scorecardresearch
अमृतसर में गेहूं खरीद ने पकड़ी रफ्तार, कल मंडियों में पहुंचा 56675 टन अनाज, जानें अभी तक कितनी हुई खरीदी

अमृतसर में गेहूं खरीद ने पकड़ी रफ्तार, कल मंडियों में पहुंचा 56675 टन अनाज, जानें अभी तक कितनी हुई खरीदी

कृषि अधिकारियों ने कहा कि अगर अगले कुछ दिनों के दौरान मौसम साफ रहा, तो सप्ताह के अंत तक कुल गेहूं के लगभग 95 प्रतिशत खेतों की कटाई हो जाएगी. सोमवार से मंडियों में फसल की दैनिक आवक बढ़ने की उम्मीद है.

advertisement
गेहूं खरीद में आ गई तेजी. (सांकेतिक फोटो) गेहूं खरीद में आ गई तेजी. (सांकेतिक फोटो)

पंजाब के अमृतसर में रविवार को अनाज मंडियों में 56,675 मीट्रिक टन गेहूं की आवक हुई. इसके साथ ही जिले की मंडियों में गेहूं की कुल आवक 3,11,120 मीट्रिक टन पर पहुंच गई. कृषि विभाग के अधिकारियों ने कहा कि जिले में लगभग 40 प्रतिशत फसल की कटाई पूरी हो चुकी है. जिला मंडी अधिकारियों ने कहा कि सरकारी एजेंसियों ने रविवार को कुल 57,245 मीट्रिक टन गेहूं खरीदा, जबकि निजी खरीदारों ने केवल 570 मीट्रिक टन गेहूं खरीदा.

द ट्रिब्यून की रिपोर्ट के मुताबिक, चालू सीजन के दौरान सरकारी एजेंसियों ने अब तक 2,76,240 मीट्रिक टन गेहूं खरीदा है, जबकि निजी व्यापारियों ने 25,482 मीट्रिक टन गेहूं खरीदा है. अधिकारियों ने कहा कि मंडियों में पहुंची गेहूं की 97 फीसदी फसल पहले ही खरीदी जा चुकी है. इस बीच, अनाज मंडियों से अब तक खरीदे गए स्टॉक का केवल 32 प्रतिशत ही उठाया जा सका है. कृषि अधिकारियों ने कहा कि अगर अगले कुछ दिनों के दौरान मौसम साफ रहा, तो सप्ताह के अंत तक कुल गेहूं के लगभग 95 प्रतिशत खेतों की कटाई हो जाएगी. सोमवार से मंडियों में फसल की दैनिक आवक बढ़ने की उम्मीद है. यदि खरीदे गए अनाज का उठाव धीमा रहा तो ताजा उपज उतारने के लिए जगह की भारी कमी हो सकती है.

ये भी पढ़ें-  1000 रुपये सैलरी पर काम करने वाले श्रीकांत ने शुरू की फूलों की खेती, अब हर साल में कमाते हैं 70 करोड़ रुपये

आप विधायक ने उठाए सवाल

वहीं, कल खबर सामने आई थी कि अबोहर विधायक संदीप जाखड़ ने कहा कि पंजाब में आम आदमी पार्टी सरकार द्वारा सुचारू गेहूं खरीद प्रबंध करने के बड़े-बड़े दावे पूरी तरह से फेल हो गए हैं. शनिवार को नई अनाज मंडी के दौरे के दौरान उन्होंने कहा कि हालात अभी भी विपरीत हैं. बोरियों का उठान धीमी गति से होने के कारण गेहूं के ढेर लग गए हैं. उन्होंने कहा कि पिछली सरकार के दौरान तत्कालीन प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सुनील जाखड़ के अथक प्रयासों से खरीद व उठान में कोई दिक्कत नहीं आई थी.

किसानों को किया जा रहा परेशान

अबोहर विधायक संदीप जाखड़ ने कहा कि लेकिन आप के नेतृत्व वाली राज्य सरकार की ढीली कार्यप्रणाली के कारण, खरीद केंद्रों से उठान प्रक्रिया ने किसानों और आढ़तियों को समान रूप से परेशान कर दिया है. देरी के कारण हितधारकों को परेशानी हो रही है. अबोहर विधायक ने आगे कहा कि मंडी में गेहूं की आवक पिछले साल की तुलना में कम है, फिर भी स्थिति इतनी खराब है. यह बहुत चिंता का विषय है कि अधिकारियों द्वारा मंडी में फायर ब्रिगेड की आवाजाही के लिए जो सड़कें निर्धारित की गई हैं, वे भी खराब हो गई हैं.

ये भी पढ़ें-  लोकसभा चुनाव की वोट‍िंग से पहले क‍िसान आंदोलन ने बढ़ाई बीजेपी की परेशानी, इस प्लान से हो सकता है बड़ा नुकसान