विदिशा में बोले शिवराज सिंह चौहान – हर बहन को बनाना है लखपति, हर गरीब को देना है पक्का मकान

विदिशा में बोले शिवराज सिंह चौहान – हर बहन को बनाना है लखपति, हर गरीब को देना है पक्का मकान

कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, केंद्र सरकार महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण के लिए प्रतिबद्ध. किसी भी हाल में किसानों का नुकसान नहीं होने दिया जाएगा. पीएम आवास योजना के तहत मध्य प्रदेश को 19 लाख मकान. गरीबों को पक्का मकान, बिजली और सम्मानजनक जीवन मिले.

Advertisement
विदिशा में बोले शिवराज सिंह चौहान – हर बहन को बनाना है लखपति, हर गरीब को देना है पक्का मकानकृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान

केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण तथा ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सोमवार को अपने संसदीय क्षेत्र विदिशा के बिलकिसगंज कृषि उपज मंडी में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेते हुए जनता को संबोधित किया. उन्होंने इस अवसर पर अलग-अलग योजनाओं के लाभ वितरित किए, विभागीय प्रदर्शनियों को देखा और स्वास्थ्य शिविर का निरीक्षण भी किया.

“जनता की सेवा ही सच्चा जीवन है”

जनसमूह को संबोधित करते हुए चौहान ने कहा: "अपने लिए तो सभी जीते हैं, लेकिन असली जीवन वही है जो समाज और देश के लिए जिया जाए. मैं जनता से वचन देता हूं कि सेवा में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे."

महिलाओं को बनाएंगे 'लखपति दीदी'

केंद्रीय मंत्री ने महिला सशक्तिकरण पर विशेष बल देते हुए कहा: "लाड़ली बहना योजना से महिलाओं की जिंदगी बदली है. अब लखपति दीदी अभियान के जरिए हम हर बहन को सालाना कम से कम 1 लाख रुपये की आमदनी देना चाहते हैं." उन्होंने कहा कि स्वयं सहायता समूहों के जरिए महिलाओं को आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाया जाएगा. यह केंद्र सरकार की प्राथमिकता है.

हर गरीब को पक्का मकान मिलेगा

प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के अंतर्गत अब तक 19 लाख मकान मध्य प्रदेश में स्वीकृत किए जा चुके हैं. शिवराज सिंह चौहान ने कहा: "जो लोग अब तक सूची में नहीं हैं, उनका भी सर्वे हो रहा है. किसी गरीब को कच्चे मकान में नहीं रहने देंगे. जहां पांच घर भी होंगे, वहाँ भी बिजली पहुंचाई जाएगी."

किसानों की फसल क्षति पर चिंता

शिवराज सिंह ने कहा कि भारी बारिश से सोयाबीन की फसल को नुकसान हुआ है. सरकार गंभीरता से इस पर कार्रवाई करेगी. "सर्वे कराकर किसानों को फसल बीमा योजना का लाभ दिलवाया जाएगा. कोई किसान योजना से वंचित नहीं रहेगा."

सीहोर को टीबीमुक्त करने का संकल्प

स्वास्थ्य शिविर के निरीक्षण के दौरान शिवराज सिंह ने कहा: "अब तक 500 मरीजों की जांच हुई है, जिनमें 90 गर्भवती महिलाएं शामिल हैं. सभी का मुफ़्त इलाज और पोषण सुनिश्चित किया जा रहा है. हमारा संकल्प है – टीबी मुक्त सीहोर." उन्होंने जनता से इस अभियान में सहयोग की अपील की और कहा कि यह एक सामूहिक प्रयास है.

आमजन के जीवन में बदलाव

विदिशा में शिवराज सिंह चौहान का यह कार्यक्रम केवल योजनाओं के वितरण तक सीमित नहीं रहा, बल्कि इसमें महिला सशक्तिकरण, गरीब कल्याण, किसानों के हित और स्वास्थ्य सुरक्षा जैसे बहुआयामी मुद्दों पर सरकार की प्रतिबद्धता को प्रदर्शित किया गया. उनके अनुसार, केंद्र और राज्य सरकारें मिलकर आमजन के जीवन में बदलाव लाने के लिए सतत प्रयासरत हैं.

POST A COMMENT