Haryana Elections 2024: भिवानी के तोशाम में भाई बहन के बीच चुनावी जंग तेज, दादा के नाम पर वोट की अपील 

Haryana Elections 2024: भिवानी के तोशाम में भाई बहन के बीच चुनावी जंग तेज, दादा के नाम पर वोट की अपील 

भिवानी की तोशाम सीट से खुद बंसीलाल, उनके बेटे सुरेंद्र सिंह और उसके बाद किरण चौधरी चार बार से विधायक रही हैं. इस बार ये सीट बंसीलाल के पोते और पोती के बीच होने वाले मुकाबले की वजह से पूरे हरियाणा में चर्चित सीट बन चुकी है. यहां बहन भाई के बीच चुनावी जंग तेज हो चुकी है. तोशाम सीट पर बात करें तो भाई यानी कांग्रेस उम्‍मीदवार अनिरुद्ध चौधरी अपने दादा के नाम और उनके जैसा काम करने के वादे पर वोट मांग रहे हैं.

Advertisement
Haryana Elections 2024: भिवानी के तोशाम में भाई बहन के बीच चुनावी जंग तेज, दादा के नाम पर वोट की अपील हरियाण के भिवानी में चुनावी मुकाबला तेज

हरियाणा के निर्माता कहे जाने वाले पूर्व सीएम बंसीलाल की पारंपरिक सीट भिवानी के तोशाम में इस बार विधानसभा चुनावों में भाई-बहन के बीच मुकाबला है. चुनावों के नजदीक आते ही यह जंग भी तेज हो गई है. कांग्रेस के उम्‍मीदवार अनिरुद्ध चौधरी वोटर्स से बहन को सम्मान देने और अपने लिए वोट की मांग कर रहे हैं. अनिरुद्ध की बहन को भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने टिकट दिया है लेकिन अनिरुद्ध  बहन का नाम लेने की जगह बीजेपी सरकार को निशाने पर ले रहे हैं. अनिरुद्ध, बंसीलाल के पोते हैं और इस बार सबकी नजरें उन पर टिकी हैं. 

हरियाणा की चर्चित सीट बनी तोशाम 

भिवानी की तोशाम सीट से खुद बंसीलाल, उनके बेटे सुरेंद्र सिंह और उसके बाद किरण चौधरी चार बार से विधायक रही हैं. इस बार ये सीट बंसीलाल के पोते और पोती के बीच होने वाले मुकाबले की वजह से पूरे हरियाणा में चर्चित सीट बन चुकी है. यहां बहन भाई के बीच चुनावी जंग तेज हो चुकी है. तोशाम सीट पर बात करें तो भाई यानी कांग्रेस उम्‍मीदवार अनिरुद्ध चौधरी अपने दादा के नाम और उनके जैसा काम करने के वादे पर वोट मांग रहे हैं.  वहीं वह अपनी बहन बीजेपी उम्‍मीदवार श्रुति चौधरी और चाची किरण के खिलाफ असभ्य भाषा के प्रयोग से बच रहे हैं. बल्कि बीजेपी पर जमकर तंज कस रहे हैं. 

बीजेपी के खिलाफ हमलावर 

जुई गांव की अनाज मंडी में अनिरुद्ध चौधरी ने सबसे पहले कहा कि ये इलाका बंसीलाल का है लेकिन आज भी यहां पानी और हर तरह की सुविधा की कमी है. यह हमारे लिए दुख और बीजेपी सरकार के लिए शर्म की बात है. अनिरुद्ध ने कहा कि तोशाम 15 साल से लगातार पिछड़ रहा है. बंसीलाल जैसा तोशाम छोड़कर गए थे आज वह उस हालत में भी नहीं है. उनका कहना था कि 10-15 साल बाद तोशाम को राजनीतिक तौर पर पहले जैसा मजबूत बनाने का मौका मिला है.  

बहन और चाची पर नो कमेंट 

अनिरुद्ध ने अपनी चाची पर नाम लिए बिना कटाक्ष करते हुए कहते हैं कि मैं ना तो काला चश्मा पहनता ना ही मुझे लोगों में से बदबू आती और ना ही मेरे पास कोई बिचौलिया है. उनका कहना था कि बीजेपी सरकार ने किसान, पहलवान, जवान और सरपंच पर लाठियां बरसाई थीं. उन्होंने फिर बहन का जिक्र करते हुए कहा कि मेरी बहन आए या चाची, दोनों का मान सम्मान करना पर वोट अपने भाई को ही देना. मीडिया से मुखातिब होते हुए अनिरुद्ध चौधरी ने दावा किया की मुझे जो प्यार, मान सम्मान मिल रहा है वह जीत के शुभ संकेत हैं. अपनी बहन से मुकाबले के सवाल पर उन्‍होंने कहा कि लोग बीजेपी से परेशान हैं और इस सरकार को हटाने का मन बना चुके हैं.

तोशाम की जनता कांग्रेस के साथ! 

उन्होंने कहा कि भले श्रुति के पक्ष में बड़े नेता हों पर उनके साथ तोशाम की मजबूत जनता है. अनिरुद्ध ने कहा कि बंसीलाल जैसा कोई नहीं हो सकता लेकिन वह उनकी तरह काम करने की कोशिशें करेंगे. वहीं कांग्रेस नेता कुमारी शैलजा की नाराजगी पर उन्‍होंने बस इतना ही कहा कि शैलजा और हुड्डा के बीच बात हो चुकी है. अनिरुद्ध ने कहा कि विचार अलग हो सकते हैं, पर पार्टी के लिए सभी नेता एक साथ खड़े हैं. 

यह भी पढ़ें- 

 

POST A COMMENT