scorecardresearch
हल्दी ने कई सालों का तोड़ा रिकॉर्ड, कीमत में बंपर उछाल आने से किसान कर रहे जबरदस्त कमाई

हल्दी ने कई सालों का तोड़ा रिकॉर्ड, कीमत में बंपर उछाल आने से किसान कर रहे जबरदस्त कमाई

इरोड हल्दी व्यापारी और गोदाम मालिक संघ के सचिव एम सत्यमूर्ति ने कहा कि जिले के इतिहास में पहले कभी भी ताजा हल्दी की कीमत 20,000 रुपये प्रति क्विंटल से अधिक नहीं हुई थी. बुधवार को, यह 20,500 रुपये (उंगली किस्म) को छू गई. बल्ब किस्म की खरीद कीमत 18,300 रुपये प्रति क्विंटल तक पहुंच गई.

advertisement
20 हजार रुपये क्विंटल के पार हुई हल्दी. (सांकेतिक फोटो) 20 हजार रुपये क्विंटल के पार हुई हल्दी. (सांकेतिक फोटो)

तमिलनाडु के इरोड जिले में हल्दी कारोबारी और किसान बंपर कमाई कर रहे हैं, क्योंकि इसकी कीमत में बंपर उछाल दर्ज कई गई है. कहा जा रहा है कि बुधवार को ताजी हल्दी की खरीद कीमत 20,000 रुपये प्रति क्विंटल को पार कर गई. इससे पहले साल 2010-11 में उच्चतम कीमत 17,500 रुपये प्रति क्विंटल दर्ज की गई थी. दरअसल, तेलंगाना के निज़ामाबाद के बाद इरोड देश का दूसरा सबसे बड़ा हल्दी बाज़ार है. नीलामी हर दिन चार स्थानों पर आयोजित की जाती है.

द न्यू इंडिय एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, इरोड हल्दी व्यापारी और गोदाम मालिक संघ के सचिव एम सत्यमूर्ति ने कहा कि जिले के इतिहास में पहले कभी भी ताजा हल्दी की कीमत 20,000 रुपये प्रति क्विंटल से अधिक नहीं हुई थी. बुधवार को, यह 20,500 रुपये (उंगली किस्म) को छू गई. बल्ब किस्म की खरीद कीमत 18,300 रुपये प्रति क्विंटल तक पहुंच गई.

ये भी पढ़ें- Paddy Farming: धान की ये नई किस्म खारी मिट्टी में पैदावार के रिकॉर्ड तोड़ेगी, वैज्ञानिकों ने ये वजह बताई

बल्ब वैरायटी की इतनी है कीमत

पुरानी हल्दी की बात करें तो फिंगर वेरायटी की कीमत 16,900 रुपये प्रति क्विंटल और बल्ब वेरायटी की कीमत 15,900 रुपये प्रति क्विंटल हो गई. साथ ही, बुधवार को पहली बार 726 लॉट बाजार में आए. बागवानी और वृक्षारोपण फसलों के अधिकारियों ने कहा कि चूंकि हल्दी की खरीद मूल्य में वृद्धि हुई है, हमें उम्मीद है कि इस साल अधिक किसान हल्दी की खेती करेंगे. वहीं,  हल्दी बीज की कीमत 15-20 रुपये से बढ़कर 45 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई है.

पहले तीन गुना बढ़ा रेट

वहीं, 2 मार्च को खबर सामने आई थी कि इरोड में हल्दी उत्पादक किसानों को बंपर मुनाफा हो रहा है, क्योंकि इस साल खराब आपूर्ति के कारण खरीद मूल्य लगभग तीन गुना बढ़ गया है. कई किसान दूसरी फसल की खेती करने लगे, क्योंकि पिछले साल उन्हें प्रति क्विंटल केवल 5,000-6000 रुपये ही मिले थे. इसके चलते उत्पादन में गिरावट और मांग-आपूर्ति के अंतर के कारण कीमत 15,000 रुपये प्रति क्विंटल तक पहुंच गई है. इरोड हल्दी व्यापारी और गोदाम मालिक संघ के सचिव एम सत्यमूर्ति ने कहा था कि सीजन की शुरुआत में ही खरीद मूल्य बढ़ गया था. फिलहाल ताजी हल्दी की कीमत 16,400 रुपये प्रति क्विंटल है. एक सप्ताह पहले यह 15,000 रुपये थी. 

ये भी पढ़ें-  चर्मरोग समेत कई बीमारियों के लिए काल है जेट्रोफा प्लांट, रामबाण इलाज पाने के लिए घर में ऐसे उगाएं पौधा

4694.435 हेक्टेयर में हल्दी की खेती

किसान और तमिलनाडु लघु एवं सूक्ष्म किसान संघ के अध्यक्ष केआर सुधांथिरासु ने कहा था कि हल्दी की फसल शुरू हो गई है और मई तक जारी रहेगी. यह देखकर अच्छा लगता है कि किसानों को अच्छा रिटर्न मिल रहा है. बागवानी विभाग के अधिकारियों ने कहा कि 2022-2023 में, इरोड जिले में 4694.435 हेक्टेयर में हल्दी की खेती की गई थी. 2023-2024 में यह घटकर 3742.7 हेक्टेयर रह गया. इसका कारण यह है कि खरीद मूल्य कम था.