मध्य प्रदेश में 13 नवंबर दो विधानसभा सीटों- सीहोर जिले की बुधनी और श्योपुर की विजयपुर सीट पर उप चुनाव की वोटिंग होगी. आज प्रचार का अंतिम दिन है. ऐसे में सभी दल और उम्मीदवार पूरे दिन प्रचार-प्रसार में लगे रहे. इसी क्रम में सीहोर जिले की बुधनी विधानसभा सीट पर प्रचार प्रसार के अंतिम दिन प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपने गढ़ में ताकत झोंक दी. उन्होंने जिले के चकल्दी गांव में सभा को संबोधित करते हुए कहा कि लाडली बहना योजना अब की देश की योजना बन गई है.
शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि एमपी के बाद अब हर राज्य में कोई मर्जी से तो कोई मजबूरी में बहनों के खातों में पैसा डाल रहा है. ये कभी बंद नहीं होगी. चुनाव में हर पार्टी अपने घोषणा पत्र में कह रही है कि हम भी महिलाओं को आर्थिक सहायता देंगे. उन्होंने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस आई तो कभी भला नहीं कर पाएगी. वैसे तो कांग्रेस आएगी नहीं, विकास के काम बीजेपी करेगी. एमपी में मोहन यादव और देश में प्रधानमंत्री मोदी हैं, मिलकर काम करेंगे. शिवराज सिंह चौहान ने इस दौरान अपने सामर्थ्य को लेकर भी जनसभा से एक नारा दिया, जो कहीं न कहीं उनके विरोधियों के लिए भी एक संकेत है.
ये भी पढ़ें - अब किसानों की कमाई पहले से होगी बेहतर, अन्नदाताओं की हालत ठीक करने के लिए सरकार का ये है प्लान
बता दें कि मध्य प्रदेश के सीएम कुर्सी छोड़ने को लेकर राजनीतिक गलियारों में चर्चा थी कि शिवराज सिंह को भाजपा ही कमजोर कर रही है. हालांकि, उन्होंने इस बात को सिरे से खारिज करते हुए पहले देश और फिर पार्टी के हित के अनुसार काम करने की बात कही. वहीं, शिवराज सिंह चौहान ने आज जनसभा में लोगों से कहा, '’मामा को कमजोर मत समझ लेना, मैं जनता के दिल की आवाज हूं, मैं शिवराज हूं.'’ उन्होंने जनसभा से अपने विरोधियों को भी स्पष्ट संदेश दिया है.
शिवराज ने कहा कि कांग्रेस का साथ देने से कोई फायदा नहीं, ना दिल्ली में सरकार न भोपाल में है, कांग्रेस फुस्सी बम हो गई है, नाही ढोल में है नाही मदरिया में है, हरियाणा में भी फुस हो गई राहुल बाबा जलेबियां खा रहे थे, फुस्स हो गए, मामा झारखंड का प्रभारी है, चिंता मत करना, वहां भी भाजपा की सरकार बनेगी.
मालूम हो कि बुधनी सीट से पहले खुद शिवराज सिंह चौहान विधायक थे, इस साल लोकसभा चुनाव में सांसद निर्वाचित होने पर उन्होंने विधायक का पद छोड़ दिया था, जिस वजह से यह सीट खाली हो गई थी. अब भाजपा ने रमाकांत भार्गव को उप चुनाव में टिकट दिया है. वहीं, विधानसभा चुनाव 2023 में श्योपुर जिले की विजयपुर सीट से कांग्रेस के रामनिवास रावत ने जीत हासिल की थी. लोकसभा चुनाव में वे विधायक पद त्यागकर भाजपा में शामिल हो गए थे, जिसके बाद से यह सीट भी खाली थी.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today