Farmers Protest: MSP गारंटी, कर्ज माफी को लेकर किसानों का आंदोलन, चंडीगढ़-मोहाली बॉर्डर पर 3 दिन डटे रहने का ऐलान

Farmers Protest: MSP गारंटी, कर्ज माफी को लेकर किसानों का आंदोलन, चंडीगढ़-मोहाली बॉर्डर पर 3 दिन डटे रहने का ऐलान

किसानों ने यह भी कहा कि अगर उनकी मांगों पर ध्यान नहीं दिया जाता है तो आने वाले दिनों में वे और बड़ा आंदोलन कर सकते हैं, जिसकी तैयारी वो कर रहे हैं. किसानों ने बताया कि विरोध के तौर पर चंडीगढ़ में किसान राजभवन मार्च करेंगे, साथ ही दिल्ली में आंदोलन तेज किया जाएगा. 

Advertisement
Farmers Protest: MSP गारंटी, कर्ज माफी को लेकर किसानों का आंदोलन, चंडीगढ़-मोहाली बॉर्डर पर 3 दिन डटे रहने का ऐलानकिसान आंदोलन

एमएसपी की गारंटी और कर्जमाफी समेत अन्य मांगों को लेकर पंजाब में किसानों का 3 दिवसीय विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया है. संयुक्त किसान मोर्चा के बैनर तले यह विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है. अपनी मांगों को लेकर आज किसानों ने चंडीगढ़ मोहाली बॉर्डर पर धरना दे रहे हैं. सामाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक किसानों ने कर्जमाफ करने की मांग को लेकर कहा कि कॉरपोरेट हमें लूट रहे हैं. उनके लाखों करोड़ रुपये माफ कर दिए जाते हैं पर किसानों का कर्ज माफ नहीं किए जाता है. इसके कारण कर्ज के बोझ तले किसानों को आत्महत्या करने के लिए मजबूर होना पड़ता है. विरोध कर रहे किसानों ने कहा कि इसके लिए वो मांग कर रहे हैं कि जल्द से जल्द किसानों का लोन माफ कर दिया जाए. 

किसानों ने कहा केंद्र सरकार के साथ-साथ अन्य राज्य सरकारों ने भी किसानों ने ऋण माफी का वादा किया था पर अभी तक यह मांग पूरी नहीं हुई है. इसलिए किसान 3 दिवसीय विरोध प्रर्दशन कर रहे हैं. किसानों ने यह भी कहा कि अगर उनकी मांगों पर ध्यान नहीं दिया जाता है तो आने वाले दिनों में वे और बड़ा आंदोलन कर सकते हैं, जिसकी तैयारी वो कर रहे हैं. किसानों ने बताया कि विरोध के तौर पर चंडीगढ़ में किसान राजभवन मार्च करेंगे, साथ ही दिल्ली में आंदोलन तेज किया जाएगा. 

ये भी पढ़ेंः महाराष्ट्र में सूखे जैसे हालात! प्याज की बुवाई में भारी गिरावट की आशंका, दुकानदारों ने कंपनी को लौटाए 50 प्रतिशत बीज

किसानों पर दर्ज मुकदमें वापस करने की मांग

किसानों ने कहा कि यह तीन दिनों का यह विरोध प्रदर्शन शुरूआती है., इस पर सरकार की जो प्रतिक्रिया मिलेगी उसके हिसाब से आगे के विरोध की रणनीति तय की जाएगी. गौरतलब है कि संयुक्त किसान मोर्चा एक ऐसा किसान संगठन हैं जिसमें पंजाब समेत अन्य राज्यों के किसान संगठन शामिल हैं. किसानों की अन्य मांगों में एमएसपी की गारंटी और किसान आंदोलन के दौरान किसानों पर दर्ज किए गए मुकदमे को वापस लेना जैसी मांग शामिल है. साथ ही किसानों के लिए पेंशन की मांग भी की जा रही है. विरोध कर रहे किसानों ने यह भी मांग रखी है कि पराली जलाने को लेकर जिन किसानों के खिलाफ मुकदमे दर्ज किए गए हैं उन्हें वापस लिया जाए. 

ये भी पढ़ेंः Success Story: हरियाणा की सीमा उगाती हैं 3 लाख रुपए किलो वाली मशरूम, अनूठी खेती ने कई अवॉर्ड दिलाए

चंडीगढ़-मोहाली बॉर्डर पर बढ़ी सुरक्षा

संयुक्त किसान मोर्चा के नेताओं ने इस आंदोलन को लेकर पहले ही कहा था कि बड़ी संख्या में किसान इस आंदोलन में भाग लेंगे राजभवन की तरफ मार्च करेंगे. हालांकि सोमवार औऱ मंगलवार को चंडीगढ़ मोहाली ब़ार्ड़र पर ही किसानों का आंदोलन चलेगा. गुरुपर्व बीत जाने के बाद राजभवन मार्च को लेकर फैसला किया जाएगा. हालांकि राजभवन मार्च की संभावना कम लगती है क्योंकि किसानों के आंदोलन को देखते हुए चंडीगढ़ मोहाली बॉर्डर पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है और भारी संख्या में पुलिस बलों की तैनाती की गई है.  

 

POST A COMMENT