कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने महाराष्ट्र चुनाव से पहले महाराष्ट्र के सोयाबीन और कपास किसानों का मुद्दा उठाया है. राहुल गांधी ने किसानों की तकलीफों और मुश्किलों के लिए केंद्र सरकार पर हमला बोला और कहा कि इसकी नीतियां किसान विरोधी हैं जिससे किसान हताश और निराश हैं. महाराष्ट्र में इसी महीने विधानसभा चुनाव है जिसे लेकर सभी पार्टियां चुनाव प्रचार में जुटी हैं. इसी प्रचार के सिलसिले में राहुल गांधी ने एक्स पर भारतीय जनता पार्टी और केंद्र सरकार पर निशाना साधा. राहुल गांधी की पार्टी कांग्रेस महाराष्ट्र में इंडिया गठबंधन महाविकास आघाड़ी का हिस्सा है जिसमें शिवसेना (यूबीटी) और शरद पवार की पार्टी राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी शामिल हैं.
राहुल गांधी ने एक एक्स पोस्ट में लिखा, सोयाबीन की कीमतें 2021 में 10,000 रुपये तक थीं लेकिन अब किसान MSP से भी कम दाम में बेचने को मजबूर हैं. सोयाबीन का न्यूनतम समर्थन मूल्य 4,892 रुपये है लेकिन किसानों को 4,200 रुपये के आसपास बेचना पड़ रहा है. कई किसानों को तो और भी कम क़ीमत मिल रही है. अच्छी उपज के बावजूद सही दाम नहीं मिलने से सोयाबीन के किसान बेहद परेशान हैं.
महाविकास आघाड़ी किसानों की तकलीफ़ को समझती है. हम सरकार बनाते ही सही दाम देने के लिए रास्ता निकालेंगे. आज किसानों के साथ जूम के माध्यम से बातचीत के दौरान मैंने यह भी दोहराया कि उन्हें राहत देने के लिए हमने ‘कृषि समृद्धि’ के तहत 3 लाख रुपये तक का क़र्ज़ माफ़ करने की गारंटी दी है. साथ ही ‘महालक्ष्मी’ के तहत परिवार की महिलाओं के खातों में 3000 रुपये प्रति माह मिलने से भी उन्हें काफ़ी राहत मिलेगी.
ये भी पढ़ें: बुधनी उप चुनाव: कांग्रेस पर जमकर बरसे शिवराज सिंह चौहान, जनता से बोले- मामा को कमजोर मत समझ लेना
आपको बता दें कि महाराष्ट्र में किसानों का मुद्दा हमेशा हावी रहा है क्योंकि यहां की अधिकांश आबादी खेती पर निर्भर है. यहां के किसानों में प्याज, कपास और दूध का मुद्दा अहम रहा है. अब इस मुद्दे में सोयाबीन भी जुड़ गया है जिस पर पार्टियां राजनीति कर रही हैं. सोयाबीन किसानों का मानना है कि जिस तरह से उनकी फसल का सही दाम नहीं मिल रहा है, उससे साफ है कि इस चुनाव में सत्तारूढ़ दल को खामियाजा भुगतना पड़ सकता है. इससे पहले लोकसभा चुनाव में प्याज का मुद्दा गरमाया था जिससे बीजेपी को नुकसान झेलना पड़ा था.
गोंदिया की एक रैली में बोलते हुए राहुल गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से पूछा जाना चाहिए कि पिछले 10 साल के शासन में कितने किसानों का लोन माफ किया गया है. उन्होंने कहा, महा विकास आघाड़ी की सरकार महाराष्ट्र में बनते ही सोयाबीन और कपास के किसानों को उनकी फसल का उचित दाम दिया जाएगा. गरीबों को हेल्थ इंश्योरेंस का लाभ भी दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें: किसान की मुश्किलों से सरकार बेपरवाह, इसे सत्ता से बेदखल करना जरूरी, रैली में बोले पवार
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मंगलवार को दावा किया कि बीजेपी और आरएसएस संविधान को खत्म करने के लिए चौबीसों घंटे काम कर रहे हैं. राज्य में विधानसभा चुनाव से पहले पूर्वी महाराष्ट्र के गोंदिया में एक रैली को संबोधित करते हुए गांधी ने कहा कि वह 'गारंटी' के साथ कह सकते हैं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संविधान नहीं पढ़ा है, अन्यथा वह उसमें लिखी बातों का सम्मान करते.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today