पंजाब में धान खरीदी की प्रक्रिया जारी है. इस बीच अब गुरदासपुर में धान खरीदी की प्रक्रिया को लेकर यहां के सांसद सुखजिंदर सिंह रंधावा और डिप्टी कमिश्नर उमा शंकर गुप्ता में एक बार फिर विवाद उभर कर सामने आया है. कांग्रेस नेता सुखजिंदर सिंह रंधावा ने गुरुवार को अपने एक्स हैंडल पर डीसी गुप्ता के खिलाफ फूड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया के चेयरमैन को लिखा शिकायत पत्र साझा किया है, जिसमें सांसद ने किसानों को धान की उपज पर एमएसपी से कम कीमत दिए जाने का आरोप लगाया है. अधिकारी ने भी सांसद के आरोपों पर प्रतिक्रिया देते हुए इन्हें निराधार बताया है.
सांसद ने शिकायत पत्र में लिखा है जिले के किसानों की तरफ से कई शिकायतें मिली हैं कि धान की उपज एमएसपी से कम कीमत पर खरीदी जा रही है, जो सरकार की तरफ से किसानों की आजीविका को सुरक्षा देने के उद्येश्य का हनन है. सांसद ने FCI चेयरमैन को लिखे शिकायती पत्र में कहा कि मेरे संज्ञान में आया है कि डिप्टी कमिश्नर उमा शंकर गुप्ता के क्षेत्राधिकार में धान खरीदी की प्रक्रिया एमएसपी की गाइडलाइन के तहत नहीं की जा रही है. धान 2,320 रुपये एमएसपी की बजाय 2,100 रुपये प्रति क्विंटल के भाव से खरीदी जा रही है और इसके लिए भी उन्हें 10 दिन का इंतजार करना पड़ रहा है.
ये भी पढ़ें - गाजर की खेती से 1 करोड़ रुपये कमाते हैं पंजाब के किसान फूमन सिंह, बीज से भी होती है कमाई
कांग्रेस नेता ने कहा कि एमएसपी के महत्वपूर्ण सिस्टम है, जिससे किसानों को उनकी उपज का सही फायदा मिले. कांग्रेस सांसद ने एफसीआई चेयरमैन से मामले की जांच करने की मांग कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है और भविष्य में ऐसा न हो यह सुनिश्चित करने का आग्रह किया है, ताकि किसानों का शोषण न हो. बता दें कि यह डीसी गुप्ता गुरदासपुर के जिला चुनाव अधिकारी भी हैं. वहीं डेरा बाबा नानक विधानसभा सीट पर 20 नवंबर को उप चुनाव होना है, जिसमें सांसद की पत्नी जतिंदर कौर कांग्रेस की उम्मीदवार हैं.
‘दि ट्रिब्यून’ की रिपोर्ट के मुताबिक, डीसी उमा शंकर गुप्ता ने सांसद के शिकायत पत्र को लेकर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा, “मैंने पत्र पढ़ा है. सांसद बेबुनियाद और गलत आरोप लगाकर मुझे मानसिक रूप से परेशान कर रहे हैं.'’ सांसद और डीसी के बीच कई मुद्दों को लेकर तकरार रही है. कुछ हफ्ते पहले ही सांसद ने आरोप लगाया था कि जिला सतर्कता और निगरानी समिति की बैठक के दौरान अधिकारी ने उचित प्रोटोकॉल फॉलो नहीं किया. वहीं, डीसी ने इन आरोपों को नकारा था. डीसी ने कहा था, "मैं सांसद का स्वागत करने के लिए वहां गया था. मैंने हमेशा प्रोटोकॉल का पालन किया है और शिष्टाचार बनाए रखा है."
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today