राजस्थान के बालोतरा जिले और आसपास के अनार उत्पादन क्षेत्रों में हाल ही में फसल पर टिकड़ी रोग सहित अलग-अलग रोगों के प्रकोप की खबरों पर केंद्र सरकार ने तुरंत संज्ञान लिया है. केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण और ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस मामले में भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (ICAR) को तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए हैं.
कृषि मंत्री ने ICAR के महानिदेशक को निर्देश दिया है कि एक विशेषज्ञ वैज्ञानिक टीम प्रभावित क्षेत्रों में जाकर:
शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि किसानों को निर्यात-योग्य अनार उत्पादन और रोग नियंत्रण की तकनीकों पर प्रशिक्षण देने के लिए:
केंद्रीय शुष्क बागवानी संस्थान (CAZRI), बीकानेर, राष्ट्रीय अनार अनुसंधान केंद्र (NRC), सोलापुर काजरी, जोधपुर और राज्य के कृषि विश्वविद्यालयों के विशेषज्ञ मिलकर सहायता मुहैया कराएंगे.
मंत्री ने कहा कि यह समस्या केवल केंद्र और राज्य के आपसी तालमेल से ही नियंत्रित की जा सकती है. "कृषि विभाग, बागवानी विभाग, अनुसंधान संस्थान और कृषि विज्ञान केंद्र मिलकर काम करें, ताकि किसान की आय और उत्पादन दोनों में वृद्धि हो सके."
राजस्थान के अनार किसानों के लिए यह कदम एक सकारात्मक संकेत है कि केंद्र सरकार उनकी समस्याओं को लेकर गंभीर और सक्रिय है. जल्द ही क्षेत्रीय जांच और प्रशिक्षण कार्यक्रमों से रोगों के प्रभाव को कम किया जा सकेगा और किसानों को निर्यात-स्तरीय उत्पादन की ओर बढ़ाया जा सकेगा.
मध्य प्रदेश में सीहोर जिले के बिलकिसगंज जा रहे केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान का कांग्रेसियों ने काफिला रोका. इस दौरान शिवराज सिंह का अलग अंदाज देखने को मिला. वह कांग्रेसियों के बीच पहुंचे और बोले कि हम तो मामा हैं यार, जहां कहते हैं वहां रुकते हैं, बात करते हैं, सबकी सुनते हैं. पहले बात कर लो फिर खूब नारे लगाना. कांग्रेसियों ने फसल बीमा राशि, मुआवजा राशि, सहित किसानों की मांगों को लेकर अवगत कराते हुए ज्ञापन सौंपा.
जानकारी के अनुसार केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान जिले के बिलकिसगंज में राजस्व मंत्री करण सिंह वर्मा के जन्मदिन के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जा रहे थे. इससे पहले बिलकिसगंज जोड़ पर कांग्रेसियों ने गांधीगिरी कर कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान का काफिला रोका, गुलाब का फूल दिया और किसानों की मांगों को लेकर अवगत कराया.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today