झारखंड में कृषि ओर किसानों को बढ़ावा देने के लिए कई तरह से कार्य किए जा रहे हैं. बेहतर सिंचाई की व्यवस्था होना कृषि की बुनियादी जरूरतों में से एक हैं. इसी कड़ी में राज्य के किसानों तक इस मूलभूत सुविधा को पहुंचाने के लिए कार्य किए जा रहे हैं. जल संरक्षण पर भी कार्य किया जा रहा रहै. ऐसा ही एक प्रयास बोकारो जिले के गोमिया प्रखंड के अतंर्गत महुआटांड़ पंचायत में किया जा रहा है. महुआटांड़ को कृषि हब के तौर पर विकसित करने के लिए यहां पर लिफ्ट इरिगेशन की व्यवस्था की जा रही है. इससे यहां के किसानों को सिंचाई की सुविधा मिलेगी.
महुआटांड़ प्रखंड के किसान काफी मेहनती हैं. यहां पर सौर ऊर्जा संचालित लिप्ट इरिगेशन की व्यवस्था करने से किसानों को सिंचाई के लिए काफी मदद मिलेगी और महुआटांड़ के कृषि के एक नए केंद्र के तौर पर स्थापित करने में मदद मिलेगी साथ ही किसानों की आय भी बढ़ेगी. महुआटांड़ के किसान लालेश्वर महतो बताते हैं कि वो अपनी दो एकड़ जमीन में पूरे साल भर खेती करते हैं. उनके खेतों सभी सीजन में मौसम के अनुरूप सब्जियों की खेती वो करते हैं. खेती के जरिए ही वो अपने परिवार का भरन पोषण करते हैं. उन्होंने बताया की वो उनके पूर्वज भी खेती से जुड़े हुए थे और वो बी बचपन से ही खेती कर रहे हैं. वो मुख्य रुप से हरी सब्जियों में कद्दू परवल, टमाटर की खेती करते हैं.
यहां पर मेहनती किसान होने के बावजूद बेहतर सिंचाई सुविधा नहीं होने के कारण किसानों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. हालांकि यहां पर विधायक मद से किसानों को सिंचाई के लिए कूप दिए गए हैं. इससे किसान अपने खेतों में सिंचाई करते हैं और सब्जियां उगाते हैं. इतना ही नहीं मुख्यमंत्री सिंचाई योजना के तहत यहां पर सौर ऊर्जा संचालित पंप भी लगाए गए हैं. इसका भी फायदा किसानों को मिल रहा है, लेकिन सिंचाई के लिए जो व्यवस्था यहां पर है वो नाकाफी है.
इसके कारण किसानों को काफी परेशानी होती है, लेकिन अब सौर ऊर्जा संचालित लिफ्ट इरिगेशन की व्यवस्था यहां पर हो जाने से किसानों को लाभ मिलेगा और क्षेत्र को कृषि हब के तौर पर विकसित करने में मदद मिलेगी. इससे यहां महुआटांड़ के अलावा अन्य दर्जनों गांवों के किसानों को सिंचाई में सहूलियत होगी. सिंचाई की व्यवस्था हो जाने से किसानों की कमाई बढ़ेगी और रोजगार के अवसर बढ़ेंगे.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today