Jammu Kashmir assembly Election: कौन हैं वो 7 उम्‍मीदवार जिन्‍होंने कश्‍मीर से दाखिल किया है नामांकन 

Jammu Kashmir assembly Election: कौन हैं वो 7 उम्‍मीदवार जिन्‍होंने कश्‍मीर से दाखिल किया है नामांकन 

पहले चरण में जम्मू क्षेत्र की आठ सीटों पर भी मतदान हो रहा है. विधानसभा चुनाव 2024 में मतदान जम्मू और कश्मीर के सभी 90 विधानसभा क्षेत्रों में तीन चरणों में होगा, जिसमें कश्मीर क्षेत्र के 47 विधानसभा क्षेत्र शामिल हैं. अनंतनाग पश्चिम वह क्षेत्र है जहां पर मतदाताओं की संख्‍या सबसे ज्‍यादा है. यहां पर कुल 1,26,006 मतदाता हैं जिनमें से 63,281 पुरुष, 62,724 महिलाएं और 1 ट्रांसजेंडर हैं. साथ ही 146 पोलिंग बूथ्‍स बनाए गए हैं.

Advertisement
 Jammu Kashmir assembly Election: कौन हैं वो 7 उम्‍मीदवार जिन्‍होंने कश्‍मीर से दाखिल किया है नामांकन जम्‍मू कश्‍मीर में 18 सितंबर से चुनाव का आगाज होगा

जम्‍मू कश्‍मीर विधानसभा चुनावों के लिए गुरुवार को कश्‍मीर से सात उम्‍मीदवारों ने नामांकन दाखिल कर दिया है. सात में से एक सीट ऐसी है जहां पर 18 सितंबर को पहले चरण का मतदान होना है. जिन उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किए हैं उनमें से एक नेशनल कॉन्फ्रेंस (एनसी), दो पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) के दो, दो अपनी पार्टी, एक पीपुल्स कॉन्फ्रेंस का और एक निर्दलीय उम्‍मीदवार शामिल हैं. आपको बता दें कि जम्‍मू कश्‍मीर में 10 साल के बाद विधानसभा चुनाव हो रहे हैं. 

पूर्व मंत्री ने भरा नामांकन 

नामांकन में जम्मू-कश्मीर की पूर्व मंत्री और नेशनल कॉन्फ्रेंस की नेता सकीना इटू का नाम सबसे महत्‍वपूर्ण है. उन्‍होंने कुलगाम जिले के दमहाल हंजी पोरा से अपना नामांकन दाखिल किया है. पीडीपी के संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष मोहम्मद सरताज मदनी ने देवसर से अपना नामांकन दाखिल किया. जबकि पार्टी के महासचिव महबूब बेग ने अनंतनाग सीट से नामांकन पत्र दाखिल किया. अधिकारियों के अनुसार अपनी पार्टी के अब्दुल मजीद पद्दर ने दमहाल हंजी पोरा से अपना नामांकन दाखिल किया, जबकि पार्टी नेता मोहम्मद अल्ताफ मीर ने पंपोर से नामांकन पत्र दाखिल किया. 

यह भी पढ़ें-जम्मू-कश्मीर में 10 साल बाद चुनाव, आतंकियों की साजिश नाकाम करने के लिए सुरक्षा एजेंसियां चौकस

कश्‍मीर में कितनी सीटें 

उन्होंने बताया कि पीपुल्स कॉन्फ्रेंस के नजीर अहमद लावे ने कुलगाम से नामांकन भरा है. निर्दलीय उम्मीदवार आसिफ नबी डार ने पुलवामा विधानसभा सीट से अपना नामांकन पत्र दाखिल किया.  कश्मीर घाटी में 16 विधानसभा क्षेत्रों के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि 27 अगस्त है. पहले चरण में जम्मू क्षेत्र की आठ सीटों पर भी मतदान हो रहा है. विधानसभा चुनाव 2024 में मतदान जम्मू और कश्मीर के सभी 90 विधानसभा क्षेत्रों में तीन चरणों में होगा, जिसमें कश्मीर क्षेत्र के 47 विधानसभा क्षेत्र शामिल हैं. 

यह भी पढ़ें- कांग्रेस और नेशनल कॉन्‍फ्रेंस के बीच गठबंधन, सीट शेयरिंग पर 'मोलभाव' जारी 

कहां पर पहले फेज का मतदान 

पहले चरण में कश्मीर की 16 विधानसभा सीटों पंपोर, त्राल, पुलवामा, राजपोरा, जैनपोरा, शोपियां, डीएचपोरा, कुलगाम, देवसर, डूरू, कोकरनाग (एसटी), अनंतनाग पश्चिम, अनंतनाग, श्रीगुफवारा-बिजबेहरा, शंगस-अनंतनाग पूर्व और पहलगाम में मतदान होना है. 18 सितंबर को पहले चरण के लिए वोटिंग होगी. अनंतनाग पश्चिम वह क्षेत्र है जहां पर मतदाताओं की संख्‍या सबसे ज्‍यादा है. यहां पर कुल 1,26,006 मतदाता हैं जिनमें से 63,281 पुरुष, 62,724 महिलाएं और 1 ट्रांसजेंडर हैं. साथ ही 146 पोलिंग बूथ्‍स बनाए गए हैं जिनमें से 25 शहरी और 121 ग्रामीण हैं.