हरियाणा विधानसभा चुनाव: मनोहर लाल खट्टर ने कांग्रेस की सांसद कुमारी शैलजा को दिया बीजेपी में शामिल होने का ऑफर 

हरियाणा विधानसभा चुनाव: मनोहर लाल खट्टर ने कांग्रेस की सांसद कुमारी शैलजा को दिया बीजेपी में शामिल होने का ऑफर 

हरियाणा में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए खट्टर ने कांग्रेस के प्रचार अभियान से शैलजा की अनुपस्थिति का जिक्र किया. उन्‍होंने कहा, 'हमारी एक दलित बहन का कांग्रेस ने अपमान किया है और उनके साथ दुर्व्यवहार किया गया है. वह घर पर बैठी हैं, लेकिन हुड्डा (भूपेंद्र हुड्डा और दीपेंद्र हुड्डा) और गांधी (सोनिया गांधी और राहुल गांधी) परिवार को शर्म भी नहीं आ रही है.' उनका कहना था कि शैलजा को गालियां तक दी गई हैं. 

Advertisement
हरियाणा विधानसभा चुनाव: मनोहर लाल खट्टर ने कांग्रेस की सांसद कुमारी शैलजा को दिया बीजेपी में शामिल होने का ऑफर मनोहर लाल खट्टर ने दिया शैलजा कुमारी को दिया बीजेपी में शामिल होने का ऑफर

हरियाणा विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के प्रचार अभियान से अपनी अनुपस्थिति से लोगों की निगाहें खींचने वाली सिरसा की सांसद कुमारी शैलजा को पूर्व मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) में शामिल होने का न्योता दिया है. कांग्रेस में सबसे वरिष्ठ दलित चेहरों में से एक शैलजा कई विधानसभा क्षेत्रों में प्रभाव रखती हैं. इस नए घटनाक्रम के बाद सबकी नजरें कांग्रेस के अंदर जारी घमासान पर भी गई हैं. 

'हमारी दलित बहन का अपमान' 

हरियाणा में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए खट्टर ने कांग्रेस के प्रचार अभियान से शैलजा की अनुपस्थिति का जिक्र किया. उन्‍होंने कहा, 'हमारी एक दलित बहन का कांग्रेस ने अपमान किया है और उनके साथ दुर्व्यवहार किया गया है. वह घर पर बैठी हैं, लेकिन हुड्डा (भूपेंद्र हुड्डा और दीपेंद्र हुड्डा) और गांधी (सोनिया गांधी और राहुल गांधी) परिवार को शर्म भी नहीं आ रही है.' उनका कहना था कि शैलजा को गालियां तक दी गई हैं. 

सुरजेवाला पर क्‍या बोले खट्टर 

खट्टर ने आगे कहा कि बीजेपी ने कई नेताओं को अपने पाले में शामिल किया है और शैलजा का भी स्वागत करने के लिए तैयार है. उनका कहना था कि हम उनका पार्टी में स्वागत करने के लिए तैयार हैं. खट्टर से मीडिया ने सवाल किया था कि क्‍या शैलजा कुमारी और कांग्रेस के सीनियर लीडर रणदीप सिंह सुरजेवाला बीजेपी में शामिल होंगे? इस पर उन्‍होंने बड़ा ही सधा हुआ जवाब दिया. हरियाणा के पूर्व सीएम खट्टर ने कहा कि संभावनाओं से इनकार नहीं किया जा सकता है. सही समय आने पर सबको सबकुछ पता चल जाएगा. 

कांग्रेस में दरार की खबरें 

खट्टर के इस बयान पर कांग्रेस के राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी ने कहा कि बीजेपी ने यह पेशकश इसलिए की है क्योंकि उसे मतदाताओं के बीच समर्थन नहीं मिल रहा है. तिवारी ने कुमारी शैलजा को 'कांग्रेस की समर्पित सिपाही' बताया. कांग्रेस की हरियाणा इकाई में दरार की अफवाहों ने तब जोर पकड़ लिया जब राष्‍ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे द्वारा पार्टी के घोषणापत्र जारी करने के कार्यक्रम में शैलजा नजर नहीं आईं. 

हालांकि पिछले दिनों भूपेंद्र हुड्डा ने स्वीकार किया कि कुछ नेताओं की आकांक्षाएं और मतभेद हैं, लेकिन पार्टी एकजुट होकर विधानसभा चुनाव लड़ रही है. हरियाणा में विधानसभा चुनाव एक चरण में 5 अक्टूबर को होंगे और 90 सदस्यीय विधानसभा के लिए मतगणना 8 अक्टूबर को होगी. 

यह भी पढ़ें-

POST A COMMENT