उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को हरियाणा के सोनीपत चुनाव प्रचार करने पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने एक रैली में विपक्षी पार्टियों पर जमकर हमला बोला. साथ ही उन्होंने उत्तर प्रदेश में अपनी सरकार की तारीफ भी की. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश की डबल इंजन सरकार ने दंगों से प्रदेश को सर्वथा मुक्ति दिला दी है. 2017 से पहले याद करिये उत्तर प्रदेश की क्या हालत थी. हर तीसरे दिन दंगा हुआ करता था.
रैली को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि पिछले 7.5 सालों में प्रदेश में एक भी दंगा नहीं हुआ है. दंगा करने वाला व्यक्ति जानता है कि दंगा करेगा तो उसकी 7 पुश्तों की कमाई जब्त हो जाएगी और गरीब में वितरित हो जाएगी. रैली को संबोधित करते हुए योगी ने कहा कि 2017 से पहले प्रदेश में अराजकता थी और बहन व बेटियां सुरक्षित नहीं थी. लेकिन आज उत्तर प्रदेश पीएम मोदी के नेतृत्व में सुरक्षित हाथों में है. उन्होंने कहा कि आज यूपी में किसी के साथ भेदभाव नहीं हो रहा है और सबका विकास हो रहा है.
ये भी पढ़ें:- हरियाणा विधानसभा चुनाव: मनोहर लाल खट्टर ने कांग्रेस की सांसद कुमारी शैलजा को दिया बीजेपी में शामिल होने का ऑफर
आज उत्तर प्रदेश देश के विकास में बैरियर नहीं, बल्कि देश के विकास में अग्रणी भूमिका निभा रहा है. वहीं, इस दौरान योगी ने कहा कि हरियाणा में भी यही हो रहा है. हरियाणा विकास की राह पर अग्रसर है. पहले यहां पर भाई-भतिजावाद था. कांग्रेस सरकार में यहां पर भ्रष्टाचार था, गुंडागर्दी थी और जबरन वसूली होती थी. लेकिन बीजेपी सरकार आने के बाद सब खत्म हो गया है.
90 सीटों वाली हरियाणा विधानसभा के लिए 5 अक्टूबर को चुनाव होने हैं. जम्मू-कश्मीर और हरियाणा दोनों में विधानसभा चुनावों के लिए मतगणना 8 अक्टूबर को होनी है. चुनाव आयोग की तरफ से वोटिंग का शेड्यूल जारी कर दिया गया है. इस शेड्यूल के मुताबिक हरियाणा में उम्मीदवारों को 12 सितंबर तक अपना नामांकन पत्र जमा करना होगा, जिसकी जांच 13 सितंबर को होगी. वहीं, नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि 16 सितंबर है. इस वक्त राजनीतिक पार्टियां चुनावी प्रचार में जुट गई हैं. प्रदेश में मुख्य लड़ाई बीजेपी और कांग्रेस के बीच है.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today