हाल ही में कांग्रेस में शामिल हुईं पहलवान विनेश फोगाट ने आज अपने पति के पैतृक गांव बक्ता खेड़ा से जुलाना विधानसभा चुनाव के प्रचार अभियान का बिगुल फूंक दिया है. प्रचार के दौरान 6 खाप पंचायतें और राठी समाज की खाप पंचायतों ने राजनीति के अखाड़े में उतरी पहलवान का स्वागत किया. रोड-शो के दौरान लोगों ने उनका जमकर स्वागत किया. रोड शो के बाद विनेश जनसभा को भी संबोधित करेंगी.
हरियाणा के जाट लैंड बांगर क्षेत्र की जुलाना सीट हमेशा से इनेलो और जजपा जैसी पार्टियों का गढ़ रही है. यहां पिछले 15 सालों से इस सीट पर ये दोनों पार्टियों काबिज हैं. इस सीट पर जीत हासिल कर पाना विनेश के लिए भी किसी चुनौती से कम नहीं होगा. स्पोर्ट्स में बड़े नाम और जाट चेहरे विनेश के कांग्रेस में आने से यह सीट अब हॉट सीट बन गई है.
बता दें कि 2009 और 2014 में इनेलो के परमिंदर सिंह ने जुलाना विधानसभा सीट पर जीत हासिल की थी और 2019 में जजपा के अमरजीत ढांडा ने इसे जीता था. इंडिया टुडे से बातचीत में विनेश के ससुर राजपाल राठी ने कहा कि छह गांवों घरवाली, खेड़ा बख्ता, जमोला, करेला, जयजयवंती, घेरटी और राठी समाज की खाप विनेश का स्वागत करेगी.
विनेश के ससुर राजपाल राठी ने कहा कि उन्होंने अपनी बहू के निर्वाचन क्षेत्र का दौरा शुरू कर दिया है. वह गांव-गांव घूमकर विनेश के लिए वोट मांग रहे हैं. साथ ही वह समुदाय के खाप नेताओं से भी मुलाकात कर रहे हैं. आज से विनेश के भाई हरविंदर और बलाली और चरखी दादरी से भी कई रिश्तेदार विनेश के चुनाव अभियान की जमीन तैयार करने के लिए जुलाना जाएंगे.
ये भी पढ़ें - हरियाणा विधानसभा चुनाव... MSP गारंटी पर प्रतिक्षा और किसान आंदोलन की अग्निपरीक्षा
आजतक के साथ खास बातचीत में विनेश के भाई हरविंदर फोगाट ने उनके कांग्रेस में शामिल होने के निर्णय पर गर्व जताते हुए कहा कि राजनीति विनेश के लिए एक नया मंच है और इसके जरिए वह अपने महत्वपूर्ण मुद्दों के लिए लड़ सकती हैं. हरविंदर ने कहा, "संघर्ष जारी रहेगा, चाहे वह सड़क पर हो या कुश्ती मैट पर, और अब राजनीति में भी. हम महिलाओं, किसानों और गरीबों के लिए स्वस्थ राजनीति करेंगे."
भाजपा ने अपनी पहली लिस्ट में जुलाना सीट पर किसी प्रत्याशी के नाम का ऐलान नहीं किया है. सूत्रों के मुताबिक, भाजपा इस सीट पर बड़ी आबादी के चलते किसी ब्राह्मण चेहरे को खड़ा कर सकती है. निर्वाचन क्षेत्र में जाट सबसे बड़ा वोट ब्लॉक है, जहां वे निर्वाचन क्षेत्र की आबादी का लगभग 50 प्रतिशत हैं. वहीं, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बडोली ने कहा है कि पार्टी जल्द ही हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए अगली सूची जारी करेगी.
हरियाणा विधानसभा चुनाव की घोषणा के बाद शुक्रवार को ही पहलवान विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया कांग्रेस में शामिल हुए. पार्टी जॉइन करने पर विनेश फोगाट ने कहा कि वह नहीं चाहती हैं कि जिन हालातों का सामना उन्हें करना पड़ा, ऐसे हालातों का किन्हीं दूसरे खिलाड़ियों को करना पड़े. उन्होंने कहा, ‘मैं कांग्रेस पार्टी को धन्यवाद देना चाहती हूं. कहा जाता है कि बुरे समय में पता चलता है कि कौन अपना है. जब हमें सड़कों पर घसीटा जा रहा था, भाजपा को छोड़कर सभी दल हमारे साथ खड़े थे.’
अनमोल नाथ की रिपोर्ट
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today