महाराष्ट्र में अक्टूबर-नवंबर में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. इससे पहले राज्य में नए मतदाताओं को जोड़ने की पहल शुरू हो गई है. विधानसभा चुनावों से पहले नए मतदाताओं को वोटर रजिस्ट्रेशन कैंपेन के तहत 16 अगस्त तक रजिस्ट्रेशन कराना होगा. इस अभियान का मकसद यह सुनिश्चित करना है कि नए वोटर्स का नाम वोटर लिस्ट में शामिल हो. जिला चुनाव अधिकारियों ने बुधवार को इस बात की जानकारी दी है. आखिरी वोटर लिस्ट 27 अगस्त को जारी होगी.
हाल ही में हुए लोकसभा चुनावों में, जिले के कई मतदाताओं ने नाम गायब होने की समस्या बताई थी. ऐसे में चुनाव अधिकारियों ने मतदाताओं से अपने नामों की दोबारा जांच करने और फॉर्म भरने के लिए आखिरी लिस्ट का इंतजार न करने का अनुरोध किया है. अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया ने पुणे के डिप्टी इलेक्शन ऑफिसर मीनल कलस्कर के हवाले से लिखा है कि वोटर्स से रिक्वेस्ट की गई है कि वो लिस्ट में अपना नाम जांच लें. जिन लोगों के नाम नहीं हैं, वो बहुत आसानी से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं या बूथ लेवल अधिकारियों (बीएलओ) को ऑफलाइन फॉर्म जमा कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें-MSP के पक्ष में उतरे राघव चड्ढा, संसद में उठाई किसानों की मांग, देखें वीडियो
मीनल ने बताया कि जिन लोगों के नाम हटा दिए गए हैं वो नए मतदाता के तौर पर फॉर्म 6 भरें. राजनीतिक पार्टी के कार्यकर्ताओं को भी यह सुनिश्चित करने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है कि मतदाताओं के नामों की जांच की जाए. बीएलओ ऐसी शिकायतों की दोबारा जांच करेंगे और सुनिश्चित करेंगे कि हर मतदाता रजिस्टर्ड हो. अधिकारियों ने बताया कि पुणे में करीब मतदाता सूची में लगभग 84 लाख रजिस्टर्ड वोटर्स हैं. इलेक्शन ऑफिस को नए वोटर्स के रजिस्ट्रेशन के लिए अतिरिक्त 4.36 लाख एप्लीकेशन मिली हैं. नाम हटाने के लिए करीब 64,000 एप्लीकेशन भेजी गई हैं. जबकि 2.08 लाख एप्लीकेशन एड्र्रेस चेंज के लिए हैं.
यह भी पढ़ें-महाराष्ट्र के इस किसान नेता ने नए गठबंधन का किया ऐलान, विधानसभा चुनाव लड़ने की तैयारी
चुनाव आयोग ने विधानसभा चुनाव की ओर बढ़ रहे राज्यों को स्पेशल समरी वोटर रजिस्ट्रेशन कैंपेन के तहत वोटर्स के नामों को फिर से वैरीफाई करने और यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है कि कोई भी नाम छूटा न हो. शहरी और ग्रामीण दोनों तरह के घरों को कवर करते हुए मतदाता सूची में मतदाताओं के नामों को वैरीफाई करने के लिए एक महीने तक चलने वाला घर-घर वैरीफिकेशन कैंपेन भी पहले शुरू किया गया था, जो बुधवार को खत्म हो गया.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today