मध्य प्रदेश में दो विधानसभा सीटों- सीहोर जिले की बुदनी और श्योपुर जिले की विजयपुर सीट पर उप चुनाव होने जा रहे हैं, जिसे लेकर राजनीतिक दलों में खींचतान जारी है. पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता कमल नाथ ने राज्य की भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने पत्र जारी कर आरोप लगाया है कि भाजपा ने 2023 विधानसभा चुनाव में जो वादे जनता से किए थे, उन्हें नहीं निभाया है. उन्होंने कहा कि किसानों को बोनस और समर्थन मूल्य का वादा पूरा नहीं किया गया है, जबकि लाडली बहना योजना की राशि बढ़ाने का वादा भी सरकार ने पूरा नहीं किया है. बता दें कि एक दिन पहले भाजपा ने कांग्रेस की हिमाचल सरकार पर निशाना साधते हुए झूठे वादे करने का आरोप लगाया था. अब जन कल्याणकारी योजनाओं को लेकर कांग्रेस और भाजपा के नेता आमने-सामने आ गए हैं और एक-दूसरे के खिलाफ बयानबाजी की जा रही है.
पूर्व सीएम ने कहा कि प्रदेश में महंगाई जान ले रही है. स्वास्थ्य, शिक्षा व्यवस्था भगवान भरोसे है. सड़कों पर चन्द्रमा की सतह जैसे गड्ढे हैं और बाज़ार में सन्नाटा छाया है. बेटियां घर की चौखट पार करते ही असुरक्षित है. राज्य के किसान बिलख रहे हैं. मध्यप्रदेश नशे के कारोबार का प्रमुख अड्डा बन गया है. बिजली कटौती से घर से लेकर सड़कों तक पर अंधेरा पसरा है. कांग्रेस नेता ने आरोप लगाया कि भाजपा विधानसभा चुनाव 2023 में झूठे वादे कर सत्ता में आई है, जो युवाओं को रोज़गार देने में पूरी तरह विफल रही है.
लाडली बहना योजना की राशि 3000 रूपये प्रतिमाह करने का वादा भी झूठा साबित हो चुका है. 450 रूपये में रसोई गैस सिलेंडर का वादा, किसानों को बोनस और समर्थन मूल्य वाली झूठ निकली है. सैकड़ों महत्वपूर्ण योजनाएं या तो घोषित रूप से बंद कर दी गई हैं, या उनका बजट और भुगतान रोककर उन्हें खत्म किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें - MP में गोवंश पालने पर मिलेगा क्रेडिट कार्ड, CM मोहन यादव ने की घोषणा
लाडली बहना योजना में नए लाभार्थियों हितग्राहियों को जोड़ने का काम बंद है, जबकि पुरानों की छटनी तेजी से जारी है. जनता को मिलने वाली विभिन्न वित्तीय सहायताओं को रोककर केवल एक योजना में राशि जारी करना भोली-भाली जनता से इस शातिर सरकार की नायाब ठगी है. परिवार के हर सदस्य की जेब काटना और फिर लूट के उसी पैसों का एक छोटा सा हिस्सा जनता को लौटाकर वाहवाही लूटना इस फरेबी सरकार की आदत बन चुकी है. कमल नाथ ने कहा कि शिवराज सिंह चौहान को जो जंगलराज लागू करने में कुछ बरस लगे थे, मुख्यमंत्री (मोहन यादव) जी ने कुछ महीनों में ही वो कीर्तिमान रच दिया है.
कमल नाथ ने कहा कि मध्य प्रदेश में दो सीटों पर होने जा रहे उप चुनाव जनता को भाजपा सरकार के 10 महीनों के कामकाज की समीक्षा करने और सरकार को कर्तव्यों को याद दिलाने का मौका दे रहे हैं. साथ ही जनता के पास अपने वोट की ताक़त से सरकार की नींद खोलने और आईना देखाने का अवसर भी है. उन्होंने कहा, ''मैं उपचुनाव क्षेत्र की जनता से अपील करता हूं कि इस सरकार को जगाने और अपने वोट की ताक़त दिखाने की नीयत से मतदान करें और बीजेपी की पराजय सुनिश्चित कर लोकतंत्र के महापर्व को पावन और सार्थक बनाएं.''
इधर, बीते दिन प्रदेश में गोवर्धन पूजा के अवसर पर सीएम ने गौपालन से जुड़ी अहम जानकारियां दी और गोपालकों को क्रेडिट कार्ड देने की घोषणा की और कहा कि 10 से अधिक गायें पालने वालों को सरकार स्पेशल सब्सिडी देगी. इसके अलावा उन्होंने गोवंश के आहार के लिए मिलने वाली सब्सिडी भी डबल करने की घोषणा की है. सीएम ने कहा कि सरकार गौपालकों की आय बढ़ाने के लिए और गौमाता की रक्षा के लिए काम कर रही है. उन्हाेंने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश का अच्छा विकास हो रहा है. आज हमारी अर्थव्यवस्था विश्व में पांचवे नंबर पर पहुंच गई है.
ये भी पढ़ें -
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today