Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही (Agriculture Minister Surya Pratap Shahi) ने कहा कि रबी में दलहन और तिलहन की खेती को बढ़ावा देने के लिए इस बार करीब 8 लाख किसानों को बीज का मिनी किट वितरित किया जाएगा. जबकि राई, सरसों और अलसी के दो-दो किलो के 5,56,578 किट दी जाएंगी. लखनऊ के लोकभवन में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में कृषि मंत्री ने बताया कि चूंकि पश्चिम यूपी में धान की फसल पहले तैयार होती है इसलिए वहां एक अक्टूबर से धान की खरीद होगी. इसके बाद पूरे प्रदेश में एक नवंबर से धान खरीदा जाएगा. इस बार 70 लाख टन से अधिक खरीद का लक्ष्य रखा गया है. उन्होंने कहा कि 2183 रुपये सामान्य धान का प्रति कुंतल मूल्य है. कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने बताया कि प्रदेश में सिंचाई की व्यवस्था के लिए पीएम कुसुम योजना के अन्तर्गत कुल 22514 सोलर पम्प की स्थापना कराया गया. इस वर्ष 30000 सोलर पंप स्थापित करने के लिए राज्य सरकार द्वारा 46.20 करोड़ रुपए की व्यवस्था की गई है. इसके साथ ही रबी की फसल में चना, मटर, मसूर की खेती को भी सरकार बढ़ावा देगी.
राष्ट्रीय कृषि विकास योजना को लेकर कृषि मंत्री शाही ने बताया की इस योजना के लिए 114.23 करोड़ रुपए की धनराशि की उपलब्धता प्रथम किस्त के रूप में कराई गई है. कृषि क्षेत्र में धनराशि 63.87 करोड़ करना था जिसके सापेक्ष 14.88 करोड़ रुपए की प्रथम किस्त दी गई है.वहीं उद्यान क्षेत्र के लिए प्रस्तावित धनराशि 309.23 करोड़ रूपये दी जिसके सापेक्ष 28.01 करोड़ रुपये की धनराशि अवमुक्त कर दी गई है. और गन्ना क्षेत्र में प्रस्तावित धनराशि 1000 करोड़ रुपए के सापेक्ष 05.00 करोड़ रुपए की धनराशि दी गई है.
मंत्री ने बताया कि प्रदेश में यूरिया, डीएपी, पोटाश तथा सूक्ष्म पोषक तत्वों वाले उर्वरकों की कोई कमी नहीं है. प्रदेश में मृदा स्वास्थ्य कार्ड के नतीजों के आधार पर पीएम प्रणाम योजना के तहत वैकल्पिक पोषक तत्व उपलब्ध कराए जा रहे हैं. दूर-दराज बैठे किसान भाइयों को तकनीकी ज्ञान पहुंचाने के लिए इस बार खरीफ में 24,930 स्थानों पर किसान पाठशाला का आयोजन किया गया. रबी में 31,908 स्थानों पर किसान पाठशाला का आयोजन करने की योजना है.
कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने आगे बताया कि डिजिटल क्राप सर्वे का कार्य 21 जिलों में शत-प्रतिशत व 54 जिलों के 10-10 गांव में इसी माह पूरा कर लिया जाएगा. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अन्तर्गत खरीफ 2022 मौसम में 21.67 लाख किसानों द्वारा 15.43 लाख हेक्टेयर क्षेत्रफल में बोई गयी अधिसूचित फसलों का बीमा कराया गया, जिसमें से 8.33 लाख किसानों को 644.54 करोड़ रुपये की क्षतिपूर्ण का भुगतना बीमा कम्पनियों द्वारा किया गया है इसी प्रकार रबी 2022-23 मौसम में 20.01 लाख किसानों द्वारा 13.52 लाख हेक्टेयर क्षेत्रफल मे बोई गयी अधिसूचित फसलों का बीमा कराया गया, जिसमें से 2.67 लाख किसानों को 168.05 करोड़ रुपये की क्षतिपूर्ति का भुगतान बीमा कम्पनियों द्वारा किया गया है.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today