महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी (BJP) की ओर से 146 उम्मीदवारों की सूची जारी की गई है. पार्टी के बाहर से आए कई उम्मीदवारों को मौका दिया गया है, जिससे कुछ नेताओं में नाराजगी और बगावत की स्थिति पैदा हो गई है. हालांकि बीजेपी के 16 नेताओं ने शिवसेना और एनसीपी का दामन थाम कर टिकट हासिल करने में सफलता पा ली है. ये दोनों पार्टियां महायुति का हिस्सा हैं जिसे शिंदे शिवसेना और अजित पवार एनसीपी के नाम से जानते हैं.
बीजेपी के 12 नेता एकनाथ शिंदे की शिवसेना से चुनाव लड़ेंगे, जबकि 4 नेताओं को अजित पवार की पार्टी एनसीपी ने नामांकन दिया है. जिन सीटों पर किसी उम्मीदवार के जीतने की प्रबल संभावना है और वह सीट शिंदे या अजित पवार के गुट को चली गई है. वहां ये उम्मीदवार नामांकन दाखिल करने से ठीक पहले शिव सेना या एनसीपी में शामिल हो गए हैं, ताकि उनकी उम्मीदवारी पक्की हो सके.
बीजेपी नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री नारायण राणे के बेटे नीलेश राणे को शिवसेना ने कुडल-मालवण से चुनाव लड़ने के लिए टिकट दिया है. बीजेपी नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री रावसाहेब दानवे की बेटी संजना जाधव भी शिवसेना के टिकट पर कन्नड़ विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ेंगी. पूर्व बीजेपी नेता राजेंद्र गावित शिवसेना की ओर से पालघर विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे हैं.
ये भी पढ़ें: राजस्थान की रामगढ़ सीट जहां जीत का फॉर्मूला होता है अलग, जातीय गणित से जीता जाता है चुनाव
विलास तारे ने बोईसर से चुनाव लड़ने का फैसला किया है और भिवंडी ईस्ट से बीजेपी नेता संतोष शेट्टी ने शिवसेना में शामिल होकर टिकट ले लिया है. अंधेरी से बीजेपी के वरिष्ठ नेता मुरजी पटेल भी चुनाव से ठीक पहले एकनाथ शिंदे की शिवसेना में शामिल हो गए और अंधेरी ईस्ट विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ेंगे. बीजेपी के अजीत पिंगले को भी शिवसेना ने धाराशिव निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ने के लिए नामांकन दिया है.
पूर्व सांसद सुजय विखे पाटिल संगमनेर निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ना चाहते थे, लेकिन चूंकि वह सीट शिवसेना के खाते में चली गई, इसलिए बीजेपी के अमोल खटल को शिवसेना का टिकट मिला. शाइना एनसी, जिन्हें वर्ली से बीजेपी उम्मीदवार बनाया जाना था और जो कई साल से पार्टी की सेवा कर रही हैं, को शिवसेना ने मुंबादेवी निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ने के लिए नॉमिनेट किया है.
ये भी पढ़ें: Maharashtra Polls: वंशवाद से कोई दल अछूता नहीं, सभी पार्टियों ने रिश्तेदारों को बांटे टिकट
छह महीने पहले बीजेपी में शामिल हुए दिग्विजय बागल ने महायुति गठबंधन के भीतर करमाला सीट शिवसेना को दिए जाने के बाद वहां से अपना नाम पक्का कर लिया. नेवासा से विट्ठल लांघे और बालापुर से बलिराम शिरसागर, जो दोनों पूर्व बीजेपी सदस्य हैं, को भी शिवसेना से नामांकन मिला है. इसके अलावा, पूर्व मंत्री राजकुमार बडोले, पूर्व सांसद प्रताप पाटिल चिखलिकर, पूर्व सांसद संजयकाका पाटिल और बीजेपी से अजित पवार के गुट में शामिल हुए निशिकांत पाटिल को एनसीपी ने टिकट दिया है.(ऋत्विक भालेकर की रिपोर्ट)
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today