Assembly election 2024 live updates: आज यानी शुक्रवार को विधानसभा चुनाव के कार्यक्रम की घोषणा हो रही है. इससे जुड़ी प्रेस कॉन्फ्रेंस में मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने सबसे पहले बात जम्मू-कश्मीर के विधानसभा चुनाव की. उन्होंने कहा, 2024 के लोकसभा चुनाव में जो यकीन पैदा हुआ था उसे आगे बढ़ाएंगे. जम्मू-कश्मीर में भी वोटरों की लंबी-लंबी लाइन लगी हुई थीं. यह कतारें यह बता रही थीं कि अवाम बदलाव करना चाहती है और अपनी किस्मत खुद लिखना चाहती थी. जम्मू कश्मीर के लोगों ने बुलेट और बॉयकॉट के बदले बैलेट को चुना. वहां की तीन सीटों पर 51 फीसदी के आसपास वोटिंग हुई. 14 अगस्त को चुनाव आयोग ने जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा स्थिति की समीक्षा के लिए केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला के साथ बैठक की. पिछले साल दिसंबर में सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार को 30 सितंबर, 2024 तक केंद्र शासित प्रदेश में चुनाव प्रक्रिया पूरी करने का निर्देश दिया था.
पिछले साल दिसंबर में सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार को 30 सितंबर, 2024 तक केंद्र शासित प्रदेश में चुनाव प्रक्रिया पूरी करने का निर्देश दिया था. जम्मू-कश्मीर में दस साल के अंतराल के बाद चुनाव होने जा रहे हैं, क्योंकि पिछला विधानसभा चुनाव 2014 में हुआ था. पीडीपी-बीजेपी गठबंधन सरकार जून 2018 में गिर गई थी, जब महबूबा मुफ्ती ने तत्कालीन मुख्यमंत्री से समर्थन वापस ले लिया था. हाल ही में मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार के नेतृत्व में चुनाव निकाय के प्रतिनिधिमंडल ने जम्मू-कश्मीर में चुनाव तैयारियों की समीक्षा की. यात्रा के दौरान जम्मू में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कुमार ने इस बात पर जोर दिया था कि आयोग वहां "जल्द से जल्द" चुनाव कराने के लिए प्रतिबद्ध है.
हरियणा में एक चरण में मतदान होगा. हरियाणा में एक अक्टूबर को मतदान. चार अक्टूबर को आएंगे नतीजे. जम्मू कश्मीर में तीन चरणों में मतदान. 18 सितंबर को पहले चरण का मतदान. 25 सितंबर को दूसरे चरण का मतदान. 1 अक्टूबर को तीसरे चरण का मतदान. 4 अक्टूबर को आएंगे नतीजे. 6 अक्टूबर को खत्म हो जाएगी चुनाव प्रक्रिया.
जम्मू-कश्मीर में तीन फेज में मतदान होंगे. पहला फेज 18 सितंबर को, दूसरा फेज 25 सितंबर को और तीसरा फेज 1 अक्टूबर को होगा. यहां वोटों की गिनती 4 अक्टूबर को कराई जाएगी.
हरियाणा में कुल 90 सीटों पर चुनाव होगा. यहां 73 जनरल, 17 एससी सीटें हैं. यहां 2 करोड़ 1 लाख वोटर्स हैं. 95 लाख महिला मतदाता हैं. हरियाणा में 10321 वोटर्स की उम्र 100 से अधिक है. हरियाणा में 20629 पोलिंग स्टेशन हैं. शहरी में 7000 और रूरल में लगभग 13000 बूथ होंगे. मल्टी स्टोरी हाउसिंग सोसायटी में भी पोलिंग स्टेशन बनेंगे. फरीदाबाद, गुड़गांव और सोनीपत में ऐसा किया गया है.
मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा, "जम्मू-कश्मीर में कुल 90 विधानसभा क्षेत्र हैं, जिनमें से 74 सामान्य, एससी-7 और एसटी-9 हैं. जम्मू-कश्मीर में कुल 87.09 लाख मतदाता होंगे, जिनमें से 44.46 लाख पुरुष, 42.62 लाख महिलाएं, 3.71 लाख पहली बार मतदाता और 20.7 लाख युवा मतदाता हैं. अमरनाथ यात्रा 19 अगस्त को समाप्त होगी और 20 अगस्त को अंतिम मतदाता सूची भी प्रकाशित की जाएगी."
मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा, "हमने हाल ही में जम्मू-कश्मीर और हरियाणा का दौरा किया और इन जगहों पर चुनाव की तैयारियों का जायजा लिया. लोगों में जबरदस्त उत्साह देखा गया. वे चुनाव प्रक्रिया में हिस्सा लेना चाहते थे. लोग चाहते हैं कि जल्द से जल्द चुनाव कराए जाएं...लोकसभा चुनाव के दौरान जम्मू-कश्मीर में मतदान केंद्रों पर लगी लंबी कतारें इस बात का सबूत हैं कि लोग न केवल बदलाव चाहते हैं बल्कि उस बदलाव का हिस्सा बनकर अपनी आवाज भी बुलंद करना चाहते हैं. उम्मीद और लोकतंत्र की यह झलक दिखाती है कि लोग तस्वीर बदलना चाहते हैं. वे अपनी किस्मत खुद लिखना चाहते हैं. जम्मू-कश्मीर के लोगों ने लोकसभा चुनाव में बुलेट के बजाय बैलेट को चुना..."
मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने जम्मू कश्मीर में संसदीय चुनाव की तारीफ की और कहा कि वहां के लोगों ने बुलेट और बॉयकॉट के बदले बैलेट को चुना. उन्होंने कहा कि जम्मू कश्मीर के लोगों ने मतदान में बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया. उन्होंने कहा, "...2024 के लोकसभा चुनाव विश्व स्तर पर सबसे बड़ी चुनाव प्रक्रिया थी. यह सफलतापूर्वक और शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुई. इसने पूरे लोकतांत्रिक विश्व के लिए एक बहुत मजबूत लोकतांत्रिक धरातल तैयार किया, यह बिना किसी हिंसा के शांतिपूर्ण रहा और पूरे देश ने चुनाव का उत्सव मनाया. हमने कई रिकॉर्ड भी बनाए. पहली बार दुनिया में सबसे ज्यादा मतदान हुआ..." जम्मू-कश्मीर में 90 विधानसभा सीटें हैं. लगभग 87 लाख वोटर हैं. कुल 20 लाख से अधिक युवा वोटर हैं.
असम के मुख्यमंत्री और झारखंड के बीजेपी प्रभारी हिमंता बिस्वा सरमा ने कहा कि चुनाव आयोग की आज की प्रेस कॉन्फ्रेंस में झारखंड भी है. पर मुझे लगता है कि झारखंड का चुनाव दिसंबर में ही होगा.
जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने चुनाव की तारीखों के ऐलान के बारे में कहा, यह अटकलें हैं. निश्चित नहीं. देखते हैं कि वे चुनाव की तारीखों की घोषणा करेंगे या नहीं. 2018 से जम्मू-कश्मीर में कोई निर्वाचित सरकार नहीं है. हमें उम्मीद है कि आज चुनाव की घोषणा हो जाएगी.
हरियाणा में मौजूदा सरकार का कार्यकाल 3 नवंबर 2024 को खत्म होगा और राज्य में 90 विधानसभा सीटों पर चुनाव होने हैं. 2019 के चुनावों के बाद 90 सदस्यीय विधानसभा में 40 सीटों वाली बीजेपी ने जेजेपी के साथ गठबंधन सरकार बनाई थी. जेजेपी ने 10 सीटें जीती थीं जबकि कांग्रेस ने 31 सीटें जीती थीं. इस साल की शुरुआत में बीजेपी-जेजेपी गठबंधन टूट गया था. 2024 में हरियाणा में बीजेपी, कांग्रेस, जेजेपी और आप के बीच चतुष्कोणीय मुकाबला होने की संभावना है. चुनाव आयोग 288 सदस्यीय महाराष्ट्र विधानसभा के लिए विधानसभा चुनावों के कार्यक्रम की घोषणा बाद में कर सकता है.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today