अप्रैल महीने के अंतिम सप्ताह में हुई लगातार बारिश ने किसानों के चेहरों पर मुस्कान ला दी है. जहां इस बारिश से कुछ फसलों को नुकसान पहुंचा है, वहीं आम, लीची और कटहल की खेती के लिए यह बारिश किसी वरदान से कम नहीं रही. तेज गर्मी और सूखे के कारण जो फसलें मुरझाने लगी थीं, वे अब फिर से हरी-भरी हो गई हैं. इस मौसम परिवर्तन से किसानों को उम्मीद है कि उनकी पैदावार में न सिर्फ सुधार होगा, बल्कि आमदनी भी पहले से बेहतर होगी.
बारिश के कारण आम के छोटे फल, जिन्हें टिकोले कहा जाता है, अब ज्यादा मजबूत हो गए हैं. पहले ये फल तेज गर्मी के कारण झड़ने लगे थे, लेकिन बारिश ने उन्हें संभाल लिया है. लीची के दानों में भी नमी आ गई है, जिससे उसका स्वाद, रंग और बनावट बेहतर होगी. कटहल के फल भी अब पहले से बड़े और अधिक मीठे होने की संभावना है. किसानों का कहना है कि यह बारिश इन फलों के लिए किसी अमृत से कम नहीं रही.
ये भी पढ़ें: लखनऊ में हल्की बारिश से मौसम हुआ सुहाना, 20 जिलों में रहेगी बादलों की आवाजाही, पढ़ें IMD की लेटेस्ट रिपोर्ट
गर्मी के कारण पेड़ों पर धूल की परत जम गई थी और कीटों का प्रकोप भी बढ़ गया था. बारिश ने न केवल इन कीटों को धो डाला, बल्कि पेड़ों को भी साफ कर दिया. इससे फल तेजी से बढ़ने लगे हैं और फसलों की गुणवत्ता में काफी सुधार देखा जा रहा है. किसानों को अब उम्मीद है कि इस बार उन्हें बाजार में अच्छे दाम मिलेंगे.
ये भी पढ़ें: गुजरात में कई इलाकों में बेमौसम बारिश जारी, बाजरा, मूंग और मक्का की फसलों को पहुंचा भारी नुकसान
जिले के प्रमुख आम उत्पादक और कृषि विशेषज्ञ आलोक कुमार का कहना है कि इस बार की बारिश ने फसलों को नया जीवन दिया है. तापमान लगातार बढ़ रहा था और मंजर सूखने लगे थे. पानी देने के बाद भी पौधों में कोई खास सुधार नहीं दिख रहा था, लेकिन बारिश के तुरंत बाद मुरझाए पत्ते फिर से हरे हो गए और फलों में जान आ गई. पिछले दो हफ्तों की तुलना में अब फसल काफी बेहतर दिख रही है.
किसानों को अब यह उम्मीद है कि फसल की अच्छी गुणवत्ता और बढ़ी हुई पैदावार से उनकी आय में भी बढ़ोतरी होगी. आम और लीची की फसल की गुणवत्ता में सुधार से बाजार में भी अच्छी मांग बनी रहेगी. अप्रैल की यह बारिश किसानों के लिए एक नई उम्मीद लेकर आई है और उन्होंने इसे आम और लीची के लिए ‘वरदान’ करार दिया है.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today