छत्‍तीसगढ़ में 47.85 लाख हेक्टेयर में हुई खरीफ फसल बुवाई, जानिए लक्ष्‍य से कितना है पीछे

छत्‍तीसगढ़ में 47.85 लाख हेक्टेयर में हुई खरीफ फसल बुवाई, जानिए लक्ष्‍य से कितना है पीछे

Chhattisgarh Kharif Sowing: छत्तीसगढ़ में खरीफ सीजन की बुवाई लगभग लक्ष्य तक पहुंच चुकी है. किसानों को लोन, खाद और बीज वितरण में बड़ा हिस्सा बांटा जा चुका है. जानिए प्रदेश अभी कितना क्षेत्र लक्ष्य से पीछे है और अब तक कितने किसानों को लाभ मिला है?

Advertisement
छत्‍तीसगढ़ में 47.85 लाख हेक्टेयर में हुई खरीफ फसल बुवाई, जानिए लक्ष्‍य से कितना है पीछेछत्‍तीसगढ़ खरीफ बुवाई के आंकड़े सामने आए (फाइल फोटो)

छत्‍तीसगढ़ में इस खरीफ सीजन में अब तक 47.85 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में धान, मक्का, कोदो-कुटकी सहित विभिन्न फसलों की बुवाई-रोपाई पूरी हो चुकी है. इस समय खेतों में निराई-गुड़ाई का काम चल रहा है. राज्य सरकार ने इस सीजन में 48.85 लाख हेक्टेयर में बोनी का लक्ष्य रखा था, जो वर्तमान प्रगति से बस 1 लाख हेक्‍टेयर कम है. किसानों की सुविधा के लिए राज्‍य सरकार ने ब्‍याज मुक्‍त लोन बांटने पर खास जोर दिया है. अब तक 14 लाख 96 हजार किसानों को 6636 करोड़ रुपये का ब्याज मुक्त लोन दिया जा चुका है. इस वर्ष 7800 करोड़ रुपये लोन वितरण का लक्ष्य तय किया गया है.

प्रदेश में 13.83 लाख मीट्रिक टन खाद बांटी गई

राज्‍य सरकार की ओर से जारी प्रेस वि‍ज्ञप्ति के मुताबिक, प्रदेश के किसानों को अब तक 13.83 लाख मीट्रिक टन खाद और 4.72 लाख क्विंटल प्रमाणित बीज बांटे जा चुके हैं. वहीं, 8 सितंबर 2025 तक प्रदेश में 961 मिमी औसत बारिश दर्ज हुई है, जबकि सामान्य औसत वर्षा 1238.7 मिमी है.

किसानों को 4.72 लाख क्विंटल बीज बांटे गए

कृषि विभाग के अनुसार, इस वर्ष खरीफ के लिए 4.95 लाख क्विंटल प्रमाणित बीज वितरण का लक्ष्य तय किया गया था. इसमें से 4.86 लाख क्विंटल का भंडारण किया गया और अब तक 4.72 लाख क्विंटल बीज किसानों को वितरित किए गए हैं, जो लक्ष्य का 95 प्रतिशत है. इसी तरह, इस खरीफ सीजन में उर्वरक वितरण का लक्ष्य 14.62 लाख मीट्रिक टन रखा गया था.

इसके मुकाबले 16.04 लाख मीट्रिक टन का भंडारण किया गया है. अब तक 13.83 लाख मीट्रिक टन उर्वरक किसानों को वितरित किया जा चुका है, जो लक्ष्य का 95 प्रतिशत है. सरकार का कहना है कि किसानों को समय पर लोन, खाद और बीज उपलब्ध कराकर उत्पादन बढ़ाने पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है.

सीएम ने अफसरों को दिए निर्देश

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने अधिकारियों को किसानों की जरूरतों को प्राथमिकता से पूरा करने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा है कि किसानों को खाद का वितरण उनकी मांग के अनुसार, सुगमता से किया जाए. कृषि विकास और किसान कल्याण मंत्री रामविचार नेताम के मार्गदर्शन में विभाग लगातार इसकी निगरानी कर रहा है.

बालोद में खाद विक्रेता को नोटि‍स जारी

वहीं, राज्‍य में खाद-कीटनाशकों की बिक्री में अवैध वसूली और कालाबाजारी पर भी कृ‍षि विभाग सख्‍त है. इसी क्रम में कृषि विभाग ने उर्वरकों की कालाबाजारी की शिकायत पर बालोद जिले के गुरूर स्थित राठी रासायनिक खाद भंडार, अरमरीकला के विरुद्ध कार्रवाई की.

निरीक्षण में पाया गया कि विक्रेता ने पीओएस मशीन में किसानों के नाम से काल्पनिक बिक्री दर्ज की, जरूरत से ज्यादा उर्वरक दिखाए और ऊंचे दाम वसूले. साथ ही रिकॉर्ड में भी गंभीर गड़बड़ि‍यां मिलीं. इसके लिए विक्रेता को कारण बताओ नोटिस जारी कर तीन दिन में जवाब मांगा गया है.

POST A COMMENT