोतरी देखी गई है. चना दाल की बढ़ती कीमत से राहत देने के लिए केंद्र सरकार ने दिल्ली में 60 रुपये प्रति किलो की रियायती दर बिक्री शुरू कर दी है. नेफेड (NAFED) दिल्ली एनसीआईर में अस्थाई वैन के जरिए करीब 100 जगहों पर 60 रुपये कीमत पर चना की दाल बेच रही है, जो बाजार भाव की तुलना में करीब 30 रुपये प्रति किलो सस्ती है. इसके अलाव नेफेड बाजार स्टोर्स पर रियायती कीमत पर चना की दाल के साथ ही प्याज भी उपलब्ध है. प्याज 25 रुपये किलो में बेची जा रही है. 

चना बुआई रकबे में 20 फीसदी गिरावट की आशंका 

चना दाल या बंगाल चना देश भर में मुख्य रूप से महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और कर्नाटक में उगाई जाने वाली एक प्रमुख रबी फसल है. औसतन देश में लगभग 110-120 लाख हेक्टेयर चने की बुआई होती है. रबी की फसल होने के कारण इसे मिट्टी की बची हुई नमी पर उगाया जाता है. TOI की रिपोर्ट के अनुसार किसानों और व्यापारियों का कहना है कि इस साल उन्हें चने की बुआई के रकबे में 20-25 फीसदी की कमी आने की आशंका है. वर्तमान में अधिकांश थोक बाजारों में चना सरकार द्वारा घोषित न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) 5,335 रुपये प्रति क्विंटल से काफी ऊपर कारोबार कर रहा है.

ये भी पढ़ें - Onion Price: 170 शहरों में 25 रुपये किलो में प्याज बेच रही सरकार, दिल्ली, गोवा और पुडुचेरी में सबसे महंगी है प्याज

पत्तेदार हरी सब्जियों के दाम भी चढ़े 

दालों में महंगाई ऐसे समय में आई है जब ज्यादातर बाजारों में पत्तेदार सब्जियां भी सामान्य से महंगी हैं. पुणे में मेथी लगभग 70 रुपये प्रति बंडल पर खुदरा बिक्री कर रही है और पालक भी उसी कीमत पर खुदरा बिक्री कर रहा है. टमाटर को छोड़कर ज्यादातर सब्जियां खुदरा में 50 रुपये किलो से ऊपर बिक रही हैं. मुद्रास्फीति का मुख्य कारण सब्जियों की अपेक्षा से कम उपलब्धता है. व्यापारियों का मानना है कि अगले कुछ दिनों तक या आपूर्ति में सुधार होने तक कीमतें ऊंची बनी रहेंगी.

 

POST A COMMENT